कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने कामेडी के मंच पर एकसाथ खूब धमाल मचाया है. लेकिन साल के शुरुआत में फ्लाइट में हुई लड़ाई ने दोनों के बीच दूरियां बढ़ा दी. इस लड़ाई से काफी कुछ बदल गया. झगड़े के बाद दोनों को अब तक साथ नहीं देखा गया.

कपिल ने कई बार सुनील से पब्लिकली माफी भी मांगी लेकिन सुनील नहीं माने और दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई. लेकिन लगता है दोनों के बीच जमी हुई बर्फ पिघलने लगी है. जी हां, कपिल ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में खुद इस बात को कुबूल किया है कि जल्द ही उनका सुनील के साथ टीवी पर नया शो आने वाला है.

सुनील के कनाडा से वापस आने के बाद दोनों इस नए शो के बारे में बात करेंगे. कपिल ने कहा, काफी लंबे समय से उनकी सुनील से मुलाकात नहीं हो पाई है लेकिन दोनों मैसेज के जरिए एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. कपिल ने कहा कि सुनील के लौटते ही वो अपने नए शो पर उनसे बात करेंगे. कपिल ने यह भी बताया कि शो के बाकी कलाकार भी फिर से साथ काम करने को तैयार हैं.

कपिल ने सुनील के साथ बढ़ी दूरियों और उनके साथ हुए झगड़े पर भी बात की. कपिल ने कहा कि जैसे ही उन्होंने हमारा शो छोड़ा उसके बाद मैंने उनसे कुछ नहीं कहा. उनके बीच हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई. कपिल ने कहा मैंने सुनील को समझाया कि गलती हर किसी से होती है, उनसे भी हुई है. कपिल ने चैनल से शो बंद करने को भी कहा था मगर चैनल ने शो बंद करने का फैसला नहीं लिया.

कपिल शर्मा ने कहा कि सोनी चैनल ने उनसे कभी नहीं कहा कि वह शो बंद कर रहे हैं, शो बंद करने का फैसला हम सबने मिलकर लिया था क्योंकि मुझे भी लग रहा था कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है.

साल 2014 में भी सुनील ग्रोवर कपिल का शो छोड़कर चले गए थे और उन्‍होंनें अपना शो ‘मैड इन इंडिया’ शुरू किया था. सुनील का यह शो ज्‍यादा नहीं चल सका और आखिरकार सुनील फिर से कपिल के शो में वापिस आ गए थे.

बता दें, 24 नवंबर को कपिल शर्मा की दूसरी बौलीवुड फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज होने को तैयार है. यह कपिल शर्मा के प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म है. इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...