नेहा बहुत खूबसूरत थी. वह मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी. नेहा की सबसे बडी परेशानी यह थी कि वह जब आफिस जाने के लिये जल्दी जल्दी तैयार होती थी तो कुछ न कुछ कमी जरूर रह जाती थी. इससे उसका मेकअप बहुत फीका लगने लगता था. नेहा ने अपनी परेशानी अपनी मेकअप एक्सपर्ट जिया आहूजा को बतायी.
जिया आहूजा ने नेहा को बताया कि एक ही दिन मेकअप करने से स्किन में पूरा ग्लों नही आता है. मेकअप करने से पहले रूटिन केयर कर जरूरत होती है. इसके लिये आपको हर रोज के हिसाब से मेकअप करना चाहिये.
जिया आहूजा का कहना है कि रोज रोज की देखभाल से ही मेकअप को आकर्षक बनाया जा सकता है. इससे आपको आफिस जाने में कभी देर नही होगा और आप बहुत आकर्षक लगेगी. सुदंर और ग्लैमरस दिखने के लिये केवल एक दिन के मेकअप से ही काम नही चलता है. इसके लिये जरूरी है कि आप डे टू डे मेकअप की ओर ध्यान दे. डेली केयर से स्किन साफ होती है. जिससे स्किन में एक ग्लो सा आ जाता है.
ये भी पढ़ें- Beauty Tips: हर स्किन प्रौब्लम को दूर करने के लिए ट्राय करें उड़द दाल के ये 4 फेस पैक
डे टू डे मेकअप कामकाजी महिलाओं के लिये बहुत काम का होता है. इससे उनको रोज रोज के मेकअप के लिये परेशान नही होना पडता है.
कामकाजी महिलाओं के लिये सनडे सबसे खास होता है. इस दिन आप सबसे पहले आप अपने हेयर में हिना लगायें जिससे बालों की कंडीशनिंग करे.
नाखूनों में नेल पाॅलिश और चेहरें में फेसपैक लगाये. मनडे को नहाने का वक्त कुछ ज्यादा समय निकाले हाथ पैरों को स्क्रब करे. इसके बाद क्रीम लगा ले. मंगलवार को सोने से पहले चेहरा क्लीन करें. स्किन के हिसाब से फेसपैक लगायें. 15 से 20 मिनट बाद धेकर टोनर या माश्चराइजर लगाये. इससे त्वचा में एक ग्लो आयेगा. बुद्ववार की सुबह नहाने से एक घंटे पहले गुनगुने तेल से मसाज करे. बालों को अच्छे ढंग से शैम्पू से धेकर कंडीशनिंग करें इससे बाल खिचें व चमकदार रहेगे.
गुरूवार को नहाने से 15 मिनट पहले पूरी बाॅडी पर घर में बना हुआ उबटन लगायें. उबटन बनाने के लिये बेसन, दही, हल्दी और दूध को मिलाकर पेस्ट बना ले. शुक्रवार को नाखूनांे को शेप दे. नहाते समय हाथ और पैरों की तेल या क्रीम से 10 मिनट मसाज करे. इसके बाद स्क्रबिंग करे. मसाज करते समय गरदन, पेट और कमर का खास ख्याल रखें.
शनिवार को बहुत सारी कामकाजी महिलाओं के ऑफिस में छुटटी होती है. इसलिये घर पर या फिर पार्लर जाकर आइब्रो और अपरलिप की थ्रेडिंग कराये.
ये भी पढ़ें- 7 ब्यूटी हैक्स : सुबह समय बचाने में करें मदद
माह में एक बार एक निश्चित शनिवार को बालों की कटिंग कराये. शनिवार को नेल पलिश रिमूव कर दे. इसके बाद हाथ और पैर को साफ करके क्रीम लगा दे. इससे नाखूनों को ताजी आक्सीजन मिलेगी और वह ज्यादा हेल्दी रह सकेगे. माह में एक बार पार्लर में जाकर मेनीक्योर और पेडिक्योर कराने से हाथ और पांव साफ सुथरे रहेगे. जिससे पूरे सप्ताह इस ओर से तनाव मुक्त रहेगी. रूटीन केयर और मेकअप से आप पूरे सप्ताह ग्लैमरस नजर आयेगी. रोज रोज आफिस के लिये तैयार होने में आपको समय नही लगेगा.