Anupmaa फसेंगी कपाड़िया और शाह हाउस के बीच, अनुज होगा नराज

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, शो टीआरपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है. शो में आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है शो में बीते दिन देखा गया कि अनुपमा और अनुज रोमांटिक पल बिताते हैं.वहीं बा और बरखा में झगड़ा होता है और बरखा अनुपमा को चेतावनी भी देती है कि एक दिन ये सब उसे भारी पड़ेगा. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

फंक्शन में लेट पहुंचेगी अनुपमा

अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए घर में ही रुक जाती है. काम के बीच ही उसे घुटने में चोट लग जाती है.वहीं जैसे ही वह इन सबके बाद भी निकलने की कोशिश करती है, परी की तबीयत खराब हो जाती है. बा उसे ताना मारती हैं कि उसके लिए पोती ज्यादा जरूरी है या नाच गाना? ऐसे में अनुपमा उसे संभालने में लग जाती है और लेट हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

गुस्साएंगे अनुज

कहानी यही खत्म नहीं होती है ‘अनुपमा’ में अनुपमा छोटी के फंक्शन में तो पहुंच जाती है, लेकिन वहां प्रतियोगिता खत्म हो जाती है.हालांकि अनुपमा सबसे निवेदन करके छोटी अनु के साथ फंक्शन करती है, लेकिन उसे फर्स्ट आने का पुरस्कार नहीं मिल पाता.अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे इस बात से निराश नहीं होना चाहिए. वह अनुज का हाथ थामती है, लेकिन अनुज गुस्से में उसका साथ छोड़ देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता.शो में आने वाले इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अनुपमा की इन लापरवाहियों के चलते छोटी अनु के मन में अपनी मां के प्रति नफरत भर जाएगी. दूसरी ओर अनुज भी अनुपमा की हरकतों से परेशान हो जाएगा और वनराज से बुरा रूप अपना लेगा.

Anupamaa: पाखी-अधिक के बीच दरार डालेंगी बरखा, अनुपमा की बेटी की हालत होगी खराब

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर चल रहा है. लेकिन एक बार फिर से शो की पूरी कहानी अनुपमा की बेटी पाखी और अधिक के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ (Anupama) में दिखाया गया कि अधिक पाखी को उसके हाल पर छोड़कर जाने लगता है. लेकिन पाखी उसके पैरों में गिरकर माफी मांगती है, साथ ही सारा दोष अपने मां-बाप और बा पर ले लेती है. लेकिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि अधिक पाखी को वहीं छोड़कर कपाड़िया हाउस चला जाएगा. वहीं वनराज को भी अनुपमा की बातों का एहसास होगा और वह कहेगा कि अनुपमा ठीक थी, मैं ही गलत था जो बार-बार अपनी बेटी का साथ देता था.वह पाखी के किसी भी मामले में पड़ने से पीछे हट जाता है. साथ ही जब पाखी कहती है कि उसे शाह हाउस आना ही नहीं चाहिए था तो भी वह जवाब देता है, “तुझे जहां जाना है जा.”

पाखी-अधिक का तलाक कराएंगी बरखा

अधिक के कपाड़िया हाउस वापस लौटने के बाद बरखा उसके और पाखी के तलाक के बारे में बात करने लगती है.वह अनुपमा से कहती है कि जैसी पाखी की मानसिक हालत है, उसके साथ रहना ठीक नहीं है. इसलिए देर किये बिना दोनों का तलाक करा देना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शो यही खत्म नहीं होता है शो में आगे दिखाया जाएगा कि बाप का साथ छूटने के बाद पाखी दर-दर भटकने लगती है.समर भी अपनी मां को फोन करके बताता है कि पाखी कहीं नहीं मिल रही है. ऐसे में अनुपमा और अनुज उसे ढूंढने के लिए निकलते हैं. तभी अनुपमा देखती है कि पाखी बेकार हालत में सड़क के किनारे पड़ी हुई है.

Anupama : पाखी-अधिक के बीच छिडेगीं जंग तो, समर-डिंपल आएंगे नजदीक

स्टार प्लस सीरियल अनुपमा मीडिया की सुर्खियो मे बना हुआ है शो इन दिनो हिट चल रहा है सीरियल में आने वाले मोड़ फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे है, शो के मेकर्स शो को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. शो के टिवस्ट और टर्नस शो को टीआरपी के रेस में रख रहे है. बीते दिन रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में दिखाया गाया कि विज्येंद्र मेहता अनुपमा और डिंपल को किडनैप करने की कोशिश करते है लेकिन वो खुद के बनाएं जाल में फंस जाते है आइए आगे बताते है कि क्या हुआ?

शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आरोपियों को पुलिस के हवाले कर देती है. इस बात के लिए वहां मौजूद एक बच्ची न केवल अनुपमा की तारीफ करती है, बल्कि उसके जैसा बनने की भी बात कहती है. इस काम के लिए अनुपमा के साथ-साथ काव्या और किंजल की भी खूब वाहवाही होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा मे होगा रोमांस

जी हां, परिवार से मुसीबतों से हटते ही अनुज और अनुपमा एक दूसरे के नज़दीक आएंगे और रोमांस करेंगे. जिंजर ब्रेड बनाते-बनाते दोनो एक दूसरे के करीब आएंगे. रोमांस के बीच अनुज, अनुपमा को किस करने की भी कोशिश करता है, लेकिन तभी वहां छोटी अनु आ जाती है और दोनों एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं.

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि डिंपल केस ख्त्म होने के बाद अनुपमा की डांस अकेडमी काम करने जाती है. वहा उसे समर मिलता है, वहां समर उसे डांस भी सिखाता है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान गलती से डिंपल का हाथ समर को लग जाता है, हालांकि समर को इससे कोई परेशानी नहीं होती. वहीं दोनों को साथ देख बा को गुस्सा आ जाता है और वह अनुपमा से शिकायत करती हैं कि उस लड़की का असर मेरे समर के सिर पर ना पडे.लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

आगे दिखाया गया है कि अधिक पाखी से बर्तन धोने के लिए कहता है. लेकिन वो मना कर देती है अधिक, पाखी को बापूजी से उसके कपड़े प्रेस करवाने पर भी डांटता है . वहीं ये सब अनुपमा देख लेगी और वह बा से पूछेगी कि स्वीटी यहां क्या हो रह रही है? लेकिन बा उल्टा जवाब देंगी, “मेरे घर में रह रही है, तेरे नहीं. तू अपना घर देख, मैं अपना देख लूंगी.”

अनुपमा और डिंपल को किडैनप करेंगे रेपिस्ट, खुद के जाल में फसेंगे मेहता

स्टार प्लस शो अनुपमा इऩ दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है, टीआरपी की रेस से भी दूर नहीं है. वही अबतक शो में दिखाया गया है कि गुंडे अनुपमा और डिंपल को काफी परेशान करते है यहा तक की शाह परिवार को मारने की धमकी तक देते है. गुंडो को पुलिस स्टेशन से भी जमानत मिल जाती है लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है. कहानी में अब नया मोड आया है जो फैंस को काफी खुश करने के साथ-साथ एंटरटेन भी कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो में नए नए मोड धूम मचा रहे है. बीते दिनो ये दिखाया गया कि अनुपमा बाकी औरतों के साथ विजेंद्र मेहता के घर के सामने धरने पर बैठ जाती है इतना ही नहीं इतना ही नहीं, वह मीडिया के सामने भी आरोपियों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा में आगे दिखाया गया है कि अनुपमा जहां काव्या, किंजल, समर, डिंपल और बाकी औरतों के साथ मिलकर आरोपियों का सामना करती है तो वहीं वनराज घर में बैठकर गुंडों की धमकी से परेशान हो रहा होता है। दूसरी तरफ बा भी कहती हैं कि डिंपल को इंसाफ मिलना चाहिए.

अनुपम को किडनैप करेंगे विजेंद्र मेहता

आपको बता दें, कि शो में सबसे बड़ा टिवस्ट ये आता है कि विज्येंद्र मेहता पहले तो पटाखों के जरिए अनुपमा और बाकी औरतों को भगाने की कोशिस करते है लेकिन अनुपमा इसका सामना करने के बाद उसके घर के सामने ही बैठ जाती है और जोर-जोर से ढोल-मंजीरे बजाने लगती है। वहीं दूसरी औरतें भी उसका साथ देती हैं। ऐसे में वह और उसका बेटा अनुपमा और डिंपल को किडनैप कर लेता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बता दें, कि विज्येंद्र मेहता अनुपमा को किडनैप करने में असफल रहते है अनुपमा और डिपंल कैसे ही वहा से भाग निकल जाते है और विज्येंद्र मेहता जब लाइट जला कर देखते है तो वहां किडनैप की हुई औरतें उसकी पत्नी और बेटी प्रिया नज़र आते है. इसके बाद सभी कोशिशों में सफल होने के बाद अनुपमा और डिंपल मनन व उसके पिता को पुलिस के हवाले कर देंगे और डिंपल सुबह होने से पहले ही उन्हे हवालाच पंहुचा देंगे.

अनुपमा और डिंपल को गुंडो ने घेरा, शाह परिवार में कदम रखेंगी पाखी

अनुपमा शो हर बार की तरह ही टीआरपी के रेस में शामिल है. स्टार प्लस का धमाकेदार शो अनुपमा में हर दिन नए मोड़ आ रहे है, वही, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो में नए टिवस्ट को लेकर फैंस काफी उत्सुक है.शो मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है. जी हां, बीते दिन अनुपमा शों में दिखाया गया था कि अनुपमा और डिंपल गुंडो की पहचान के लिए पुलिस थाने जाती है. वही, डिंपल आरोपी को थप्पड़ और लात मारती है.

आपको बता दें, कि अनुपमा डिपंल को अपनी डांस अकेडमी में नौकरी तक दे देती है, लेकिन रुपाली गागुंली स्टारर अनुपमा में आने वाले मोड़ यही खत्म नहीं होते है. शो में आगे दिखाया गया कि अनुपमा डिंपल को अपने साथ शाह हाउस लेकर जाती है जहा पाखी उसके सामने आ जाती है और सभी आस-पडोस के सामने कहती है कि मेरी मां को दूसरी बेटिंयों की चिंत है, लेकिन अपनी नहीं.वही, जब अनुपमा उसका हाल-चाल पूछने उसके घर जाती है तो वहां. वो अपनी ही मां को आंटी कह पुकारती है, साथ ही कहती है कि “आज तक आपने मां वाली कोई भी काम किया है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि गुंडो अग्रिम जमानत मिल जाएगी. ये बात पुलिस ऑफिसर अनुज को बताते है, जिससे वह परेशान हो जाता है और डिपंल व अनुपमा को ढूंढने के लिए निकल पड़ते है. वही, अनुपमा और डिंपल डांस अकेडमी की तरफ जा रहे होते है लेकिन, तभी रास्ते में वो गुड़े फिर से वापस  जाते है और डिंपल व अनुपमा को परेशान करना शुरु कर देते है. और आसपास के लोग तमाशा देखने लग जाते है उनकी कोई मद नहीं करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शाह परिवार में दोबारा गई पाखी

शो यही खत्म नहीं होता है शो में आगे दिखाया जाता है कि अनुपमा, डिंपल को अपने साथ शाह हाउस ले आती है और बापूजी उसे अंदर ले जाने के लिए कहते है, ये सब देखकर पाखी कहने लगती है कि “डिंपल के लिए दोनों घर के रास्ते खुले हुए है और मेरे लिए एक भी नहीं, वही वनराज से कहती है मैं उन लोगों के लिए आसान टार्गेट हूं और मम्मी से बदला लेने के लिए वे मुझे नुकसान पंहुचा सकते है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें