90 के दशक में ऐसे कई सिंगर्स रहे हैं, जिन्होंने म्यूजिक वर्ल्ड को नए मुकाम पर पहुंचाया था. पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय, बाबा सहगल, श्वेता शेट्टी, फाल्गुनी पाठक जैसे कई सिंगर्स ने बेहतरीन हिट्स दिए, लेकिन आज वो और उनकी आवाज दोनों ही लाइमलाइट से दूर हैं. लंबे समय से इन स्टार्स का कोई भी सॉन्ग सुनने को नहीं मिला है. चलिए हम आपको बताते हैं, ऐसे कौन-कौन से सिंगर्स हैं, जो बीते समय में काफी हिट रहे पर आज कहीं नजर नहीं आते.

1. अलीशा चिनॉय

अब 52 साल की हो चुकीं पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय द्वारा साल 1995 में गाया गाना ‘मेड इन इंडिया’ बेहद पॉपुलर हुआ था. अलीशा के कई म्यूजिक एल्बम भी आए. उनका साल 2007 में आया ‘शट अप एंड किस मी’ भी खासा पसंद किया गया था. इसके अलावा अलीशा के ‘अलीशा मैडोना’ (1990), ‘आह अलीशा’ (2009) सहित कई एल्बम्स आए.

उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए. जिनमें साल 1987 में आई फिल्म ‘डांस डांस’ का ‘जूबी जूबी’, और ‘करते हैं हम प्यार मिस्टर इंडिया से.’ (फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’, 1987), ‘रात भर जाम से जाम टकराएगा.’ (फिल्म ‘त्रिदेव’, 1989), ‘रुक, रुक रुक अरे बाबा.’ (फिल्म ‘विजयपथ’, 1994), ‘कजरारे कजरारे तेरे.’ (फिल्म ‘बंटी और बबली’, 2005), ‘आज की रात.’ (फिल्म ‘डॉन’, 2006) सहित कई गाने शामिल हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2013 में आई फिल्म ‘कृष-3’ में गाना गाया था. कई हिट्स देने वाली अलीशा आज लाइमलाइट से दूर हैं.

2. फाल्गुनी पाठक

फाल्गुनी पाठक, जो कि अब 53 साल की हो चुकी हैं, उनका साल 1998 में आया सॉन्ग ‘याद पिया की आने लगी’ उस समय का सबसे पॉपुलर गाना था. फाल्गुनी ने कई एल्बम्स भी निकाले. फाल्गुनी के एल्बम ‘मैंने पायल है झनकाई.’ साल 1999, ‘मेरी चुनरियां उड़ उड़ जाए’ साल 2000, काफी फेसम रहे. उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म ‘कोयला’ का ‘बंधन जुदा होते हैं’, ‘याद पिया की’ फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘कहां तेरी बांसुरी’ फिल्म ‘लीला’, जो कि साल 2002 में आई थी, सहित कई अन्य फिल्मों में भी गाने गाए हैं. लेकिन लंबे अरसे से उनका कोई गाना सुनने को नहीं मिला है. हालांकि, नवरात्रों में वे स्टेज शोज किया करती हैं.

3. रागेश्वरी

साल 2006 के बाद रागेश्वरी का कोई एल्बम सॉन्ग नहीं आया है. उन्होंने अपने करियर में कई गाने गाए हैं. उनके द्वारा निकाले गए एल्बम्स में साल 1997 का ‘दुनिया’, ‘प्यार का रंग’, साल 1998, ‘सच का साथ’, 1998, ‘सागारी गायन’ साल 2006 सहित अन्य कई एल्बम शामिल हैं.

हम आपको बता देना चाहते हैं कि रागेश्वरी ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म, ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, 2002 में ‘तुम जियो हजारों साल’, ‘दिल कितना नादान है’, 1997, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, फिल्म ‘जिद’ और साल 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ में भी काम किया है.

4. बाबा सहगल

बीते संमय के सुपरहिट गाने ‘आजा मेरा गाड़ी में बैठ.’ को सहगल ने ही गाया है. उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम भी निकाले. उन्होंने ‘दिलरुबा’ (1991), ‘ठंडा ठंडा पानी’ (1992), ‘मैं भी मैडोना’ (1993), ‘बाबा बचाओ ना’ (1993), ‘धक धक दिल इन कलकत्ता’ (1997), ‘बाबा की गड्डी’ (2009) सहित कई एल्बम निकाले. उन्होंने ‘दम दम मस्त कलंदर’ (फिल्म हम है बेमिसाल, 1994) गाना भी गाया. 1998 में उन्होंने फिल्म ‘मिस 420’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. वे 2009 में आई फिल्म ‘माय फ्रेंड गणेशा-3’ में भी नजर आए. इसके बाद न तो उनका कोई गाना आया और न ही वे किसी फिल्म में नजर आए.

5. श्वेता शेट्टी

बहुत मशहूर गायक रहीं, साल 1998 में श्वेता शेट्टी का गाना ‘दीवाने दीवाने तो दीवाने हैं’ बेहद पॉपुलर हुआ था. उन्होंने ‘जॉनी जोकर’, ‘द न्यू एल्बम’ सहित कई एल्बम निकाले हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी गाने गाए हैं, जिनमें साल 1997 में आई फिल्म ‘जिद्दी’ का ‘काले काले बाल’, ‘पोस्टर लगवा दो बाजार में’, ‘दिल टोटे टोटे हो गया’, ‘मांगता है क्या’ सहित कई फिल्मों में गाने गाए हैं.

साल 2003 में आई फिल्म ‘जमीन’ में उन्होंने ‘दिल्ली की सर्दी.’ गाना गाया था, इसके बाद से उनका कोई गाना सुनने को नहीं मिला है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...