लेखक- शम्भू शरण सत्यार्थी

कहा जाता है कि इंसान परिस्थितियों का दास होता है. जीवन में जिस तरह की कठिनाइयाँ और परेशानियॉ आती है. कुछ लोग विचलित और निराश हो जाते हैं. लेकिन विपरीत परिस्थिति में भी कुछ लोग ऐसे होते हैं. जो उसमें में नई तरकीब निकालकर नये तरह से इंजॉय करते हुवे जीवन को खुशी पूर्वक जीते हैं.

इस लॉक डाउन के दौरान "अगले जन्म मुझे बिटिया ही कीजो" सीरियल की मशहूर टी वी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) बिहार के एक गाँव में फंस गयी हैं. यह उनका अपना गाँव नहीं है. लेकिन इस गाँव के लोगों ने मदद करते हुवे इन्हें रहने के लिए एक मकान दिया है. वे यहाँ नये ढंग से खुश रहते हुवे अभावों के बीच अपना स्वभाव बदल कर देश दुनिया को सोशल मीडिया के माध्यम से सन्देश दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

आम का अचार |Part 2| . . P.S.- अब की बार अचार तैयार 🤘 . . #aamkaachaar #mangopickle #indianspices #stayhome #staysafe #jaibharat #रामभरोसे✨😇

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...