फेमस एक्ट्रेस हिना खान टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में ‘कोमोलिका’ के रोल में फैंस के बीच काफी पौपुलर हुईं थीं, लेकिन अब खबर है कि हिना इस शो से विदा ले चुकी हैं. शो में उनके को-स्टार रहे पार्थ समथान, पूजा बनर्जी और शुभावी चौकसे ने उन्हें शानदार फेयरवल दिया और अब एरिका फर्नांडिस ने भी हिना के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है…

एरिका ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात…

‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल की लीड एक्ट्रैस एरिका फर्नांडिस ने हिना के फेयरवेल के दौरान खींची गई कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मुझे पता है कि मैं हमेशा की तरह लेट हूं, लेकिन मेरे लिए ये फेयरवेल नहीं है. तुम जो भी करो…हम सभी तुम्हें उसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते है. हमारी शुभकामनाएं और सपोर्ट हमेशा तुम्हारे साथ है. साथ ही यह भी लिखा कि, ‘बहुत शर्म की बात है कि आखिरी दिनों में हम क्लोज हुए. एक गाइड के तौर पर मेरा सपोर्ट करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुम जैसे ही लौटकर वापस आओगी… हम फिर से ढेर सारी मस्ती और पागलपन करेंगे. ढेर सारा प्यार.’

यह भी पढ़ें- Trollers पर भड़कीं ईशा गुप्ता, सुनाई खूब खरी खोटी

सीरियल से विदा लेने के बाद पैरिस में छुट्टियां मना रही हैं हिना…

 

View this post on Instagram

 

#JustBe…Restoring my energy.. Before it begins ?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान हाल ही में बौयफ्रेंड रौकी जायसवाल के साथ पेरिस पहुंची थी और वहां से लगातार नई-नई फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं.

कांस फेस्टिवल में भी नजर आएंगी हिना

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना जल्द ही कांस फेस्टिवल में अपनी पहली शौर्ट फिल्म लाइन्स को लौन्च करने वाली है.

यह भी पढ़ें- ‘हेट स्टोरी 2’ गर्ल का बेबी फोटोशूट, फोटोज वायरल…

बता दें , बीते दिनों खबरों थीं की कसौटी के सेट पर हिना और एरिका के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती. खैर हिना और एरिका ने इस खबर पर स्टौप लगाते हुए कहा था कि वह दोनों अच्छे दोस्त नहीं है, क्योंकि बौन्डिंग वक्त के साथ-साथ बढ़ती है. फिलहाल तो जिस तरह से हिना और एरिका में दोस्ती हो चुकी है. उससे साफ है कि आने वाले दिनों में अब इनके बीच की बौन्डिंग बढ़ती ही चली जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...