बीते दिनों बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी की खबर से फैंस को खुश कर दिया था. इसी बीच आज यानी 21 सितंबर को वह अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कोरोनावायरस के चलते बड़ी पार्टी की बजाय करीना ने छोटी-सी पार्टी रखी थी, जिसमें उनके परिवार के कुछ खास लोग शामिल हुए. जहां ग्लैमर और स्टाइल क्वीन करीना कपूर खान अपने बर्थडे पार्टी में बिना मेकअप के नजर आईं तो वहीं बहन करिश्मा कपूर ने पार्टी अपने लुक से फैंस के बीच सुर्खियां बटोरीं. आइए आपको दिखाते हैं करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की वायरल फोटोज…

करिश्मा ने सेलिब्रेट किया बहन का बर्थडे

करिश्मा कपूर ने सैफ अली खान, पिता रणधीर कपूर, मां बबीता कपूर और कुछ नजदीकी रिश्तेदार और दोस्तों के साथ पार्टी की कुछ फोटोज शेयर करते हुए करीना कपूर खान को बर्थडे विश किया और लिखा, ‘बर्थडे गर्ल, हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं. हैप्पी बर्थडे.’ वहीं कुछ फोटोज में करीना खूबसूरत लुक के साथ केक के साथ फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Birthday girl ❤️❤️❤️ we love you #happybirthday #fabulousatanyage

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

ये भी पढ़ें- Big B ने शेयर की ‘KBC-12’ के सेट से नई फोटो लेकिन हो गए ट्रोलिंग का शिकार, जानें क्यों?

करीना ने शेयर की फोटोज

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली करीना ने बर्थडे से एक दिन पहले अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘जैसे ही मैं अपना 40वें साल में एंटर कर रही हूं. मैं बैठना चाहती हूं और प्यार करना, हंसना, माफ करना, भूलना और सबसे महत्वपूर्ण बात प्रार्थना करना और मुझे ताकत देने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं. हाय! बिग 40, इसे बड़ा बनाना.’

 

View this post on Instagram

 

Excuse us… Got to go cheer for our favourite team 😍💯 @mancity @pumaindia

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

बता दें, तैमूर अली खान के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोबारा पैरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं करीना इस समय प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वहीं प्रौफेशनल की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चढ्डा में नजर आने वाली हैं. हालांकि खबर हैं कि फिल्म में करीना के बेबी बंप को छिपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शाही अंदाज में हुई ‘नायरा’ की दूसरी गोद भराई, दुल्हन की तरह सजी शिवांगी जोशी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...