C. A. Bhavani Devi: (स्पोर्ट्स अचीवर अवार्ड)- चडालवाड़ा आनंदा भवानी देवी, जिन्हें हम भवानी देवी के नाम से जानते हैं, चैन्नई की रहने वाली भारत की सब से सफल सेबर फेंसर हैं. 27 अगस्त, 1993 को जन्मी भवानी आज भारतीय फेंसिंग की एक ऐसी पहचान बन चुकी हैं, जिन्होंने इस खेल को देश में एक नई जगह दिलाई है. वे 12 बार की नैशनल चैंपियन हैं और 2023 एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में ब्रौंज मैडल जीत कर पहली भारतीय बनीं, जिन्होंने इस टूरनामैंट में पदक जीता, साथ ही वे टोक्यो 2020 ओलिंपिक्स में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली फेंसर भी हैं.
भवानी की फेंसिंग की शुरुआत स्कूल के दिनों में हुई. दरअसल, जब स्कूल में बाकी खेलों के लिए सीटें भर गईं तब उन्होंने मजबूरी में फेंसिंग चुन ली लेकिन यही मजबूरी धीरेधीरे उन का जनून बन गई. शुरुआती दिनों में सुविधाएं कम थीं, कोच और ट्रेनिंग के औप्शन भी बहुत सीमित थे, लेकिन उन की मां और परिवार ने हर कदम पर उन का साथ दिया. भवानी ने भारत के साथसाथ विदेशों में भी ट्रेनिंग ली और पढ़ाई के साथसाथ अपने खेल को भी बराबर बैलेंस किया. उन्होंने बीए और एमबीए करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया.
बड़ी उपलब्धियां
भवानी के कैरियर में कई बड़ी उपलब्धियां शामिल हैं. वे कौमनवैल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में डबल गोल्ड मैडलिस्ट रह चुकी हैं और कई अंतर्राष्ट्रीय टूरनामैंट्स जैसे टूर्नोई सैटेलाइट इवेंट्स और एशियन चैंपियनशिप में भी मैडल जीत चुकी हैं. लेकिन 2023 का ब्रौंज मैडल उन के कैरियर की सब से ऐतिहासिक उपलब्धियों में से एक है क्योंकि यह भारत का इस प्रतियोगिता में पहला पदक था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
