सुंदर और आकर्षक दिखना हर महिला की चाह होती है. मेकअप के साथसाथ हेयरस्टाइल भी लुक को बदल सकता है. इस के लिए जरूरी होता है चेहरे के अनुरूप हेयरस्टाइल होना. हेयरस्टाइल अधिकतर बौलीवुड से प्रेरित होता है, जिस में हीरोइनों के लुक को महिलाएं अपने दैनिक जीवन में उतारना चाहती हैं. हेयरस्टाइलिस्ट भी इस दिशा में नएनए स्टाइल हर साल निकालते हैं, जिन में बालों के रंग से ले कर हेयरस्टाइल तक शामिल होता है.

2020 में कोरोना संक्रमण की वजह से अधिकतर महिलाएं घर पर हैं या वर्क फ्रौम होम कर रही हैं और वे बेसब्री से कोरोना के कम होने का इंतजार कर रही हैं ताकि एक बार फिर से बिना डर के बाहर निकल सकें.

इस बारे में बियौंड द फ्रिंज सैलून की हेयर स्टाइलिस्ट और ऐजुकेशनिस्ट आशा हरिहरन बताती हैं कि अगर इतिहास को देखें, तो पिछले सालों में कई बार महामारी, प्राकृतिक आपदा, मुद्रास्फीति आदि की घटनाएं विश्व में हुई हैं, सभी क्षेत्र इस से प्रभावित हुए हैं, पर ब्यूटी इंडस्ट्री में बहुत अधिक कुछ नहीं हुआ. अब धीरेधीरे डू इट योरसैल्फ का ट्रैंड जोर पकड़ रहा है. ऐसे में आप भी घर पर रह कर कुछ नया स्टाइल ट्राई करने की कोशिश करें.

महिलाएं किसी उत्सव या शादी में जाने के लिए ही केवल मेकअप नहीं करतीं, बल्कि खुद की ग्रूमिंग करना भी पसंद करती हैं. नए साल में हेयरस्टाइल भी काफी अलग होगा कुछ इस तरह:

ये भी पढ़ें- ब्यूटी में हाइजीन न करें इग्नोर

- पहले हेयर कलर लोग पार्टीशन या फुल हेयर में करते थे, लेकिन अब जिन लोगों ने फैशन कलर किया है, पैंडेमिक की वजह से वह बढ़ कर 6 से 8 इंच अलग रंग हो गया होगा, इसलिए एक नई तकनीक ‘मनी पीस’ को लगाया गया है, जिस में कलर जितना भी नीचे आ गया हो उसे ठीक करने के लिए 6 से 8 फौयल्स ही काफी प्रभावशाली होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...