एक वक्त था जब ‘कपिल शर्मा शो’ हर घर का सबसे चहेता शो हुआ करता था और इसकी टीआरपी तक पहुंच पाना किसी और के लिए इतना आसान न था, लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें जबरदस्त गिरावट नजर आई है. हालांकि, हाल में यह भी सुनने को आया कि इस शो ने फिर से रफ्तार पकड़ी है लेकिन अब खबर आ रही है कि सोनी कपिल शर्मा के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर सकता है.

सुनील ग्रोवर के जाने की वजह से शो की टीआरपी को खासा नुकसान झेलना पड़ा था और यह शो टीआरपी रेटिंग्स में ऑल टाइम लो पर भी चला गया था.

इसके बाद से ही मीडिया रिपोर्ट्स में शो के ऑफएयर होने को लेकर दावा किया जा रहा था. हालांकि, चंदन प्रभाकर की वापसी और भारती सिंह के शो को ज्वाइन करने की वजह से टीआरपी में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. पर अब एक बार फिर कपिल शर्मा का शो टॉप 10 से बाहर हो गया है और यह 14वें पायदान पर पहुंच गया है.

सूत्रों की मानें तो सोनी टेलीविजन कपिल शर्मा के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर सकता है. आपको बता दें कि कपिल शर्मा का सोनी टीवी के साथ कॉन्ट्रेक्ट अप्रैल में ही खत्म हो चुका है और चैनल ने इसे बढ़ाने को लेकर अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया है.

रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि कपिल शर्मा के कॉन्ट्रेक्ट को नहीं बढ़ाने की एक वजह उनकी हेल्थ भी हो सकती है. पिछले कुछ महीनों में कपिल शर्मा कई बार अपने शो के सेट पर ही बीमार हो चुके हैं. हाल ही में फेसबुक लाइव के दौरान कपिल शर्मा ने कहा था कि वह शो को लेकर स्ट्रेस में चल रहे हैं जिसका असर उनकी हेल्थ पर पड़ रहा है.

टीआरपी के अलावा इन दिनों कपिल शर्मा की तबीयत भी खराब चल रही है. गौरतलब है कि हाल ही में ‘मुबारकां’ की पूरी टीम शो के सेट पर से वापस लौट आई, क्योंकि कपिल शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी और बताया गया था कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था. इस टीम में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और आथिया शेट्टी जैसे सितारे मौजूद थे. इससे पहले भी दो बार वह सेट पर बेहोश हो चुके हैं. एक बार ‘गेस्ट इन लंदन’ की टीम को भी उनकी खराब तबीयत की वजह से बिना शूट के ही वहां से वापस लौटना पड़ा था. इतना ही नहीं शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जैसे सुपरस्टार ‘जब हैरी मेट सेजल’ को प्रमोट करने के लिए सेट पर पहुंचे तो उन्हें भी बिना शूट के वापस लौटना पड़ा और उनसे कहा गया कि कपिल की तबीयत की वजह से शूटिंग नहीं हो रही.

हालांकि, इस बीच में खबर यह भी आई कि कपिल अपनी अगली फिल्म ‘फिरंगी’ के शूट में भी व्यस्त चल रहे हैं. अब देखना है कि कपिल के इस शो के साथ सोनी का क्या फैसला आता है!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...