सुन्दर नाखून हर लड़की की चाह होती है. अच्छे नाखून से ना केवल उनकी पर्सनैलिटी पर फर्क पड़ता है बल्कि सुन्दर नाखून हमारे व्यक्तित्व के साथ साथ हमारे हाथ और पैरो की शोभा भी बढ़ाते हैं. वहीं दूसरी ओर गंदे और खराब नेल्स आपकी पर्सनैलिटी को धूमिल कर सकते हैं. जब बात नाखूनों की सुंदरता की हो रही है तो सबसे पहला नाम नेल आर्ट का आता है. आज कल नेल आर्ट करना बहुत आसान हो गया है. आप इन्हें खुद घर पर भी कर सकती हैं. नेल आर्ट के जरिए आप अपने नाखूनों को रंग, थीम, मौसम या मूड किसी भी प्रकार के दृश्यों से सजा सकती हैं. आप चाहे तो नाखूनों पर डार्क या हलके रंगों का भी प्रयोग कर सकती हैं.
आज हम आपको नेल आर्ट से जुडी कुछ टिप्स और नेल आर्ट करने के तरीकों और उसके डिजाइन्स के बारे में बताने जा रहे है. इस तरह के डिजाइन्स के लिए आपको विशेष सामानों की आवश्यकता होगी जैसे – सेलो टेप, ट्रांसपेरेंट नेल इनेमल और नेल कलर. इनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने नाखूनों को सजा सकती हैं.
घर पर नेल आर्ट कैसे करें
नेल आर्ट से पहले अपने नाखूनों की स्थिति पर ध्यान दें. यदि आपके नाखून टूटे, कुतरे या छोटे है तो उसे सबसे पहले फाइल कर लें. इसके बाद उन पर क्यूटिकल्स साफ्टनर लगाएं और अपने हाथो को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी मे डाल कर रखें. ऐसा करने से आपके नाखून सुन्दर दिखने लगेंगे और आपके नेल्स पर बनी आर्ट अधिक समय तक रहेगी.
इसके बाद नाखूनों पर बेसिक कोट लगाएं. बेसिक कोट नाखूनों को नेल पेंट से होने वाले नुकसान से बचाती है. इससे नाखूनों पर दाग भी नही पड़ते. बेसिक कोट हमेशा अच्छे ब्रांड की लगानी चाहिए, इससे हमारे नाखूनों पर पीलापन नही आता.
इसके बाद अपनी पसंद के रंग को नाखूनों पर सही तरीके से लगाएं. नेल पेंट को हमेशा तरीके से लगाना चाहिए झाड़ू की तरह पोतना नही चाहिए. अब ग्लीटर नेल पेंट लें और इसे अपने नाखूनों पर लगाएं. ये केवल आपके नाखूनों को चमकदार बनाने के लिए लगाई जाती है बहुत अधिक मात्रा में लगाने से अच्छा इंप्रेशन नही पड़ेगा. इसके बाद अपने नाखूनों पर अपनी पसंद के अनुसार हल्की सी आर्ट बनाए. अब इसके सूखने का इंतजार करें.
आर्ट के सूखने के बाद उस पर शाइनर का प्रयोग करें. इसे लगाने के बाद नाखूनों को स्थिर अवस्था मे रखें. ताकि नेल आर्ट खराब न हो. लीजिय सज गये आपके नाखून. आप इसी तरह से अलग अलग नेलपेंट का इस्तेमाल कर अपने नाखूनों को सजा सकती हैं.
VIDEO : रेड वेलवेट नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.