पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस  सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अभिनय जगत में एक बार फिर से वापसी करने जा रहीं हैं. वो भी एक वेब सीरीज से, सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर अपनी अपकमिंग वेबसीरीज 'आर्या' का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है. जिसमें एक फोटो और फिर एक वीडियो है. छोटे से वीडियो में उन्होंने लिखा, "आपने बुलाया और हम चले आए." इस वीडियो को शेयर करते  ही 4 घंटे में 1 लाख 80 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

उन्होंने वेब सीरीज की कहानी के बारे  में कहा, "अब आपकी बारी है, बताइए, आपको क्या लगता है? हैशटैगआर्या किस बारे में है? नीचे कमेंट में मुझे बताएं और एक लकी विजेता जो सही बता पाएंगे, उन्हें मेरे साथ इंस्टाग्राम पर जल्द ही लाइव आने का मौका मिलेगा."

 

View this post on Instagram

 

“Life can sometimes fall to pieces, before the pieces can fall into place.”👍 #aarya #trailer release on 5th June 2020 ❤️💃🏻 #datewithdestiny #comingsoon #hotstarspecialsAarya @disneyplushotstarvip I LOVE YOU GUYS!! 😍😁💃🏻

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...