बौलीवुड के रोमांस किंग माने जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं. शाहरुख बड़े पर्दे पर बेहद शांत स्वभाव के नजर आते हैं. लेकिन रियल लाइफ में कई बार किंग खान का गुस्सा फैंस देख चुके हैं. जब शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रा.वन’ रिलीज हुई तो सभी को लगा कि ये फिल्म पर्दे पर कुछ कमाल दिखाएगी.
इस फिल्म पर किंग खान ने काफी मेहनत की थी. इसके साथ ही फिल्म को बेहतर बनाने के लिए इस पर काफी पैसे भी खर्च किए जा चुके थे. ऐसे में जब फिल्म रिलीज हुई तो बुरी तरह फ्लौप हो गई. शाहरुख अपनी फिल्म को लेकर पहले से ही टेंशन में थे कि रिलीज के फर्स्ट डे ही शिरीष कुंदर ने ट्वीट कर दिया कि सुना है कि सौ करोड़ का पटाखा फुस्स निकला. शिरीष डायरेक्टर फराह खान के पति हैं और उन दिनों शाहरुख और उनकी खास दोस्त फराह खान के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा था.
