फैस्टिव सीजन का समय है. ऐसे में भला कोई महिला संजनेसंवरने से दूर कैसे रह सकती है क्योंकि यही तो वह समय है जब महिलाएं जी भर कर सजतीसंवरती हैं. लेकिन जब बात सजनेसंवरने की आती है तो बहुत सी महिलाओं को समझ में नहीं आता कि ऐसे कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाएं, जिन से कम समय में वे सजसंवर भी जाएं और मेकअप भी ज्यादा समय तक टिका रहे.

यहां ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बता रही हैं मेकअप ऐक्सपर्ट रेनू महेश्वरी:

बीबी क्रीम: यह औल परपज फाउंडेशन है. इसे मैजिक फाउंडेशन भी कहते हैं. चेहरे पर आसानी से लगने वाली यह क्रीम लंबे समय तक टिकी रहती है और बहुत हलकी होने के कारण अच्छा कवरेज देती है जिस से चेहरे की महीन से महीन लाइन भी नहीं दिखती.

पाउडर फाउंडेशन: यह चेहरे की स्किन को फुल कवरेज देने के साथसाथ एकसार सा भी दिखाता है. इस के प्रयोग से स्किन स्मूद दिखाई देती है. इसे लगाना भी बहुत ही आसान है. आप इसे पफ या ब्रश द्वारा आसानी से लगा सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...