सीरियल क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के आइकौनिक टीवी शो 'कसौटी जिंदगी का' का रीबूट वर्जन यानी 'कसौटी जिंदगी का 2' लोगों के बीच खासा पौपुलर हो रहा है. वहीं शो के 'अनुराग-प्रेरणा' यानी पार्थ समथान और एरिका फर्नौंडिस की जोड़ी भी लोगों के बीच पौपुलर हो गई है. हाल ही में पार्थ और एरिका 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंचे, जिसके बाद पुरानी 'कोमोलिका' यानी उर्वशी ढोलकिया अपने 'कोमोलिका' के कैरेक्टर में अनुराग प्रेरणा को परेशान करती नजर आईं. आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा...
नच बलिए 9 के सेट पर पहुंचे 'अनुराग-प्रेरणा'
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और
