Anupama शो मे आया नया ट्विस्ट, शाह परिवार को मिली धमकी

अनुपामा सीरियल टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर चला रहा है.शो की कैमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है, टीवी एक्ट्रेस रुपाली गागुंली और गौरव खन्ना की एक्टिंग लोगों को एंटरटेन कर रही है. शो की कहानी हर दिन हिट हो रही है. इसी बीच शो में एक नया मोड़ आया है.जहां अनुपमा मौत का सामना करती हुई नज़र आएंगी.

आपको बता दे, कि बीते दिन अनुपमा में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज, निर्मित और डिपी को साथ घर ले आते है, लेकिन जैसे ही ये बात शाह परिवार को पता चलती है वह सब हैरान हो जाते है. शो में आगे दिखाया गया है कि निर्मित, डिंपल को छोड़कर चले जाते है. अनुपमा औरर अनुज के समझाने से भी वो नहीं मानता है उल्टा कहता है कि जब डिपंल मेरे साथ लेटी थी तो मुझे घिन आ रही थी. उसकी ये सारी बाते डिंपल सुन लेती है और वह अनुज को गिडगिड़ाने से मना कर देती है. इतने में ही डिंपस अपने सुहाग की चीज़े निर्मित के मुंह पर फेंकती है और उसे तुरंत वहा से जाने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शाह परिवार को मिली धमकी  

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि शाह परिवार को एख धमकी भरा लेटर मिलता है. शो में काव्या को घर से बाहर कोई लेटर पकाडाकर चला जाएगा। काव्या अंदर जाकर उस लेटर को पढेगी, जिसमें बडे-बडे शब्दों में लिखा होगा कि “पीछे हट जाओ, वरना पछताओगे” लेटर को पढकर काव्या डर जाएगी, लेकिन उसे कही न कही ये लगेगा कि ये किसी का मजाक था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

धमकी मिलने के बाद दिखाया जाएगा कि बा पूरे परिवार के साथ कपाडिया हाउस पहुंचेगें और अपनी एक्स -बहू को पीछे हटने की सलाह देंगी. वह अनुपमा को वॉर्निंग देंगी कि कही इस लड़ाई की आग में उनका पूर परिवार न बर्बाद हो जाएं.

अनुपमा पहुंची जंगल

शो के आखिरी में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ऑटो रिक्शा से कहीं जा रही होती है तभी अनुपमा पर कुछ घुंडे हमला कर देते है. शो को लेकर ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि गुड़ो के कारण अनुपमा जंगल में पंहुच जाती है और वही फस जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा ऑटो रिक्शा से कहीं जा रही होती है और इसी बीच गुंडे उसपर हमला कर देते हैं. शो को लेकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुपमा गुंडों के कारण जंगल में फंस जाएगी.

Raatan lambiyan गाने पर Anupama और Anuj का रोमांटिक वीडियो वायरल, Chemistry ने जीता दिला

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और सुधांशू पांडे स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी और भी ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरने वाली है. जहां वनराज और बा, अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna)  को अनुपमा की जिंदगी से दूर करने का प्लान बनाएंगे तो वहीं किंजल की मां राखी दवे, अनुपमा के खिलाफ साजिश करेगी. इसी बीच सोशलमीडिया पर वायरल एक वीडियो में अनुपमा और अनुज दुनिया की चालों से बेखबर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुपमा का पल्लू पकड़े नजर आए अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

जल्द ही अनुपमा अपने सपनों की उड़ान भरने वाली है, जिसके चलते वह बेहद खुश है. वहीं वीडियो में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Gaguli) सज-धजकर घूमती नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान अनुपमा के कपड़ों से मैचिंग कपड़े पहनकर अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अनुपमा का पल्लू पकड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्म ‘शेरशाह’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘ये रातां लंबियां लबियां रे…’ बज रहा है. अनुज-अनुपमा की ये औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखकर फैंस जहां दोनों की तारीफें कर रहे हैं तो वहीं सीरियल में भी ऐसा ही रोमांस दिखाने की बात करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

ये भी पढ़ें- नही रहे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

अनुपमा की कहानी में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by indian serial (@india_tv_series)

औफस्क्रीन कैमेस्ट्री से अलग सीरियल में अनुज, अनुपमा से प्यार का इजहार ना कर पाने का पछतावा करता नजर आ रहा है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, वनराज के तानों से तंग होगी. लेकिन अनुज उसे भूमि पूजन का कार्ड दिखाकर खुश कर देगा. वहीं दोनों इस पूजा में साथ में बैठेंगे, जिसे देखकर वनराज का खून खौल उठेगा. दूसरी तरफ समर गुंडों के बीच फंसकर मुसीबत में पड़ जाएगा. हालांकि वनराज और अनुज दोनों उसकी मदद करने की कोशिश करेंगे. अब देखना होगा कि अनुपमा की जिंदगी में और कौनसे नए ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shubhangiaofficial (@shubhangis_fan)

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा Anupama से दिल की बात ना कहने का पछतावा, करेगा ये फैसला

नशे में धुत अनुज को संभालेगी Anupama तो वनराज कहेगा ये ओछी बात

सीरियल अनुपमा में फैमिली ड्रामा दर्शकों का दिल जीत रहा है. वहीं टीआरपी चार्ट्स में भी यह पहले नंबर पर बना हुआ है. इसी मेकर्स सीरियल की कहानी में ऐसा मोड़ लाने वाले हैं, जिससे अनुपमा अपने परिवार से दूर होने का फैसला करने वाली है. वहीं समर इस सफर में उसका साथ देता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज का एक बार फिर अनुपमा पर तीखा वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@mitti_my_life)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुज नशे में धुत हो जाएंगे और एक दूसरे के साथ होटल में चले जाएंगे. जहां पर काव्या, वनराज को अपने कमरे में ले जाएगी. वहीं अनुपमा, अनुज की हेल्प करते हुए उसे कमरे में छोड़ेगी और अपने कमरे में लौट जाएगी. दूसरी तरफ सुबह उठकर वनराज और काव्या, अनुपमा को अनुज के कमरे के बाहर देखेंगे और एक बार फिर वनराज तीखा वार करते हुए अनुपमा से कहेगा कि अगर वह दोनों यहां नहीं होते तो दोनों की रात खास होती, जिसे सुनकर अनुज और अनुपमा गुस्से से भर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सम्राट संग घूमने जाएगी पाखी तो विराट से दूर होकर सई पर आएगी मुसीबत

समर-अनुपमा होंगे शाह हाउस से दूर

खबरों की मानें तो जल्द ही अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाली है, जिसकी वजह बा और वनराज होंगे. दरअसल, मुंबई से घर आकर काव्या-वनराज, अनुपमा के खिलाफ बातें बोलेंगे, जिसके चलते शाह परिवार में हंगामा होगा. वहीं अनुपमा ये सब देखकर फैसला करेगी कि अब वह शाह निवास में नहीं रहेगी. लेकिन समर उसका साथ देते हुए उसके साथ घर छोड़ने की बात कहेगा. हालांकि अनुपमा उसे मना करेगी. लेकिन वह नहीं मानेगा. दूसरी तरफ अनुपमा-समर को दर-दर भटकता देख अनुज उसे सहारा  देगा और अपने घर पर रहने के लिए कहेगा.

अनुज को पड़ी डांट

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज मुंबई में अपनी डील फाइनल करते हैं, जो कि कामयाब भी होती है. इसी के चलते दोनों पब में भी पहुंचते हैं. वहीं वनराज और काव्या भी पब में पहुंच जाते हैं, जिसे देखकर अनुपमा नाखुश होती है. हालांकि वह वनराज को इग्नोर करती नजर आती है. इसी दौरान वनराज, अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर एक बार फिर तंज कसता है, जिसे सुनकर अनुज भड़क जाता है और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है. लेकिन अनुपमा बात संभालते हुए अनुज को डांटती है और अनुज बात को सुन भी लेता है, जिससे अनुज का अनुपमा के लिए प्यार और गहरा हो जाता है.

ये भी पढ़ें- वनराज की हरकतें देख अनुपमा लेगी बड़ा फैसला, बदलेगी अवतार!

काव्या के सामने अनुज-वनराज में होगी हाथपाई! Anupama उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में कहानी दिलचस्प मोड़ लेने के लिए तैयार है. जहां वनराज की जलन बढ़ती जा रही है तो वहीं काव्या इस बदले व्यवहार को देख हैरान है. हालांकि इसका असर अनुपमा की जिंदगी पर नहीं पड़ रहा. वह अनुज के साथ अपने करियर की शुरुआत को लेकर बेहद खुश है. लेकिन जल्द ही अनुज कपाड़िया और वनराज की लड़ाई होने वाली है, जिसके चलते अनुपमा की जिंदगी दोराहे पर खड़ी होगी. आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी…

मुंबई पहुंचा वनराज

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज बिजनेस के काम से मुंबई जाते हैं. जहां वह समंदर किनारे मस्ती भी करते नजर आते हैं. इसी बीच वनराज और काव्या भी वहां पहुंच जाते हैं. दरअसल, वनराज बिल्कुल भी अनुज और अनुपमा को साथ नहीं देखना चाहता है, जिसके चलते काव्या भी दोनों को लेकर वनराज से सवाल करती है. लेकिन वनराज कोई जवाब नहीं देता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus__lovers (@starplus__lovers)

ये भी पढे़ं- किडनैप हुई Imlie, क्या करेंगे आदित्य-मालिनी

वनराज के सवालों से परेशान होगी अनुपमा

वनराज के अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर उठे सवाल बढ़ते चले जाएंगे. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज इस ओर एक और कदम बढ़ाएगा, जिसके कारण अनुज का पारा बढ़ जाएगा. दरअसल, अनुपमा और अनुज (Anuj Kapadia) एक साथ पब जाएंगे. जहां पर वनराज और काव्या भी पहुंचेंगे, जिसे देखकर अनुपमा को गुस्सा आ जाएगा. लेकिन वह दोनों को नजरअंदाज करने का फैसला लेगी. इसी बीच वनराज, अनुपमा को अनुज की पीठ थपथपाते देखेगा, जिससे उसका पारा बढ जाएगा.

वनराज और अनुज के बीच होगी हाथापाई


दूसरी तरफ वह गुस्से में वनराज, अनुपमा के पास जाकर अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर कीचड़ उछालने की कोशिश करेगा. लेकिन जहां अनुपमा उसे करारा जवाब देगी तो वहीं अनुज गुस्से में वनराज का कौलर पकड़ लेगा. इसी के साथ वनराज के लगातार इल्जामों को सुनने के बाद अनुज का उस पर हाथ उठ जाएगा. लेकिन अनुपमा दोनों को शांत करवाएगी और कहेगी कि अगर लड़ना ही है तो डांस मुकाबला करके एक दूसरे से लड़े ना कि पब का माहौल खराब करके, जिसके बाद अनुज और वनराज के बीच डांस फेसऔफ देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं- सागर किनारे Anuj- Anupama का रोमांस! वनराज-काव्या भी पहुंचे मुंबई

अनुपमा को पार्टनर बनाएगा अनुज तो वनराज मारेगा ताना, ऐसे फूटेगा अनु का गुस्सा

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां अनुज और अनुपमा की बढ़ती दोस्ती वनराज को परेशान कर रही है तो वहीं काव्या भी नई चालें चलने की तैयारी करने में लगी है. इसी बीच सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है.

परितोष को खटकती अनुपमा की दोस्ती

अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा के घर जाएगा. जहां वह सपना देखेगा कि परितोष, अनुज – अनुपमा की नजदीकियां देख भड़क जाएगा और वह उसे शाह निवास से निकलने के लिए कहेगा, जिसके जवाब में अनुज डील तोड़ने के लिए कहेगा. हालांकि ये केवल उसका एक सपना होगा. वहीं घर जाकर भी अनुज, अनुपमा को याद करेगा और सपना देखेगा कि वह उसके घर पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें- आदित्य के साथ शादी तोड़ेगी Imlie, मालिनी का होगा सपना पूरा

घर आएगा अनुज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) और जीके बापूजी से मिलेंगे और शाह हाउस पहुंचेंगे. जहां पर अनुपमा (Anupama) के साथ अनुज किचन में खड़े होकर जलेबी प्लेट में सजाएगा. इसी बीच जॉगिंग करके काव्या, वनराज (Sudhanshu Pandey), पारितोष और किंजल लौटेंगे. वहीं अनुज और अनुपमा को देख पारितोष वनराज से कहेगा कि उसे अनुज का रोज इस तरह घर पर आना पसंद नहीं है.

वनराज लगाएगा अनुपमा पर इल्जाम

परितोष का अनुज की तरफ बिहेवियर देख वनराज का गुस्सा बढ़ जाएगा और अपकमिंग एपिसोड में वनराज अनुपमा के दामन पर दाग लगाएगा. दरअसल, अनुज (Anuj Kapadia), अनुपमा को बिजनेस डील की डीड देगा और कहेगा कि वह आज से उसकी पार्टनर बनकर काम करेगा. ये सुनकर जहां पूरा परिवार खुश होगा तो वहीं काव्या और वनराज गुस्से में नजर आएंगे. जिसके चलते वनराज, अनुपमा पर भड़क जाएगा और सबके सामने ही अनुपमा से कहेगा कि ये डील इसलिए हुई है क्योंकि अनुपमा, अनुज का क्रश है और बचपन का प्यार भी, जिसे सुनकर अनुपमा अपना आपा खो देगी और वनराज को खूब लताड़ लगाएगी. हालांकि बापूजी अनुपमा का साथ देते नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं- Anupama के सामने अनुज कपाड़िया की बेइज्जती करेगा तोषू, मिलेगा करारा जवाब

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें