कोरोनावारस के कहर के बीच क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है. इन दिनों दुबई में खेले जा रहे मैच के बीच फैमिली टाइम निकालते हुए भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी वाइफ और बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग समय बिता रहे हैं. वहीं अपनी प्रैग्नेंसी को एन्जौय करतीं अनुष्का शर्मा भी फैंस के लिए लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में अनुष्का ने मोनोकिनी में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेबी बंप को फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज की झलक…
मोनोकिनी में शेयर की फोटोज
अगले साल विरुष्का पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करेंगे, जिसके चलते अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वहीं अब अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं. फोटो में अनुष्का लंबी से मुस्कुराहट के साथ स्वीमिंग पूल के अंदर ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने खड़ी नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें- BB14: सिद्धार्थ के बाद घरवालों को झटका देते नजर आईं हिना और गौहर खान, प्रोमो वायरल
पहले भी कर चुकीं हैं फोटो शेयर
अनुष्का शर्मा ने इससे पहले भी एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत कैप्शन शेयर करते हुए लिखा था, ‘आपके अंदर एक नई जिंदगी के निर्माण से ज्यादा कुछ भी रियल और विनम्र नहीं है. जब यह आपके कंट्रोल में नहीं है तो रियल में क्या है?’ वहीं अनुष्का की इस पोस्ट पर पति विराट कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘मेरी पूरी दुनिया एक ही फ्रेम में है’.
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 27 अगस्त को अपनी जिंदगी में नए मेहमान के आने का खुलासा किया था, जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें बधाइयां देते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- 40 साल की हुईं करीना कपूर, फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन