जानें क्या हैं 2021 के हेयरस्टाइल ट्रैंड

सुंदर और आकर्षक दिखना हर महिला की चाह होती है. मेकअप के साथसाथ हेयरस्टाइल भी लुक को बदल सकता है. इस के लिए जरूरी होता है चेहरे के अनुरूप हेयरस्टाइल होना. हेयरस्टाइल अधिकतर बौलीवुड से प्रेरित होता है, जिस में हीरोइनों के लुक को महिलाएं अपने दैनिक जीवन में उतारना चाहती हैं. हेयरस्टाइलिस्ट भी इस दिशा में नएनए स्टाइल हर साल निकालते हैं, जिन में बालों के रंग से ले कर हेयरस्टाइल तक शामिल होता है.

2020 में कोरोना संक्रमण की वजह से अधिकतर महिलाएं घर पर हैं या वर्क फ्रौम होम कर रही हैं और वे बेसब्री से कोरोना के कम होने का इंतजार कर रही हैं ताकि एक बार फिर से बिना डर के बाहर निकल सकें.

इस बारे में बियौंड द फ्रिंज सैलून की हेयर स्टाइलिस्ट और ऐजुकेशनिस्ट आशा हरिहरन बताती हैं कि अगर इतिहास को देखें, तो पिछले सालों में कई बार महामारी, प्राकृतिक आपदा, मुद्रास्फीति आदि की घटनाएं विश्व में हुई हैं, सभी क्षेत्र इस से प्रभावित हुए हैं, पर ब्यूटी इंडस्ट्री में बहुत अधिक कुछ नहीं हुआ. अब धीरेधीरे डू इट योरसैल्फ का ट्रैंड जोर पकड़ रहा है. ऐसे में आप भी घर पर रह कर कुछ नया स्टाइल ट्राई करने की कोशिश करें.

महिलाएं किसी उत्सव या शादी में जाने के लिए ही केवल मेकअप नहीं करतीं, बल्कि खुद की ग्रूमिंग करना भी पसंद करती हैं. नए साल में हेयरस्टाइल भी काफी अलग होगा कुछ इस तरह:

ये भी पढ़ें- ब्यूटी में हाइजीन न करें इग्नोर

– पहले हेयर कलर लोग पार्टीशन या फुल हेयर में करते थे, लेकिन अब जिन लोगों ने फैशन कलर किया है, पैंडेमिक की वजह से वह बढ़ कर 6 से 8 इंच अलग रंग हो गया होगा, इसलिए एक नई तकनीक ‘मनी पीस’ को लगाया गया है, जिस में कलर जितना भी नीचे आ गया हो उसे ठीक करने के लिए 6 से 8 फौयल्स ही काफी प्रभावशाली होते हैं.

– इस के अलावा महिला के चेहरे के अनुसार 2 पट्टियां बालों की रंगने से और भी नया  लुक देता है. फेस कंटूरिंग तकनीक है. इस से चेहरे पर नयापन आ जाता है. इस में रैड, मैरून, ब्लू, ग्रे आदि किसी भी कलर का प्रयोग किया जा सकता है. इस के बाद बाल खुले रखें या बांध लें, जो भी करें, सुंदर दिखेगा. इस तकनीक से बालों को रंगने से पूरे बालों में रंग दिखेगा, जो फैशनेबल दिखाई पड़ेगा.

– आज की ब्राइड हेयरस्टाइल सिंपल लेकिन दुलहन के जैसा दिखने वाला पसंद करती हैं, पहले जैसे बड़ेबड़े जूड़े नए साल चलने वाले नहीं हैं. आज नैचुरल मेकअप को अधिक पसंद किया जाता है.

– हैवी मेकअप का जमाना गया. दुलहन सुंदर, साफ और ग्लैमरस लुक पसंद करती है. हेयरस्टाइल ऐलीगैंट ही वे चाहती हैं और नए साल वैसा ही दिखेगा, जिस में डिजौल्व्स बन, हाई फैशन पोनी विद फ्रंट मैसी, मैसी चोटी आदि. ये 3 सब से अधिक पौपुलर रहेंगे. बन में भी छोटा या मीडियम साइज सब को पसंद आता है.

– फिलहाल हर महीने नहीं, 2 से 3 महीने बाद हेयर कट के लिए जा रही हैं, इसलिए डेली हेयरस्टाइल में पोनी को अधिक पसंद किया जाता है, जिन में हाई पोनी अधिक ट्रैंड में है. इस में बड़े बालों और छोटे बालों सभी पर अच्छा दिखता है.

ये भी पढ़ें- Beauty Blog: मेरा सफ़र बालो के संग

बालों को सही रूप देने के लिए उन की ग्रोथ अच्छी होनी चाहिए, इस के लिए नियमित इन उपायों को फौलो करना जरूरी है:

– बालों को स्वस्थ रखने के लिए सप्ताह में एक दिन स्कैल्प पर तेल लगाएं, नीचे के बालों पर बहुत कम तेल लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि 1 या 2 शैंपू में औयल निकल जाए, अधिक तेल लगाने से उसे निकालने के लिए अधिक शैंपू का प्रयोग करना पड़ता है. इस से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.

– शैंपू और कंडीशनर के बाद 20 से 40 % बालों में पानी रहने पर सीरम उन की मिड लैंथ और एंड में लगा लें. इस के बाद बालों को स्वाइप करते हुए सिर पर रखें. एक तौलिया लपेट कर सूखने दें. सूखने के बाद बालों को खोलने पर वे शाइनी और सिल्की हो जाएंगे, जो किसी भी महिला की सुंदरता को बढ़ाएंगे. -सोमा घोष –

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें