Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं. शुष्क हवाएं खासकर बालों के लिए नुकसानदायक साबित होती हैं. जानिए, इस मौसम में कैसे करें बालों की देखरेख :

हेयर औयलिंग करें

सर्दियों के मौसम की वजह से सिर की त्वचा रूखी हो जाती है और खुजली की समस्या होने लगती है. इस के साथ ही बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी खड़ी हो जाती हैं. सेहतमंद और मजबूत बालों के लिए बालों में तेल लगाना सब से जरूरी है. यह आप के स्कैल्प और बालों को नमी देता है, स्कैल्प पर रक्तसंचार को बेहतर बनाता है और डैंड्रफ हटाता है. आप टीट्री औयल, आंवला, भृंगराज और राइस ब्रान जैसे नैचुरल औयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

तेल को हलका गुनगुना कर लें.उंगलियों से धीरेधीरे स्कैल्प की मालिश करें. रातभर छोड़ दें और सुबह माइल्ड शैंपू से धो लें. हफ्ते में 2 बार तेल मालिश करने से बालों का रूखापन खत्म होता है और बाल मजबूत, मुलायम और शाइनी बनते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...