अगर आप को पार्टी में अलग व खास दिखना है तो कुछ नया ट्राई करना ही होगा. लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट करना पसंद नहीं करतीं. उन्हें लगता है कि पता नहीं कैसा लगेगा, उन पर सूट करेगा भी या नहीं. यही वजह है कि वे हर अवसर पर एक ही तरह का मेकअप करती हैं.

अगर आप चाहती हैं कि सब की निगाहें आप पर टिकें तो कुछ अलग ट्राई करना सीखें. आरती मेकओवर की मेकअप आर्टिस्ट रीतू अरोड़ा बता रही हैं मेकअप के कुछ खास तरीके. आप भी इन से अपने लुक में बदलाव ला सकती हैं:

आई मेकअप

मेकअप की शुरुआत हम फेस से करते हैं, लेकिन शुरुआत हमेशा आई मेकअप से करनी चाहिए ताकि अगर ऐक्स्ट्रा प्रोडक्ट गिर भी जाए तो बेस खराब न हो. आई मेकअप के लिए सब से पहले आंखों पर आई प्राइमर लगाएं. इस के बाद आईब्रोज के ऊपर और नीचे के हिस्से पर आई बेस लगाएं. इस से आईब्रोज शार्प नजर आती हैं. अगर आप के पास आई बेस नहीं है, तो आप आईब्रोज डिफाइन करने के लिए व्हाइट पैंसिल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आईब्रोज डिफाइन करने के बाद आप क्रीम बेस्ड रैड आईशैडो लगाएं. मेकअप में कोई भी प्रोडक्ट अप्लाई करने से पहले अच्छी तरह मिक्स जरूर कर लें. अकसर महिलाएं यह मिस्टेक करती हैं कि प्रोडक्ट लगाने के बाद मिक्सिंग नहीं करतीं, जिस की वजह से मेकअप में फिनिशिंग नहीं आती. इसलिए मिक्सिंग जरूर करें. आईशैडो लगाने के तुरंत बाद ग्लिटर लगाएं ताकि क्रीम बेस्ड आईशैडो पर ग्लिटर सही से डिपौजिट हो जाए.

इस के बाद व्हाइट व पर्ल हाईलाइटर मिक्स कर के आईब्रोज के नीचे लगाएं. मेकअप में डैप्थ दिखाने के लिए आंखों पर फिर से ब्लैक शैडो लगा कर अच्छी तरह मिक्स करें. देखने पर ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप ने मेकअप किया नहीं वरन थोप रखा है. अब आंखों पर लाइनर लगाएं. लाइनर हमेशा जैल लें. लाइनर के बाद काजल व मसकारा लगाएं.

फेस मेकअप

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे की क्लीनिंग करें. क्लीनिंग के बाद बारी आती है टोनिंग और मौइश्चराइजेशन की. लेकिन आजकल प्राइमर में ही मौइश्चराइजर मिला रहता है, इसलिए मौइश्चराइजेशन स्टैप को छोड़ सकती हैं और टोनिंग के बाद सीधे फेस पर प्राइमर अप्लाई कर सकती हैं. प्राइमर लगाने के बाद अच्छी तरह मिक्स करें, फिर कंसीलर लगाएं. अब कंसीलर को कवर करने के लिए डर्मा बेस लगा कर अच्छी तरह मिक्स करें. अंत में बेस को ट्रांसलूशन पाउडर से लौक करें.

हेयरस्टाइल फौर डिफरैंट लुक

सब से पहले इयर टू इयर पार्टिशन करें. अब फ्रंट के बालों को अलग करें. फिर क्राउन एरिया से बाल ले कर बैककौंबिंग करें. बैककौंबिंग के बाद हेयर स्प्रे करें. हेयर स्प्रे जितना दूर से करेंगी हेयरस्टाइल उतना ही अच्छा बनेगा. पीछे के आधे हिस्से में भी ऐसा ही करें. पूरा होने के बाद ऊपर से नीटनैस के लिए हेयर स्प्रे जरूर करें. अब हाफ एरिया पर पिन लगाएं. इस के बाद पिन के नीचे के बालों की हलके हाथों से बैककौंबिंग करें. फिर छोटेछोटे सैक्शन ले कर ऊपर से स्मूद कर के हेयर स्प्रे करें और रोल कर के बौब पिन लगा लें. अब आगे के बालों को साइड पार्टिशन कर के बैककौंबिंग करें. बैककौंबिंग के बाद हेयर स्प्रे जरूर करें और ऊपर से हलका सा स्मूद कर के फोल्ड करें. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज लगाना न भूलें.

लिप मेकअप

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से लिप लाइनिंग बहुत जरूरी है खासकर उन महिलाओं के लिए जिन का अपर लिप पतला और नीचे का बहुत मोटा होता है. इसलिए पहले लिपलाइनर से लाइनिंग करें, उस के बाद लिपस्टिक लगाएं. अंत में हाई पिगमैंट ग्लिटर लगाना न भूलें.

मेकअप करते समय सारा ध्यान चेहरे पर ही होता है ताकि मेकअप परफैक्ट हो और खूबसूरत लगे. लेकिन क्या आप जानती हैं कि हेयरस्टाइल से भी चेहरे को परफैक्ट शेप दी जा सकती है? अब मेकअप के साथसाथ हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दें ताकि देखने वाला आप को देखता ही रह जाए.

फेस कंटूरिंग

कंटूरिंग से फीचर्स को उभारा जाता है. ओवल शेप के अनुसार चेहरे की कंटूरिंग करें. इस के लिए इयर टौप टू फेस हौलो लाइन तक कंटूरिंग करें. जब कंटूरिंग करें तो ब्लैंड करना न भूलें ताकि चेहरा नैचुरल दिखे.

ब्लशर

ब्लशर में महिलाएं अकसर यह मिस्टेक करती हैं कि वे हमेशा पिंक ब्लशर लगाना पसंद करती हैं, जबकि पिंक के बजाय औरेंज व पीच ब्लशर को मिक्स कर के लगाना चाहिए. सब से अच्छा तरीका है कि आप अपनी स्किनटोन के अनुसार ब्लशर का चुनाव करें. डार्क स्किन है, तो लाइट कलर के ब्लशर का चुनाव करें, जबकि फेयर स्किन पर नैचुरल कलर अच्छे लगते हैं.

इंडोवैस्टर्न मेकअप

फेस मेकअप

फेस क्लीनिंग व टोनिंग के बाद चेहरे पर मेकअप फौरऐवर का प्राइमर लगाएं. एअरब्रश मेकअप में कई महिलाएं कंसीलिंग नहीं करतीं. यह गलत है. एअरब्रश मेकअप में भी कंसीलिंग जरूरी है. कंसीलर चेहरे के दागधब्बों को छिपाने में मदद करता है. एअरब्रश मशीन में कंसीलर डाल कर धीरेधीरे राउंड मूव कर के स्प्रे करें.

आई मेकअप

आंखों पर सब से पहले आई बेस लगाएं, फिर सैंटर पार्ट में पीकौक कलर का आईशैडो अप्लाई करें. आईशैडो लगाने के तुरंत बाद ही हाईलाइटर लगाएं. इस के बाद लाइनर लगाएं. लाइनर लगाते समय ध्यान रखें कि वैस्टर्न मेकअप में लाइनर बहुत ज्यादा डिफाइन न करें. लाइनर लगाने के बाद इनर कौर्नर्स पर यलो शैडो लगा कर मर्ज करें. इस के बाद ग्रीन और ब्लैक शैडो से आंखों की गहराई को उभारें. फिर हाईलाइटर लगाएं, इस के बाद ग्रीन मैटेलिक आईलाइनर से फिनिश टच जरूर दें.

ब्लशर

ब्लशर लगाने का सब से आसान तरीका है कि अपने गालों को पाउट बना कर लगाएं, ब्लशर में पिंक, औरेंज व पीच कलर का चुनाव करें.

लिप मेकअप

पहले लिप पैंसिल से लिप की आउटलाइनिंग करें, फिर उसी से लिपस्टिक लगाएं.

हेयरस्टाइल

सब से पहले इयर टू इयर पार्टिशन करें. इस के बाद पीछे के बालों को ले कर पोनी बना लें. फिर क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगा कर पिन से सैट करें. अब सैंटर एरिया से सैक्शन ले कर बैककौंबिंग करें और स्टफिंग से कवर करें. इस के बाद दोनों साइड से सैक्सन ले कर स्टफिंग को कवर करें. अब आईब्रोज को गाइड लाइन मान कर सैंटर भाग को अलग कर लें. फिर साइड के बालों में बैककौंबिंग कर के हेयर स्प्रे करें और हलके हाथों से ऊपरी हिस्से को नीट लुक दें.

दूसरी साइड के बालों में भी ऐसा ही करें. फिर सैंटर के बालों के छोेटेछोटे सैक्सन ले कर बैककौंबिंग करें और साइड में ला कर बौब पिन लगाएं. अब चोटी में स्टफिंग लगा कर पिन से सैट करें. फिर ऊपर से जूड़ा नैट लगाएं. ध्यान रहे जूड़ा नैट को भी पिन से सैट करें ताकि हिले नहीं. इस के बाद 2 आर्टिफिशियल चोटियां लें. उन पर भी हेयर स्प्रे करें. फिर जूड़े के ऊपर लगा कर पिन से सैट करें. अब एक सैक्शन ले कर नौट बनाएं और जूड़े के ऊपर फिक्स करें. एक सैक्शन छोड़ कर बाकी सारे सैक्शन से इसी तरह नौट बना कर जूड़े पर लगाएं.

अंत में आखिरी सैक्शन को 2 भागों में बांटें और ट्विस्ट कर के हेयर स्प्रे करें. फिर फैंटसी कौंब में 1-1 सैक्शन डाल कर बन के अंदर से निकालें.

-मेकअप आर्टिस्ट रीतू अरोड़ा से एनी अंकिता द्वारा की गई बातचीत पर आधारित

फेब के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए

रजिस्टर कराएं: 9650966493

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...