Accident: सरकार अपने लंबेचौड़े ऐक्सप्रैस वे की खुदबखुद तारीफ करती रहती है और हर अखबार में बारबार 4 लेन, 6 लेन, 8 लेन के हाईवे के उद्घाटनों के फोटो छपते रहते हैं पर ये ऐक्सप्रैस वे जानलेवा भी बनते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भगवानों की नगरी की भगवानों द्वारा दी गई सेफ्टी के बावजूद मथुरा, वृंदावन के पास यमुना ऐक्सप्रैस वे पर दिसंबर के मध्य में कुहरे के कारण 2 गाडि़यों में टक्कर हो गई.
इन कारों के ड्राइवर बीच सड़क में कारें खड़ी कर के उतर कर बहस करने लगे तो पीछे से एकएक कर के कई गाडि़यों ने तेज रफ्तार में इन खड़ी कारों में टक्कर मार दी. इन में बसें और ट्रक भी शामिल थे. कम से कम 13 व्हीकल इस हादसे के शिकार हुए. 13 मरे, 100 घायल हुए. कुहरा तो था ही उस से ज्यादा बेवकूफी रही कि पहली 2 कारों के मालिकों ने सुबह 4 बजे सड़क पर बहस करनी शुरू की कि गलती किस की थी. जब दिखना कम हो, बंद गाडि़यों की लाइटें भी बंद हों या टूट चुकी हों तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार की गाडि़यों का पाइल अप होना कोई इंपौसिबल बात नहीं है.
ऐक्सप्रैस वे पर चलने का डिसिप्लिन कुछ और होता है पर यहां के लोगों ने तेज रफ्तार वाली गाडि़यां तो खरीद लीं पर यूरोप, चीन, जापान, अमेरिका जहां इन कारों और बसों को डिजाइन किया गया है, वहां का डिसिप्लिन नहीं सीखा. डिजाइनर यह तो सोच कर चलते हैं कि कार, बस ड्राइवर कुछ समझदारी से काम लेंगे पर यहां हर तरह की सेफ्टी को छोड़ कर एक लाल रंग का कपड़ा बांध लेना या किसी देवीदेवता की मूर्ति को डैशबोर्ड पर चिपका लेना ही काफी समझ जाता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
