कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते लॉकडाउन भी बढ़ता जा रहा है, जिसका असर कईं लोगों की आजीविका पर पर पड़ रहा है. कुछ टीवी सितारों ने आर्थिक तंगी के चलते जहां सुसाइड कर लिया था. वहीं कुछ सितारों ने अपनी आर्थिक तंगी के चलते खराब हालत का दर्दे दिल सोशल मीडिया पर बयां किया है. हाल ही में ‘बेगुसराय’ फेम राजेश करीर ने आर्थिक तंगी के कारण लोगों से मदद मांगी थी. वहीं अब उनकी कोस्टार रह चुकीं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आगे आई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

 ऐसे की शिवांगी जोशी ने मदद

राजेश करीर ने सीरियल ‘बेगुसराय’ (Begusarai) में शिवांगी जोशी के पिता का रोल अदा किया था और जैसे ही एक्ट्रेस को उनकी हालत की भनक लगी वो तुरंत मदद के लिए सामने आई हैं. खबरों के मुताबिक, शिवांगी जोशी ने राजेश करीर के बैंक अकाउंट में कुछ पैसे भिजवाए हैं. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने राजेश करीर (Rajesh Kareer) के अकाउंट में कुल 10 हजार रुपए भिजवाए हैं. राजेश करीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, ‘मैं बहुत खुश हूं. सेट पर हमारा एक-दूसरे से इतना मिलना-जुलना नहीं होता था, लेकिन फिर भी जिस तरह से इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने मेरी मदद की है, मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है.’

 

View this post on Instagram

 

Vishal n shivangi josi…#begusaria

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishal_a_fp) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में आर्थिक तंगी ले रही जान

राजेश करीर ने किया शिवांगी का शुक्रिया

राजेश करीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘सिर्फ शिवांगी जोशी ही नहीं बल्कि कल से मुझे कई लोगों ने कॉन्टेक्ट किया है और मेरे अकाउंट में कुछ पैसे भिजवाए है.’ इसी के साथ ही राजेश करीर ने मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया है.

 

बता दें, हाल ही में राजेश करीर ने सोशलमीडिया के जरिए एक वीडियो में कहा था कि वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं और काफी लम्बे से खाली हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. वो जिंदगी से हारना नहीं चाहते हैं और इस वजह से ना चाहकर भी उन्हें लोगों से मदद मांगनी पड़ रही है. इसी के साथ राजेश करीर ने यह भी कहा था कि वह अपने घरवालों के साथ अपने होमटाउन वापस जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...