तालों में नैनीताल का कोई सानी नहीं है. झीलों से घिरे इस शहर में हनीमून कपल्स का जमावड़ा देखते ही बनता है. भारत के स्विट्जरलैंड के खिताब से नवाजा गया अल्मोड़ा ताजगी व उन्मुक्तता के एहसास से भर देता है. पहाड़ों में बिछी सीढ़ीदार हरी घास की चादर और घने जंगलों का लुत्फ लेना है तो रानीखेत से बेहतर कोई जगह नहीं है.
नैनीताल
हनीमून मनाने इन दिनों कपल्स अगर सब से ज्यादा कहीं जा रहे हैं तो वह जगह उत्तराखंड में नैनीताल है. देश का इकलौता शहर जो पूरी तरह झीलों से घिरा है. इसे लेक डिस्ट्रिक्ट भी कहा जाता है. उत्तराखंड राज्य का नैनीताल किसी भी पर्यटक की पहली पसंद होता है. 12 महीने सदाबहार मौसम वाले नैनीताल पहुंचना अपेक्षाकृत आसान भी है.
हिमालय की कुमाऊं पहाडि़यों की तलहटी की शीतलता पर्यटकों को तनावमुक्त करती है, तो झीलें और देवदार के घने वृक्ष एहसास कराते हैं कि आप किसी खास जगह पर हैं. यों तो पूरा नैनीताल ही दर्शनीय है लेकिन नाशपती के आकार की नैनी झील देख हर कोई होश खो बैठता है. इस झील के पानी में झांकने पर पहाड़ों का प्रतिबिंब देख लगता है कि पहाड़ पानी में उतर आए हैं.
