‘केसरी चैप्टर 2’ में दमदार परफौर्मेंस के बाद 2025 में पूरे साल छाए रहेंगे Akshay Kumar, रिलीज होंगी सात फिल्में

Akshay Kumar : अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों और आलोचकों से फिल्म को सिर्फ और सिर्फ तारीफ मिली है. खास तौर पर अक्षय कुमार के इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय को सराहा गया. अक्षय कुमार का साथ दे रहे फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन के सशक्त अभिनय की भी फिल्म क्रिटिक और दर्शकों द्वारा तारीफ हुई. ऐसे में कहना गलत ना होगा अक्षय कुमार की काफी सारी फ्लौप फिल्मों के बाद केसरी चैप्टर 2 हिट फिल्मों का खाता खोल सकती है.

फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग के दर्दनाक हादसे पर केंद्रित है जिसकी सच्चाई को सामने लाने वाले भारत के ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील सी शंकरन नायर की जीवनी पर केंद्रित है उन्होंने सच्चाई का साथ देकर पूरी ब्रिटिश सरकार को हिला के रख दिया था और जलियांवाला बाग में मरे लोगों को न्याय दिलाया था. अक्षय कुमार ने वकील सी शकरन नायर का किरदार बखूबी निभाया है. वैसे भी अक्षय कुमार उन फ्रीडम फाइटर की कहानी पर फिल्म बनाने और ऐसी महान हस्तियों का किरदार निभाने में माहिर हैं जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है, देश के लिए कुर्बान हुए है लेकिन उनका नाम देश के इतिहास से गायब है.

किसी भी फिल्म की सफलता में डायरेक्टर का बहुत बड़ा योगदान रहता है. केसरी चैप्टर 2 को बेहतरीन बनाने में डायरेक्टर करण सिंह त्यागी के सटीक डायरेक्शन का बहुत बड़ा योगदान है. जिसके चलते फिल्म में सब कुछ परफेक्ट है एक्टिंग से लेकर ब्रिटिश जमाने की रहन-सहन , कोर्टरूम, फिल्म के छोटे-छोटे किरदारों को भी डायरेक्टर ने बखूबी दिखाया है. फिल्म की कहानी डायरेक्शन लोकेशन कलाकारों का अभिनय सब पूरी तरह से परफेक्ट है. क्योंकि स्वयं सच्ची घटना पर आधारित है इसलिए फिल्म में कुछ भी बाहर से नहीं डाला गया है. केसरी चैप्टर 2 से कुमार की हिट फिल्म का खाता खुल गया है . गौरतलब है इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार की और भी कई बेहतरीन फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने जा रही है.

जैसे हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3, साउथ की पौराणिक फिल्म कन्नाप्पा जिसमें अक्षय कुमार अलग अवतार में नजर आएंगे. भागम भाग 2, वेलकम टू जंगल, आदि कई सारी फिल्में जिनकी रिलीज 2025 में होने वाली है , जो अक्षय कुमार के डूबे हुए करियर को संवारने में मील का पत्थर स्थापित हो सकती है.

Akshay Kumar : 500 रुपए किराए के घर में रहे ये ऐक्टर, अब उसी बिल्डिंग की खरीद रहे हैं तीसरा फ्लोर

Akshay Kumar : एक इंसान कितना भी अमीर हो जाए लेकिन वह अपनी पुरानी यादों को जिससे उसका बचपन जुड़ा हो मीठी यादें जुड़ी हो वह वो इंसान कभी नहीं भूलता, ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार अपने पुराने घर से जो की रेंट पर था और उसका किराया ₹500 था , उस मकान से अक्षय आज भी दिल से जुड़े हुए हैं, हाल ही में अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि बचपन की यादों से जुड़ा उनका पुराना घर जो किराए पर था वहां की एकएक चीज उन्हें आज भी याद है, अक्षय के अनुसार मुझे आज भी याद है कि मैं अपने मातापिता और बहन के साथ उस घर में खुशीखुशी रहा करता था.

मेरे पिताजी सुबह 9:00 बजे नौकरी के लिए निकलते थे शाम को 6:00 बजे जब वापस आते थे तो मैं और मेरी बहन खिड़की पर खड़े होकर अपने पिता के आने का इंतजार किया करते थे और उस सड़क पर टकटकी लगाकर देखते रहते थे जहां से हमारे पिताजी आने वाले होते थे. वहां पर एक अमरूद का पेड़ हुआ करता था. वह आज भी वहां पर मौजूद है. मैं जब भी वहां से गुजरता हूं तो उस अमरूद के पेड़ से एक दो अमरूद में जरूर तोड़ लेता हूं.

अक्षय के अनुसार मुझे अपने उस घर से बहुत प्यार है मुझे पता चला कि वह बिल्डिंग रीडवेलपमेंट में जा रही है तो मैंने बिल्डर से बात करके उस बिल्डिंग का पूरा तीसरा फ्लोर खरीद लिया है, ऐसा नहीं है कि मुझे वहां रहना है, मैंने बस इसीलिए खरीदा है क्योंकि वहां मेरी यादें जुड़ी है, मेरे पिता का स्पर्श वहां पर मौजूद है , हमारी बहुत सारी खट्टी मीठी यादें उसे घर से जुड़ी है बस इसीलिए मैं वह पूरा फ्लोर अपने पिता की याद को ताजा रखने के लिए खरीद रहा हूं.

गौरतलब है जहां अक्षय कुमार अपने कुछ ही साल पहले लिए हुए फ्लैट खरीदी हुई कीमत से कहीं ज्यादा पैसों में बेचकर फायदा ले रहे हैं. वही अपना पुराना घर खरीदने के लिए कोई भी दाम देने को तैयार है. ऐसे में कहना गलत ना होगा कि अक्षय कुमार पर पुराना गाने की पंक्तियां पूरी तरह फिट बैठती है ,दिन जो पखेरू होते पिंजरे में मैं रख लेता, पालता उनको जतन से मोती के दाने देता .. अक्षय की बातों से यही साबित होता है कि इंसान चाहे कितना ही पैसा कमा ले बीता हुआ वक्त और उससे जुड़ी यादों को वापस नहीं ला सकता.

Akshay Kumar के बेटे आरव कुमार को सेकंड हैंड कपड़े खरीदना है पसंद

Akshay Kumar : अक्षय कुमार ने अपने जीवन में काफी संघर्ष करके सफलता का मजा चखा है. 14 साल की उम्र में अक्षय कुमार पैसा कमाने के चक्कर में विदेश चले गए थे और वहां शेफ से लेकर मार्शल आर्ट सीखने तक कई सारे काम करके पैसे कमाए. बतौर एक्टर भी अक्षय कुमार ने काफी संघर्ष किया है. लेकिन अक्षय कुमार के बेटे जो सिल्वर स्पून के साथ आलीशान जिंदगी और अमीरी में पले बड़े हैं वह भी काफी हद तक अक्षय कुमार की तरह ही अपनी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं,.

अक्षय कुमार के अनुसार उनके बेटे आरव बहुत ही साधारण जिंदगी जीते हैं , आरव को एक्टर नहीं बनना था क्योंकि वह फैशन डिजाइनर बनना चाहते थे. इसलिए आरव 14 साल की उम्र में ही लंदन पढ़ाई करने चले गए, अक्षय के अनुसार मैं उसको रोक नहीं पाया क्योंकि मैं खुद 14 साल की उम्र में पैसा कमाने के उद्देश्य से विदेश चला गया था अक्षय के अनुसार उनका बेटा आरव ना सिर्फ अपने घर के सारे काम जैसे खाना बनाना, घर साफ करना, बर्तन धोना कपड़े धोना आदि सब खुद ही करते हैं.

वहीं आरव को महंगे कपड़े पहनना पसंद नहीं है. महंगे कपड़े खरीदना उसको पैसे की बर्बादी लगती है , जबकि उसको पैसे की कोई कमी नहीं है और वह पैशे से फैशन डिजाइनर है, फिर भी उसको सेकंड हैंड कपड़े पहनना ज्यादा पसंद है. उसको महंगे कपड़े पहनना पसंद नहीं है. आरव लंदन में थ्रिफ्टी से जाकर कपड़े खरीदता है, थ्रिफ्टी वो जगह है जहा पर सेकंड हैंड कपड़े मिलते हैं, जो की आरव को पसंद है . आरव को अच्छे से पता है कि उसके पिता उसको महंगे से महंगा कपड़ा दिला सकते हैं, बावजूद इसके आरव सेकंड हैंड कपड़े खरीदना ज्यादा पसंद करता है. क्योंकि महंगे कपड़े खरीद कर वह पैसों की बर्बादी के खिलाफ है.

मलयालम एक्ट्रेस ने राष्ट्रीय पुरस्कार लेने आए Akshay Kumar को कैसे किया शर्मिंदा….

Akshay Kumar : अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म सौगंध के जरिए अभिनय करियर में अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद 1992 में फिल्म खिलाड़ी के जरिए पहली बार सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू किया.  इस दौरान अक्षय कुमार ने कई सारी फ्लौप फिल्में भी दी, लेकिन धीरेधीरे सफलता असफलता के बीच संघर्ष करने वाले अक्षय कुमार ने कई सारी हिट फिल्में भी दी. लेकिन एक कलाकार को जब तक अभिनय के लिए पुरस्कार नहीं मिलता.

तब तक उसको अपने अभिनय पर विश्वास भी नहीं होता. लिहाजा कई सारी फिल्मों और कई सारे अवॉर्डों के बीच जब अक्षय कुमार को 2016 में फिल्म रुस्तम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो अक्षय कुमार को अपने ऊपर गर्व महसूस हुआ. ऐसे में जब राष्ट्रीय पुरस्कार अवार्ड फंक्शन में अक्षय कुमार अपना पुरस्कार लेने पहुंचे तो वह बहुत ही प्राउड फील कर रहे थे. लेकिन तभी एक मलयालम एक्ट्रेस ने आकर उनको पूरी तरह से शर्मिंदा कर दिया.

अक्षय कुमार के अनुसार जब मैं राष्ट्रीय पुरस्कार लेने फंक्शन में पहुंचा तो वहां पर और भी लोग राष्ट्रीय पुरस्कार लेने आए हुए थे. इस दौरान एक मलयालम एक्ट्रेस ने आकर मुझे मेरी बहुत तारीफ करते हुए कहा कि वह मेरी फैन है और उसने मेरी सब फिल्में देखी हुई है. वह खुद भी राष्ट्रीय पुरस्कार लेने आई हुई थी. जब मैंने उसको पूछा कि आपने अब तक कितनी फिल्में की है और कितने साल बाद आपको राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है? तो उसने मुस्कुराते हुए कहा कि यह मेरी पहली ही फिल्म है जिसके लिए मुझे मलयालम फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ हीरोइन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है.

यह सुनकर मैं शर्मिंदा हुए बगैर नहीं रह पाया क्योंकि मुझे करीबन डेढ़ सौ फिल्मों में काम करने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और उस मलयालम लड़की को पहली फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बात कि मुझे खुशी भी हुई. लेकिन साथ ही मुझे शर्मिंदगी भी महसूस हुई . हालांकि इस फिल्म के बाद फिल्म पैड मैन के लिए भी मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला इस फिल्म का मै एक्टर और निर्माता दोनों था.

‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग के दौरान Akshay Kumar हुए घायल, आंख में लगी चोट

एक्शन हीरो यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फैन फौलोइंग काफी ज्यादा है. अक्सर अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब एक्टर से जुड़ी एख बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को चोट आई है. ये भी बताया गया कि एक्टर की आंखों में गहरी चोट लगी है.

अक्षय कुमार के आंखों में लगी चोट

मिली जानकारी के अनुसार, जब अक्षय कुमार एक स्टंट की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी आंख पर एक चीज आकर लगी, जिसकी वजह से एक्टर की आंख में चोट लग गई. इसके बाद फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार के इलाज के लिए डौक्टरों की टीम बुलाई गई. जिन्होंने उनकी आंखों को चेक किया. इसके बाद आंखों पर पट्टी बांधी गई. खबरों में ये भी बताया गया कि फिलहाल अक्षय को बेड रेस्ट के लिए कहा गया है.

वहीं इस फिल्म से जुड़े दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग को दूसरे स्टार्स के साथ दोबारा शुरू किया गया. इस इंजरी के बाद ऐक्टर ने कहा कि वह जल्द ही सेट पर वापस लौटेंगे क्योंकि फिलहाल मूवी की शटिंग पूरी ही होने वाली है.

‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे ये एक्टर्स

आपको बता दें कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा और कई बौलीवुड स्टार्स नजर आएंगे. इनके अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीस, नर्गिस फाखरी को इस मूवी में आप मुख्य किरदार के रूप में देख सकते हैं.

इनके अलावा हाउसफुल 5 में कई नए स्टार्स भी नजर आएंगे. जिनमें संजय दत्त, फरदीन खान, डिनो मोरिया, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, जैकी श्राफ, सौंदर्या शर्मा और जौनी लिवर का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज की जाएगी

अक्षय कुमार बेटे को सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा गे, भड़के एक्टर और दिया ये रिएक्शन

खिलाड़ी अक्षय कुमार उन हीरोज में से एक हैं जो सारे खान हीरोज को अकेले टक्कर देने की ताकत रखते हैं. फिल्मों में कई तरह के अतरंग किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. जेसे की कनाडा का पासपोर्ट होने की वजह से अक्षय कुमार की नागरिकता पर कई बार सवाल उठाए गए जिसको लेकर अक्षय बहुत आहत भी हुए कभी अपनी लगातार फ्लौप फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू के दौरान बचकाना सवाल जैसे कि आम चूस के खाते हैं या काट को लेकर चर्चा में रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

 

लेकिन फिलहाल अक्षय कुमार तमतमाए हुए हैं.  क्योंकि इस बार अक्षय अपने बेटे आरव को लेकर चर्चा में है. हाल ही में सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने यह खबर फैला दी कि अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार गै हैं. क्योंकि आरव की चाल लड़कियों की तरह है और इसके अलावा खबरों के अनुसार पिछले दिनों आरव की एक फोटो वायरल हुई जिसमें आरव एक आदमी को लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा आरव मिडिया से खास दूरी बनाए रखते हैं और एयरपोर्ट पर भी मीडिया से नजरे बचा कर छिपते छुपाते आवागमन करते नजर आते हैं. इन्ही सब खबरों के बाद सोशल मीडिया में आरव की गे होने की खबर वायरल होने लगी .
अक्षय कुमार को जब अपने बेटे को लेकर इस वायरल खबर का पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद आकर इस खबर को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है मेरा बेटा कोई गै नहीं है. अक्षय के अनुसार इस खबर ने मुझे बहुत आहत किया है इसलिए अगर मुझसे गुस्से में कोई गलत बात निकल जाए तो माफ करना, लेकिन इस तरह की खबर सुनने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया है.
अक्षय ने अपने बेटे के लिए सफाई देते हुए कहा आरव को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है इसलिए वह मीडिया से दूर रहता है. उसे भविष्य में फैशन डिजाइनर बनना है इसलिए वह लंदन में ही फैशन डिजाइनर की पढ़ाई कर रहा है, क्योंकि वह स्वभाव से शर्मिला है इसलिए उसको सबके सामने लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें