वनराज के लिए सच छिपाएगी काव्या, Anupama और परिवार से कहेगी झूठ

सीरियल अनुपमा (Anupama) में वनराज का गुस्सा देखकर बा और काव्या डर गए हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुज को सबक सिखाने की बात कहता दिख रहा है. हालांकि एक एक्सीडेंट ने अनुपमा और काव्या की पूरी जिंदगी बदलकर रख दी है, जिसके बाद अब काव्या, वनराज की खातिर झूठ बोलती दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज-अनुज का पीछा करेगा काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Serials ❦ (@tvserialsss18)

अब तक आपने देखा कि वनराज के कारण अनुपमा से झूठ बोलकर अनुज मंदिर से जाता है और वनराज से मिलता है. वहीं बरखा के कहने पर अंकुश, अनुज का हर कदम पर पीछा करता हुआ दिखता है. दूसरी तरफ, काव्या को वनराज के बदले व्यवहार पर शक होता है. इसी के चलते वह अनुज को वनराज के साथ जाते हुए देखती है और दोनों का पीछा करती है.

काव्या से अंकुश पूछेगा सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलिस अनुपमा को फोन करेगी और एक्सीडेंट की खबर बताएगी, जिसके कारण अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं पूरा परिवार एक्सीडेंट वाली जगह पर पहुंचेंगे. जहां अनुज की गाड़ी देखकर अनुपमा टूट जाएगी. तो वहीं अंकुश, काव्या से सवाल करेगा कि उनकी गाड़ी जब यहां है तो वह खाई में कैसे गिर गए, जिसके जवाब में काव्या चुप्पी साधे हुए नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

वनराज के लिए बोलेगी झूठ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

इसके अलावा अनुज और वनराज को अस्पताल ले जाया जाएगा. जहां उनकी हालत गंभीर होगी. वहीं अनुज और वनराज के बीच क्या हुआ यह बताने के लिए हर कोई काव्या से सवाल करता दिखेगा. इसी के चलते काव्या घटना को याद करती दिखेगी. खबरों की मानें तो काव्या, वनराज की गलती छिपाने के लिए परिवार और अनुपमा से झूठ बोलेगी. दरअसल, वनराज और अनुज की लड़ाई होगी, जिसके कारण दोनों अनजाने में खाई से गिर जाएंगे. वहीं इस वनराज को बचाने के लिए काव्या झूठ बोलती दिखेगी.

बता दें, अनुज और वनराज के एक्सीडेंट के पीछे अंकुश की साजिश होती हुई दिखने वाली है. वहीं खबरों की मानें तो वह प्रौपर्टी के लिए चाल चलता दिखेगा.

Anupama में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट, अनुज होगा हादसे का शिकार!

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पाखी के कारण शाह हाउस में हंगामा हो रहा है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुज और वनराज के बीच झगड़ा होते हुए दिखने वाला है. इसी हंगामे के बीच शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुज के हादसे का शिकार (Anuj Paralyzed In New Promo) होने के बाद अनुपमा की जिंदगी बदलती दिख रही है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है प्रोमो में खास (Anupama New Promo)

हादसे का शिकार होगा अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anam (@rupali_my_queen)

सीरियल अनुपमा में शाह हाउस में हंगामे के बीच शो का नया प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुज बेड पर जिंदा लाश की तरह पड़ा हुआ दिखाया जा रहा है. दरअसल, प्रोमो में अनुपमा, अनुज की देखभाल करते हुए दिख रही है. वहीं बरखा और अंकुश उसे ताना मारते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि पहले उसने अनुज को फंसाया और अब उसकी बेटी अधिक को फंसा रही है, जिसे सनकर अनुपमा को धक्का लगता है. वहीं शाह परिवार से नाता टूटने के बाद अनुपमा और छोटी अनु अकेले पड़ते हुए दिख रहे हैं. प्रोमो देखते ही जहां फैंस अपकमिंग ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं मेकर्स को अनुज का ठीक करने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @mylove_.maan

शाह परिवार के कारण टूटी अनुपमा लेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRECAPS (@starplus.precaps)

अब तक आपने देखा कि पाखी की बेइज्जती के बाद तोषू और वनराज भी अनुपमा को बुरा भला कहते हैं. वहीं बा, अनुपमा को शाह हाउस से जाने के लिए कहती है, जिसके कारण अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है और किंजल-काव्या उसका साथ देते हैं. दूसरी तरफ अनुज, अनुपमा की बेइज्जती देखकर पाखी और तोषू को खरी खोटी सुनाता है और पाखी को चेतावनी देता है कि अब वह कपाड़िया हाउस में कदम नहीं रखेगी. वरना उसके साथ-साथ अधिक को भी सड़क पर ले आएगा, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में दिखेगा.

अपकमिंग एपिसोड में वनराज-अनुज के बीच कहासुनी के बाद दोनों का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह एक दूसरे पर हाथ उठा देंगे. हालांकि अनुपमा उन्हें रुकने के लिए कहेगी और पाखी से अपनी मां होने के लिए माफी मांगेगी. साथ ही पूरे परिवार को बताएगी कि वह शाह हाउस में अब कभी नहीं लौटेगी.

अनुज का होगा एक्सीडेंट! आखिरी बार Anupama से कहेगा ये बात

सीरियल अनुपमा में इन दिनों पाखी के कारण शाह परिवार में हंगामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ अधिक, पाखी को बहकाते हुए दिख रहा है तो वहीं अनुपमा और वनराज के बीच झगड़े बढ़ रहे हैं. इसी बीच शो में अनुज के साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे फैंस को झटका लगेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा कहेगी ये बात

अब तक आपने देखा कि अधिक और पाखी एक-दूसरे से चोरी छिपे मिलते हैं, जिसे अनुपमा देख लेती है और उनका पीछा करते हुए रेस्टोरेंट पहुंचती है. जहां दोनों को समझाती है और दोनों के साथ बैठती है. जहां वनराज आकर गुस्सा करता है. लेकिन अनुपमा उसे घर में जाकर बात करने के लिए कहती है. वहीं अधिक का प्लान फेल होने से वह गुस्से में दिखता है.

सारा खोलेगी अधिक का राज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.a_anu)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के साथ अधिक के रिश्ते को लेकर सारा अपनी मां बरखा को समझाएगी और उसे वार्निंग देगी कि अगर अधिक ने पाखी के साथ कोई भी नाटक या कुछ गलत किया तो वह अनुपमा और अनुज को उसके अमेरिका वाले लाइफस्टाइल के बारे में बता देगी. दूसरी तरफ, वनराज, शाह हाउस पहुंचकर एक बार फिर अनुपमा पर गुस्सा करेगा. वहीं तोषू भी उसपर भड़केगा. लेकिन अनुपमा दोनों को करारा जवाब देती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.a_anu)

अनुज लेगा ये वादा

इसके अलावा, आप देखेंगे कि अनुज को किसी का फोन आएगा और वह जल्दी में बिना बताए अनुपमा से मिलने पहुंचेगा और घबराते हुए अनुपमा से कहेगा कि कपाड़िया परिवार की जायदाद और साइनिंग अथॉरिटी उसके नाम पर है और उससे वादा लेगा कि अगर किसी भी पल उसे कुछ हो जाता है तो कभी भी वह किसी को बिजनेस राइट नहीं देगी और न ही किसी को बिजनेस के लिए साइनिंग अथौरिटी का अधिकार किसी को भी देगी. इसी दौरान अनुज पर एक शीशा टूट कर गिर जाता है और अनुपमा की डर के कारण चीख निकल जाएगी.

Anupama: वनराज पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाएगी काव्या, होगा अनुज का एक्सीडेंट

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में जल्द नया मोड़ आने वाला है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री होने वाली है तो वहीं वनराज (Sudhanshu Panday) और काव्या (Madalsa Sharma) के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है. इसी के चलते मेकर्स कड़ी मेहनत करते नजर आ ऱहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Latest Update)…

काव्या उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama fp.2 (@anupama.fp.2)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, काव्या से तलाक के पेपर साइन करने के लिए कहेगा. लेकिन काव्या खुद को घायल कर लेगी और वनराज को धमकी देगी कि अगर उसने तलाक के लिए जबरदस्ती की तो वह उस पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा देगी. हालांकि अनुपमा कहेगी कि वनराज ने कभी उसे गाली नहीं दी है, जिसके जवाब में काव्या कहेगी कि वह उसका बदला लेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में नजर आएंगी Shehnaaz Gill? पढ़ें खबर

अनुज-अनुपमा का होगा एक्सीडेंट

इसी के साथ शो में दूसरा ट्विस्ट भी आने वाला है. दरअसल, हाल ही में सोशलमीडिया में कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुज हौस्पिटल में बेड पर लेटा नजर आ रहा है. वहीं अनुपमा भी सर पर बैंडेड लगे हुए अनुज को देखती नजर आ रही है. वहीं वनराज और अनुपमा एक दूसरे से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को देखकर फैंस को लग रहा है कि शो में जल्द ही कुछ नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaastar0)

अब तक आपने देखा कि वनराज पूरे परिवार के सामने काव्या से तलाक लेने का ऐलान करता है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. वहीं काव्या इस बात से गुस्से में नजर आ ती है. तो दूसरी तरफ डौली अनुपमा को कहती है कि वह वनराज को समझाए क्योंकि उसके इस फैसले का असर पाखी, समर और तोषू की जिंदगी में पड़ता नजर आएगा. हालांकि अनुपमा इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर देती है. वहीं अनुज और जीके, अनुपमा के लिए परेशान नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या को तलाक के पेपर देगा वनराज, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें