सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली रिंकू राजगुरु रातों-रात एक आम लड़की से लोकप्रिय अदाकारा बन चुकी हैं. 14 साल की रिंकू को उनकी इस फिल्म के कारण राष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल हो चुकी है.

अपनी फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रही रिंकू के बार में हाल ही में खबर आई है कि अब वह अपने स्कूल वापस जा चुकी हैं. रिंकू राजगुरु ने सोलापुर जिले के अकलुज स्कूल में अपनी 10वीं कक्षा के मित्रों के साथ विद्यालय में वापसी की.

रिंकू, अकलुज से दूर स्वागत, प्रचार एवं उत्सवों में भाग लेने के बाद लोकप्रिय टीवी शो और फिल्म में काम करके लौटी है. यहां उसका गर्मजोशी से स्वागत हुआ ‘सैराट’ मराठी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और 100 करोड़ रूपए के मील के पत्थर के करीब है.

जब वह एक सम्मान समारोह के आयोजन में अकलुज आई, तो हजारों की संख्या में प्रशसंक एकत्रित हो गए. फिल्म की सफलता के बाद अब महाराष्ट्र में रिंकू घरेलू नाम बन गई हैं.

नए शैक्षणिक वर्ष के पहले दिन वह नहीं आ पाईं. रिंकू ने कक्षा-9वीं में 81 फीसदी अंक अर्जित किए थे. उसका अगला दिन और उल्लेखनीय साबित हुआ, जब राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हुई.

उसके सहपाठियों का भी कहना है कि अपनी फिल्म की सफलता के बाद वह पहुंच से बाहर हो गई है. स्कूल की प्रधानाचार्य मंजुश्री जैन ने बताया कि, “हम रिंकू के पहले दिन ही आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वह पहले दिन उपस्थिति होने में असफल रहीं.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...