खूबसूरती सिर्फ चेहरे से ही नहीं होती है. अगर चेहरे के साथ साथ हाथ पैर भी खूबसूरत दिखें तभी कोई महिला या युवती खूबसूरत कहलाती है. हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल्स का सही शेप में कटा और साफसुथरा होना बहुत जरूरी है. उस पर अगर खूबसूरत नेल आर्ट की डिजाइन हो तो और भी बेहतर. मगर क्या आप को पता है कि नेल आर्ट में एक से बढ़ कर एक लेटैस्ट ट्रैंड आ गए हैं जो आप के नेल्स को डिफरैंट लुक दे कर अट्रैक्टिव बना सकते हैं? अगर आप अपने लुक के साथ कुछ चेंजओवर करना चाहती हैं तो अपनाएं कुछ डिफरैंट और अट्रैक्टिव औप्शन जो आप के नेल्स को बेहतर लुक दें.
डिफरैंट नेल आर्ट डिजाइन के बारे में जानकारी दे रही हैं नेल आर्ट ऐक्सपर्ट खुशबू.
ऐडवर्टाइजिंग नेल आर्ट डिजाइन
अब तक आप ने फ्लौवर डिजाइन, फ्रैंच डिजाइन, ऐनिमल डिजाइन आदि ही अपने नेल्स पर बनवाएं होंगे, पर ऐडवर्टाइजिंग नेल आर्ट में आप अपने फैवरिट ऐड को सलैक्ट कर के उस की डिजाइन अपने नेल्स पर बनवा सकती हैं.
