जब Amitabh Bachchan को एक सैंडविच की वजह से सुपरहिट फिल्म जंजीर में काम करने का मिला मौका

Amitabh Bachchan : 80 और 90 के दशक की फिल्मों में कई ऐसे सीन होते थे जिनका कोई लौजिक नहीं होता था लेकिन वह इमोशनल होने की वजह से दशकों के दिलो से जुड़ जाते थे. क्योंकि ना तो उस दौरान डायरेक्टर ज्यादा लौजिक और अन लौजिक के बारे में सोचते थे और ना ही दर्शक इस बारे में ज्यादा सोचते थे, उस दौरान सिर्फ इमोशनल सीन हो तो दर्शकों को जरूर पसंद आ जाता था.

लिहाजा ऐसे सीन करने में एक्टर भी ज्यादा ना नुकूर नहीं करते थे. अमिताभ बच्चन उन्हीं एक्टरों में से एक थे जो डायरेक्टर की बात मानकर चलते थे क्योंकि अमिताभ बच्चन का मानना है डायरेक्टर कैप्टेन औफ द शीप होता है और उसे सब पता होता है कि वह क्या कर रहा है.

ऐसा ही एक सीन अमित जी ने अमर अकबर एंथोनी फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह अमर अकबर एंथोनी में काम कर रहे थे तब उस फिल्म में एक सीन था जिसमें बचपन में खोए हुए तीन बेटे अपनी बिछड़ी हुई मां को जिसे वह जानते नहीं है लेकिन मदद के हिसाब से खून दे रहे हैं जो कि एक ही जगह पर जमा हो रहा है जो कि बेसिकली गलत है उस दौरान जब अमित जी ने डायरेक्टर को उस सीन में दिखाई जाने वाली गलती के बारे में बताने की कोशिश की तो डायरेक्टर ने कहा दर्शक लौजिक नहीं इमोशन देखते हैं, उसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो वहीं सीन सबसे ज्यादा पसंद किया गया.

ऐसा ही एक और वाकया अपनी फिल्म से जुड़ा अमित जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें अपने शुरुआती करियर में फिल्म जंजीर मिली थी, उस दौरान अमित जी को उत्सुकता थी कि आखिर मुझे यह फिल्म जंजीर के लिए कैसे चुना गया. इस फिल्म की कहानी सलीम जावेद ने लिखी थी लिहाजा मैंने जब एक बार जावेद साहब से पूछा उन्होंने मुझे जंजीर फिल्म में कैसे लिया. तो जावेद साहेब ने बताया कि उन्होंने अमित जी की मुंबई टू गोवा फिल्म देखी थी जिसमें वह एक सीन में होटल में सैंडविच खाने जाते हैं और तभी विलन शत्रुघ्न सिन्हा उनको मारने के लिए टेबल पर आते हैं तो हमारी मारपीट होती है और उस फाइट सीन के दौरान मैंने सैंडविच पूरा खाया और सैंडविच चबाते चबाते मैने शत्रुघ्न से फाइट की, जावेद साहेब के अनुसार उनको मेरा यही स्टाइल अच्छा लगा कि मैंने मार खाते हुए भी सैंडविच नहीं छोड़ा और सैंडविच खाते खाते मारपीट का शॉट दिया.

मेरे इस सेंडविच वाले स्टाइल ने ही जावेद साहब को मुझे जंजीर फिल्म में लेने के लिए प्रोत्साहित किया. गौरतलब है अमिताभ बच्चन ने हमेशा डायरेक्टर के सुझाव का डायरेक्शन का सम्मान किया है. हमेशा डायरेक्टर के कहने पर चले. यही वजह है कि आज अमिताभ बच्चन सुपरस्टार हैं.

आखिर तब्बू ने Amitabh Bachchan के साथ फिल्म करने से क्यों किया इनकार ?

Amitabh Bachchan : बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसे स्टार हैं जिनके साथ फिल्म में काम करने के लिए सारे कलाकार, बेकरार रहते हैं . ऐसे में ऐसी क्या वजह थी कि बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया. जबकि फिल्म में उनका लीड रोल था. गौरतलब है एक समय में विद्या बालन फिल्म पा में जहां अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभा चुकी हैं. वही तब्बू खुद भी फिल्म चीनी कम में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का किरदार निभा चुकी हैं. ऐसे में ऐसी क्या वजह हो गई जो तब्बू ने अमिताभ बच्चन के साथ वाली फिल्म का औफर ठुकरा दिया.

दरअसल तब्बू को फिल्म बागबान का औफर मिला था. जिसमें तब्बू को हेमा मालिनी वाला किरदार औफर हुआ था. तब्बू के अनुसार जब उन्होंने बागबान की कहानी सुनी तो उन्हें इतना दुख हुआ था कि कहानी सुनकर वह इमोशनल हो गई थी. लेकिन बावजूद इसके उनको बागवान फिल्म का औफर ठुकराना पड़ा, क्योंकि इस फिल्म में जो रोल उनको औफर हुआ था वह अमिताभ बच्चन की पत्नी जो बड़ी उम्र की है और उनके चार बच्चे हैं. तब्बू को बागवान में जब यह रोल औफर हुआ तो फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद और अमित जी जैसे स्टार होने के बावजूद तब्बू को यह फिल्म छोड़नी पड़ी. क्योंकि तब्बू चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थी. इस किरदार को निभाने में वह सहज नहीं थीं. इसलिए ना चाहते हुए भी उनको बागवान फिल्म में अमित जी की पत्नी का किरदार छोड़ना पड़ा.

तब्बू के ना कहने पर हेमा मालिनी ने तब्बू वाले किरदार को अर्थात अमिताभ बच्चन की पत्नी के किरदार को निभाया. जो बाद में हिट भी रहा और बागबान फिल्म को आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है. क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म है.

Amitabh Bachchan के नाम पर उनके नाती अगस्त्य ने खाया 2 साल तक फ्री में खाना, केबीसी में सुनाया ये किस्सा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य ने अपने नाना अमिताभ बच्चन के नाम पर न्यूयार्क के एक होटल में 2 साल तक फ्री यानी कि मुफ्त में खाना खाया. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जो फिलहाल फिल्मों में अभिनय के लिए तैयार हैं और जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज में अभिनय भी कर चुके हैं.

अगस्त्य नंदा न्यूयार्क में पढ़ाई करके वापस लौटे हैं. अपने इसी नाती अगस्त्य का किस्सा अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में सुनाया. जिसके तहत उनके नाती न्यूयार्क के एक होटल में खाना खाने गए तो वहां पर अमिताभ बच्चन के नाम की एक खाने का एक आइटम था.

अगस्त्य ने पहले वह आइटम खा लिया और बाद में उन्होंने दुकान वाले से कहा कि अमिताभ बच्चन मेरे नाना है. जिनके नाम पर तुमने ये आइटम रखा है. पहले तो उस होटल के मालिक ने यह बात मानने से ही इनकार कर दिया लेकिन जब अगस्त्य ने अपने नाना की फोटो अपने साथ मोबाइल पर दिखाई.

तो वह होटल मालिक इतना खुश हो गया कि उसने अगस्त्य को दो साल तक अपने होटल में फ्री में खाना खिलाया. अमिताभ बच्चन ने यह बात बहुत ही मजाकिया अंदाज में सुनाई और अपने नाति को बहुत शाड़ा अर्थात चालक बोल कर उसकी खिंचाई भी की. यानी कि अगर नाना प्रसिद्ध हो तो उसका फायदा सिर्फ बच्चों को नहीं बच्चों के बच्चों को भी मिलता है.

बौलीवुड शहंशाह का है आज हैप्पी बर्थडे, जानें 82 साल के Amitabh Bachchan का डाइट प्लान

Happy Birthday Amitabh Bachchan : कला एक ऐसा माध्यम है जो समाज को तोड़ने के लिए नहीं बल्कि जोड़ने के लिए काम करता है . एक कलाकार खुद को संघर्षों की भट्टी में तपाता है, वक्त की ठोकर को सहकर जग में प्रकाश फैलाता है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कहना है जिनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ. आज भी वह फिल्मों में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह एक्टिव हैं. छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक उनका सक्रिय रहना सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. सिर्फ आम दर्शक ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री वालों के भी वह रोल मौडल है . पेश है इसी सुपरस्टार से संबंधित दिलचस्प बातों के खास अंश उनके जन्मदिन शुभ अवसर पर…

अमित जी के दिल से निकली दिलचस्प बातें…

अपने जन्मदिन के अवसर पर अमिताभ बच्चन को बचपन में गिफ्ट लेना बहुत पसंद था .उनके अनुसार जब मेरे मातापिता मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में घर में पार्टी रखते थे तो मेरा ध्यान सिर्फ गिफ्ट पर होता था मेरी यही इच्छा रहती थी कि मेरे लिए कौनसा गिफ्ट आ रहा है. उस दौरान मुझे बर्थडे गिफ्ट से इतना प्यार था कि मैं गिफ्ट लेकर सीधा अपने कमरे में भाग जाता था यह देखने के लिए कि गिफ्ट पौकेट के अंदर क्या है. अब इस उम्र में मुझे धूमधाम से बर्थडे मनाना पसंद नहीं है. क्योंकि जिनके साथ में बर्थडे मनाता था और मुझे खुशी मिलती थी वह मेरे पिताजी हरिवंश राय बच्चन हैं. उनके बगैर मुझे बर्थडे मनाना इतना पसंद नहीं आता. लेकिन घरवाले और मेरे प्रशंसक मेरा जन्मदिन मनाए बगैर नहीं मानते. इसलिए उनकी खुशी के लिए मैं अपना बर्थडे मना लेता हूं. क्योंकि मैंने जीवन में लोगों का प्यार पाकर ही अपनी मंजिल तय की है. इसलिए मेरा जीवन उनका है,उनको मैं नाराज नहीं कर सकता.

82 वर्षीय बौलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिटनेस का राज , उनका डाइट प्लान और फिटनेस सीक्रेट….

82 वर्षीय अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं जो इस उम्र में भी एकदम फिट है पौजिटिव हैं और इस उम्र में भी अभिनय क्षेत्र में डांस ,एक्शन, कौमेडी इमोशनल दृश्य करने में नहीं हिचकिचाते. शूटिंग के दौरान जहां अन्य कलाकार अपनी वैन में जाकर बैठ जाते हैं . वही अमिताभ बच्चन सेट पर ही मौजूद रहकर अन्य कलाकारों की ना सिर्फ शूटिंग देखते हैं , बल्कि उनकी हौसला आफजाई भी करते हैं. इस उम्र में अभी भी वह फिट पौजिटिव दिखाई देते हैं . ऐसे में सभी को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर अमित जी की फिटनेस का राज क्या है . पिछले दिनों अपने ब्लौग में अमित जी ने अपना डाइट प्लान और फिटनेस सीक्रेट शेयर किया. जिसके अनुसार अमित जी वर्कआउट रूटीन में लापरवाही नहीं बरतते, अपने ट्रेनर के कहे अनुसार वौकिंग जौगिंग, वेट ट्रेनिंग, करते हैं इसके अलावा मानसिक शांति के लिए 8 घंटे की नींद जरूर लेते हैं मेडिटेशन का सहारा लेकर वह अपने आप को मानसिक तौर पर फिट रखते हैं. वह बहुत ज्यादा खाने के शौकीन नहीं है इसलिए बहुत लिमिटेड खाना खाते हैं. ताकि आलस से दूर रह सके
खाने में शक्कर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करते. खाने में ओट्स, अंडा, साबुत अनाज, और फल सब्जी का सेवन करते हैं. दिन में 20 मिनट का वाक सुबह के टाइम जरूर करते हैं. अमित जी के अनुसार अगर आपको फिट रहना है तो पौजिटिव सोच का पालन करना बहुत जरूरी है. क्योंकि हम जितना निगेटिव सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा निगेटिव हमारी जिंदगी में होता है.

साउथ और बौलीवुड स्टार के रोल मौडल हैं अमिताभ बच्चन….

शहंशाह सुपरस्टार कहलाने वाले अमिताभ बच्चन सिर्फ आम दर्शकों के लिये ही नहीं बल्कि बौलीवुड और साउथ के स्टारों के भी दिलों पर राज करते हैं . बौलीवुड स्टार हो या साउथ के एक्टर हर कोई अमित जी को अपना रोल मौडल मानते हैं. जैसे के साउथ के प्रसिद्ध एक्टर अल्लू अर्जुन के अनुसार वह अमित जी को अपना रोल मौडल मानते हैं क्योंकि 82 साल में भी उनकी सक्रियता मुझे आश्चर्यचकित करती है और मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं भी उनकी तरह बड़ी उम्र तक इतना ही काम करता रहूं और ऐसे ही दर्शकों का प्यार पाता रहूं. साउथ के स्टार प्रभास अमित जी के साथ काम करके अपने आप को धन्य मानते हैं प्रभास के अनुसार मैंने अपनी पूरी जिंदगी में अमित जी जितना शालीन सभ्य और बेहतरीन एक्टर नहीं देखा. वैसे तो मैं पहले से ही उनका फैन था. लेकिन अब मैं उनको अपना रोल मौडल मानता हूं.

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अमिताभ बच्चन के जबरदस्त फैन हैं क्योंकि रजनीकांत का मानना है अमित जी ने अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतारचढ़ाव देखे हैं. एक समय ऐसा भी था जब उनका डाउनफौल हो गया था . लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. दिन में 18 घंटे काम करके अमित जी अपना पैसा और नाम शोहरत दोनों वापस पा लिया. अमित जी के साथ मैंने जब भी काम किया है बहुत कुछ सीखा है. यही वजह है कि मैं उनको अपना रोल मौडल और गुरु मानता हूं. साउथ के स्टारों के अलावा शाहरुख खान आमिर खान, कपिल शर्मा, आदि सभी बौलीवुड स्टार्स अमिताभ बच्चन को अपना रोल मौडल मानते हैं. यही वजह है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को महानायक के खिताब से नवाजा जाता है और वह करोड़ों दिलों पर राज करते हैं.

Big B ने शेयर की ‘KBC-12’ के सेट से नई फोटो लेकिन हो गए ट्रोलिंग का शिकार, जानें क्यों?

कोरोनावायरस से जंग जीतने के बाद बौलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं इन दिनों वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के सेट पर शूटिंग करने में व्यस्त हैं, जिसके साथ ही वह फैंस को शो से जुड़ी फोटोज शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशलमीडिया पर फेस शील्ड के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिस पर ट्रोलर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं और उनकी वाइफ जया बच्चन से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

वाइफ के चलते निशाने पर अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फेस शील्ड लगाकर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, सब लोगों को इस समय सुरक्षित रहने की जरुरत है. लेकिन अमिताभ बच्चन ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं. लोग लगातार अमिताभ बच्चन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस ट्रोलिंग की वजह और कोई नहीं अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन का एक बयान है, जो उन्होंने संसद में दिया था.

 

View this post on Instagram

 

… be safe .. and be in protection ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

ये भी पढे़ं- शाही अंदाज में हुई ‘नायरा’ की दूसरी गोद भराई, दुल्हन की तरह सजी शिवांगी जोशी

ट्रोलर्स ने कही ये बात

amitabh

कुछ लोग अमिताभ बच्चन को फेस शील्ड की वजह से ताना मार रहे हैं. एक यूजर ने अमिताभ बच्चन की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि बिग बी इस फेस शील्ड को लगाने का क्या फायदा है. आपका चेहरा तो पूरी तरह से नजर आ रहा है. ये शील्ड आपको कोरोना वायरस से कैसे बचाएगी. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, सर कितना काम करोगे. घर पर जा कर आराम करो. इतने रुपए लेकर कहां जाओगे. इसके अलावा एक यूजर ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए लिखा कि अमिताभ बच्चन आप पहले अपनी पत्नी का मुंह बंद कर लीजिए. उसके बाद इस शील्ड का कोई फायदा होगा.

ami

बता दें, बीते दिनों संसद में रवि किशन के बौलीवुड में ड्रग्स को लेकर दिए बयान के बाद जया बच्चन ने राज्य सभा में बॉलीवुड की पैरवी करते हुए इस मामले में आपत्ती जताते हुए कहा था कि, जो लोग इंडस्ट्री की वजह से फेमस हुए हैं आज वही लोग बॉलीवुड को गटर बता रहे हैं. जिसके बाद अमिताभ बच्चन की चुप्पी के चलते ट्रोलर्स उन्हें भी खरीखोटी सुना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड के सपोर्ट में आईं जया बच्चन तो बेटी श्वेता का ये वीडियो हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहेब फाल्के अवौर्डस, जानें पूरी कहानी

सदी के महानायक और बौलीवुड इंडस्ट्री कें ‘शहंशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को देश के सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के दम पर पिछले 4-5 दशकों से सिने प्रेमियों को दीवाना बनाए हुए हैं. अमिताभ को उनके करियर के शुरुआती दिनों में वह दिन भी देखना पड़ा था, जब उनकी आवाज को लोगों ने नकार दिया था. फिल्म जगत में आने से पहले अमिताभ बच्चन ने कई रेडियो चैनल में आवेदन किया था लेकिन वहां उनको भारी आवाज के कारण काम नहीं मिला.

कुछ यूं शुरू हुआ था ‘शहंशाह’ का सफर

11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कोलकाता की एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर से की थी. 1968 में ये जॉब छोड़ने के बाद अमिताभ मुंबई आ गये थे. अमिताभ बचपन से दिलीप कुमार को काफी पसंद करते थे और उनकी तरह अभिनेता बनना चाहते थे. उनका ये सपना पूरा हुआ और वर्ष 1969 में उन्हें ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में पहली बार काम करने का मौका दिया. हालांकि यह फिल्म फ्लौप हो गई और अमिताभ दर्शकों के बीच कुछ खास पहचान नहीं बना पाये.

ये भी पढ़ें- किसिंग सीन को लेकर सलमान खान का बयान, जानें क्या कहा

राजेश खन्ना के साथ किया था काम

वर्ष 1971 में अमिताभ बच्चन को राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘आनंद’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म से अमिताभ ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस फिल्म के लिए उन्हे सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया. इसके बाद फिल्म ‘जंजीर’ अमिताभ बच्चन के सिने कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई. फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए. जंजीर फिल्म के निमार्ता प्रकाश मेहरा थे और अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में काम करने का मौका सौभाग्य से ही मिला था. प्रकाश मेहरा ‘जंजीर’ के लिए अभिनेता की तलाश कर रहे थे. पहले तो उन्होंने देवानंद से गुजारिश की और बाद में अभिनेता राजकुमार से काम करने की पेशकश की. लेकिन किसी कारणवश दोनों अभिनेताओं ने काम करने से मना कर दिया. बाद में अभिनेता प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया और उनको अमिताभ की फिल्म ‘बांबे टू गोवा’ देखने की सलाह दी. फिल्म को देखकर प्रकाश मेहरा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अमिताभ बच्चन को बतौर अभिनेता चुन लिया.

‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से हुए फेमस

‘जंजीर’ की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन की गिनती अच्छे अभिनेता के रूप में होने लगी और वह फिल्म उद्योग में ‘एंग्री यंग मैन’ कहे जाने लगे. वर्ष 1975 मे यश चोपड़ा के निदेर्शन मे बनी फिल्म ‘दीवार’ ने अमिताभ बच्चन की पिछली सभी फिल्मों के रिकौर्ड तोड़ दिए और ‘शोले’ की सफलता के बाद तो उनके सामने सारे कलाकार फीके पड़ने लगे. सुपर स्टार के रूप में अमिताभ बच्चन किस उंचाई पर पहुंच चुके थे इसका सही अंदाज लोगों को तब लगा जब 1982 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि बात उनकी मौत की कगार पर पहुंच गई थी. इसके बाद देश के हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में लोगों ने उनके ठीक होने की दुआएं मांगी. लोगों की दुआएं रंग लाईं और अमिताभ जल्द ही ठीक हो गए.

पौलिटिक्स में किया था प्रवेश

वर्ष 1984 में अमिताभ बच्चन ने राजनीति में प्रवेश किया. उन्होंने इलाहाबाद से सांसद का चुनाव लड़ा और जीत गए. हालांकि अमिताभ बच्चन को ज्यादा दिनों तक राजनीति रास नहीं आई और सांसद के रूप मे तीन वर्ष तक काम करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद फिर से अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया में सक्रिय हो गये. 90 के आखिरी दशक में उनकी कुछ फिल्में असफल होने लगीं जिसके बाद उन्होंने 1997 तक अपने आप को अभिनय से अलग रखा. 1997 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म निमार्ण के क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने एबीसीएल बैनर का निमार्ण किया और साथ ही अपने बैनर की निर्मित पहली फिल्म ‘मृत्युदाता’ के जरिए अमिताभ ने एक बार फिर से अभिनय करना शुरू किया. इसके बाद वर्ष 2000 में अमिताभ बच्चन को टीवी प्रोग्राम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में काम करने का मौका मिला. कौन बनेगा करोड़पति की कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन एक बार फिर से दर्शकों के चहेते कलाकार बन गए.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद अब हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

7 बार फिल्म फेयर अवार्ड से जा चुका है नवाजा

अमिताभ बच्चन को 7 बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया है. अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में गाने भी गाये हैं, उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1979 में आई फिल्म मिस्टर नटवर लाल में ‘मेरे पास आओ-मेरे दोस्तो’ गाने को गाया था. बॉलीवुड जगत में अमिताभ बच्चन के आने के साथ उनके साथ काम करने वाले अभिनेताओं की चमक या तो धुंधली पड़ गई या वे गुमनामी के अंधरे में खो गये थे. लेकिन अमिताभ बच्चन अपने बेमिसाल अभिनय के दम पर आज भी फिल्म इंडस्ट्री में उसी तरह सक्रिय हैं जब उन्होंने अपने सिने करियर का सफर शुरू किया था.

2016 में आईं ये फिल्में

वर्ष 2016 में अमिताभ बच्चन की वजीर, तीन और पिंक जैसी फिल्में आईं. फिल्म पिंक के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2017 में अमिताभ की ‘सरकार तीन’ और 2018 में 102 नॉट आउट और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान सिनेमाघरों में आई. अमिताभ की 2019 में फिल्म ‘बदला’ रिलीज हुई जो सुपरहिट साबित हुई है. इन दिनों अमिताभ बच्चन न सिर्फ बडे परदे बल्कि छोटे पर्दे पर भी जौहर दिखा रहे हैं. वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं.

KBC 11: तकिए के नीचे जूता रखकर सोया करते थे अमिताभ बच्चन, जानें क्यों

अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट और औडियंस के साथ कई दिलचस्प बातें शेयर करके रहते हैं. अब हाल ही में शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन के कुछ किस्से शेयर किए. दरअसल हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट आए जिनका नाम है हेमंत. हेमंत के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें शो में हंसमुख कहा तो हेमंत की मां ने कहा कि ये उसकी दादी का आर्शीवाद है.

कंटेस्टेंट से पूछा ये सवाल

बिग बी ने हेमंत से पूछा कि क्या उनकी दादी उनके साथ रहती हैं, तो हेमंत ने कहा कि हम अपनी दादी के साथ रहते हैं. फिर अमिताभ इमोशनल होते हुए कहते हैं कि अब कम ही बच्चे बचे हैं जो ऐसी सोच रखते हैं.

ये भी पढ़ें- BF टाइगर की राह पर चलीं दिशा पटानी, फैंस को ऐसे दिखाई मसल्स

कंटेस्टेंट हेमंत ने बताई अपनी कहानी

हेमंत फिर अपने बचपन का किस्सा बताते हैं कि जब वो छोटे थे और किसी बच्चे को आईसक्रीम खाते देखते थे तो उनका भी मन खाने को करता था, लेकिन वो कभी अपने घरवालों से नहीं बोलते थे क्योंकि उन्हें अपने घर की आर्थिक स्थिति पता थी.

बिग बी ने बताया अपना किस्सा

 

View this post on Instagram

 

#kbc #axis #mumbai #paytm

A post shared by Amitab Bachan (@kaun_banega_crorepati_kbc) on

बिग बी भी कहते है कि बचपन में जब उन्हें भी कोई चीज़ पसंद आती थी तो वो भी अपने माता-पिता से नहीं कहते थे ताकि उनपर कोई दबाव ना आए. फिर बिग बी बताते हैं कि जब उन्हें किसी का जूता पसंद आता था और उनके घरवाले उन्हें वैसा ही जूता दिलाते थे तो वो उस जूते को अपने तकिए के नीचे रख कर सोया करते थे. बिग बात की सुनकर सभी तालियां बजाने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: एलिमिनेट होने के बाद वेकेशन पर निकलीं पुरानी ‘कोमोलिका’

बता दें कि से केबीसी का 11वां सीजन है. हर बार की तरह इस बार भी वही नियम और लाइफलाइन्स हैं बस फ्लिप द क्वेशन में थोड़े बदलाव हैं. अब इस लाइफलाइन को इस्तेमाल करके कंटेस्टेंट अपने पसंदीदा विषय का सवाल पूछ सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें