खुद को संन्यासी कहने वाले स्वामी ओमजी महाराज इन दिनों ‘बिग बॉस 10’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस बाबा को बिग बॉस के घर में आराम करने देने के मूड में नहीं है.

दरअसल, सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस ओमजी महराज पर पहले से चल रहे चोरी और आर्म्स एक्ट के केस में उन्हें गिरफ्तार करने बिग बॉस के घर पहुंची. हालांकि ओम स्वामी ने घर से बाहर निकलने से इनकार किर दिया. इस पर पुलिस ने कुछ डॉक्युमेंट्स पर उनके साइन (दस्तखत) ले लिए हैं.

बेहद कम ही लोग जानते होंगे कि बाबा पर अपने ही भाई की दुकान से चोरी का आरोप है. उनके पास से महिलाओं के अश्लील फोटोज बरामद की जा चुकी हैं, जिनसे वह उन्हें ब्लैकमेल किया करता थे.

बाबा की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ

बिग बॉस के घर में जाने से ठीक दो दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट में पेश न होने की वजह से ओमजी के खिलाफ गैर जमानती वारंट इश्यू हुआ था. लेकिन जब बाबा की तरफ से कोई भी पेश नहीं हुआ तो उनके खिलाफ फिर से यही वारंट जारी किया गया.

बाबा के खिलाफ यह चौथा गैर जमानती वारंट है, जो 2008 में चोरी के एक मामले में जारी किया है. 14 अक्टूबर की सुनवाई से पहले ओमजी ने कोर्ट से वकील की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं हैं, इसलिए वह वकील नहीं रख सकते.

यह है चोरी का पूरा मामला

ओमजी के छोटे भाई प्रमोद झा ने 2008 में उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि बाबा ने दिल्ली की लोधी कॉलोनी स्थित प्रमोद की दुकान का ताला तोड़कर 11 साइकिलों समेत कई महंगे स्पेयर पार्ट्स और कागजात चुराए हैं. प्रमोद के मुताबिक, उनके बेटे ने ओमजी को दुकान का ताला तोड़ते और चोरी करते देखा था. पुलिस ने ओमजी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी.

अश्लील फोटोज से करते थें महिलाओं को ब्लैकमेल

बाबा के नाम कॉन्ट्रोवर्सीज का पूरा पिटारा है. दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट के मुताबिक, डकैती और चोरी के अलावा, बाबा पर आर्म्स एक्ट और टाडा के तहत 7 मामले दर्ज हैं. डिफेंस कॉलोनी के पुलिस ऑफिसर्स ने ओमजी के पास से कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे. उनके पास से महिलाओं की कुछ अश्लील फोटोज भी मिली थीं. बताया जाता है कि इन फोटोज से वे उन महिलाओं को ब्लैकमेल किया करते थें.

दिल्ली के सीएम को गोली मारने की दी थी धमकी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान स्वामी ओमजी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उन्होंने यू-ट्यूब पर जारी एक इंटरव्यू कहा था कि अगर केजरीवाल नहीं समझे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि ‘मैं परशुराम का वंशज हूं. कोई घंटी बजाने वाला साधू नहीं हूं. देशद्रोहियों को मैं गोली मारता हूं. आने वाले समय में जो भी देश के खिलाफ काम करेगा, उसको पहले प्यार से समझाएंगे जैसे केजरीवाल को समझा रहे हैं, नहीं समझेंगे तो उसको गोली मार देंगे.’

साध्वी के साथ लाइव शो में की थी मारपीट

‘बिग बॉस’ के पहले कंटेस्टेंट के रूप में स्वामी ओमजी महाराज ने एंट्री ली. ओमजी स्वघोषित संन्यासी है और उन्होंने खुलासा किया कि वह देश में रामराज्य लाना चाहते हैं. उनके मुताबिक, वह 24 में से 22 घंटे लोगों की सेवा में लगाते हैं . बता दें कि ओमजी महाराज सितंबर 2015 में तब खूब विवादों में रहे थें, जब उन्होंने एक न्यूज चैनल की लाइव डिबेट के दौरान एक साध्वी के साथ हाथापाई की थी.

सलमान के खिलाफ आंदोलन चलाने की दी थी धमकी

सलमान खान को जब कोर्ट ने हिट और रन केस में बरी कर दिया था, तो ओमजी महाराज ने खासी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए सलमान के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि कोर्ट ने गलत फैसला सुनाया है, लेकिन वह लोगों को न्याय दिलाएगें.

नारायण साईं की ओजस्वी पार्टी संभाल रहे हैं महाराज

विवादित संत आसाराम के बेटे नारायण साईं ने ओजस्वी पार्टी नामक दल बनाया था. वे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में चुनाव लड़ने की सोच रहे थें, लेकिन यौन उत्पीड़न के आरोप लगने बाद चुनाव लड़ना संभव नहीं हुआ. इसके बाद स्वामी ओमजी महाराज को ओजस्वी पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था.

एंट्री के साथ ही कुबूली थी एक लड़की को लात मारने की बात

ओमजी महाराज ने ‘बिग बॉस 10’ में एंट्री लेते ही क़ुबूल किया था कि वे एक लड़की को लात मार चुके हैं. हालांकि, होस्ट सलमान भी उनके इस बयान को अनसुना कर गए.

भोपाल में भी दी थी हिंसक आंदोलन की धमकी

एक इंटरव्यू में ओमजी महाराज ने कबीरपंथी बाबा रामपाल और आसाराम बाबू के पक्ष में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हमारे अनुयायी भोपाल में आंदोलन कर सकते हैं. यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन ओजस्वी पार्टी के बैनर तले होगा. इस राजनीतिक पार्टी का गठन जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण साई ने किया था.

रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज करा चुके हैं झूठा केस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमजी महाराज पर यह आरोप भी है कि वे अपने भाई-बहन, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा चुके हैं. बता दें कि बाबा का पूरा नाम विवेकानंद झा है. वे खुद को स्वामी सदाचारी साई बाबा ओमजी कहलवाना पसंद करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...