दीपावली नजदीक आ रही है, और इसके आने के कुछ दिन पहले बौलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पशुओं के समर्थन में आ खड़ी हुई हैं. श्रद्धा ने ट्विटर पर पशुओं के हित को ध्यान में रखते हुए अपने प्रशंसकों से पटाखे न फोड़ने की गुजारिश की है. बता दें कि श्रद्धा कपूर के पास शायलो नाम का पालतू कुत्ता है और वह कई मौकों पर पशुओं के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर चुकी हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में वह कह रहीं है, "शोर शराबा और वायु प्रदूषण नहीं, रोशनी का त्योहार दीपावली नजदीक आ रही है. उन्होंने कहा कि पटाखे फोड़ने से न केवल प्रदूषण बढ़ता है बल्कि सड़कों पर रहने वाले पशुओं को भी दिक्कत होती है. मैं आप सभी से बस इतना ही कहना चाहती हूं कि कृपया पटाखों को न खरीदें और न ही उसे फोड़ें. हवा को साफ रखने में मदद करें और सड़कों पर रहने वाले पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें.

अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सुरक्षित दिपावाली मनाने और यह दिन अपने परिवार के साथ मनाने का आग्रह किया है.

आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसी समस्या को उठाया है. उन्होंने अपनी दो खूबसूरत बिल्लियों की तस्वीरें साझा कर कहा कि पटाखे बुजुर्गों और जानवरों के लिए खतरनाक होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...