Shrenu Parikh: वडोदरा की एक साधारण फैमिली से आने वाली श्रेनु पारिख को बचपन से ही स्टेज पर परफौर्म करना, डांस और आर्ट में डूब जाना पसंद था. मगर एक पारंपरिक गुजराती परिवार में मौडलिंग और ऐक्टिंग के सपनों को ज्यादा प्रोत्साहन नहीं मिलता था. उन के पिता इंजीनियर और मां बैंकर हैं.
श्रेनु की जर्नी किसी प्लान के साथ शुरू नहीं हुई थी. बचपन में कभी उन्होंने ऐश्वर्या जैसा बनने का सपना देखा था. वे आर्टिस्ट बनना चाहती थीं. यह सपना धीरेधीरे, एकएक कदम कर के बना. श्रेनु ने अपने सपनों को कालेज तक छिपा कर रखा था. फिर उन्होंने अपना पहला ब्यूटी पेजेंट जीता और वहीं से सबकुछ बदल गया. कालेज में थिएटर और परफौर्मैंस ने उन्हें ऐक्टिंग की ओर खींचा. मुंबई आ कर जैसेतैसे औडिशन देने शुरू किए. स्ट्रगल, रिजैक्शन और सीख इन सब ने उन्हें मजबूत बनाया. उन का मानना है कि आज वे जो भी हैं उन्हीं अनुभवों का नतीजा है.
2010 में श्रेनु ने टीवी सीरियल ‘गुलाल’ से ऐंटरटेनमैंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस के बाद पहला लीड रोल टीवी सीरियल ‘हवन’ में मिला. श्रेनु को 2013 में टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं 2’ से पहचान मिली. उन्होंने 3 फिल्मों में भी काम किया. फिल्म ‘थोड़ीथोड़ी मनमानियां’ से बड़े परदे पर डेब्यू किया था. फिल्म ‘फैमिली पौलिटिक्स औफ ब्लड’ में भी काम किया. वे 2 वैब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. टीवी रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ की कंटैस्टैंट भी रह चुकी थीं. दिसंबर, 2023 में उन्होंने अपने को स्टार अक्षय म्हात्रे से शादी की. उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट्स जीते हैं जैसेकि ‘मिस यूनिवर्सिटी,’ ‘फेस औफ द ईयर,’ ‘मिस वडोदरा’ आदि.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
