तलाक के बाद हुआ अनुपमा का मेकओवर! वायरल हुईं नई फोटोज

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट में पहले नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है, जिसके लिए अब मेकर्स शो की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, जहां अनुपमा और वनराज का तलाक हो गया है तो वहीं काव्या अपनी शादी की प्लानिंग में जुट गई है. वहीं खबरे हैं कि शो में जल्द अनुपमा का मेकओवर होने वाला है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज….

अनुपमा वनराज का हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अब तक आपने देखा कि तलाक के लिए जहां वनराज मना करता है तो काव्या के सुसाइड ड्रामे के कारण अनुपमा तलाक के जल्दी करने की कोशिश करती हैं. वहीं इन सब के बीच दोनों का तलाक भी हो जाता है. तो दूसरी तरफ अनुपमा शाह हाउस छोड़ने का फैसला भी करती है तो वहीं काव्या जल्द वनराज से शादी करने की बात कहती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi Season 3: 4 साल बाद फिर साथ दिखेंगे शाहीख शेख और एरिका फर्नांडिस

तलाक के बाद बदलेगा लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

खबरों की मानें तो तलाक के बाद अनुपमा का मेकओवर होगा. साथ ही वह अपनी जिंदगी जीने के लिए जौब करती नजर आएगी. वहीं अनुपमा के इस कदम में उसका साथ समर, किंजल और नंदिनी देते हुए नजर आएंगे. इसी बीच अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की कुछ फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस उनके नए लुक का अंदाजा लगा रहे हैं. और आने वाले ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

टीआरपी को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

हाल ही में सीरियल अनुपमा की टीआरपी गिरने को लेकर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह शो जल्द वापस टीआरपी में आगे हो जाएगा और टीआरपी कम होने से किसी के काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. हालांकि अच्छी बात है. किसी और शो को भी तो कभी मौका मिला है. इसके चलते हमें यह मौका मिलता है कि हम और अच्छा काम करें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में बना टीवी का नंबर वन शो, टीम ने ऐसे मनाया जश्न

बता दें, बीते दिनों सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल टीआरपी चार्ट में अनुपमा को पछाड़ कर पहले नंबर पर आ गया है, जिसके बाद मेकर्स शो की कहानी को नया मोड़ देने में जुट गए हैं.

नंदिनी की पहली शादी और तलाक का होगा खुलासा, अब क्या होगा अनुपमा का फैसला

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों डौक्टर अद्वेत की एंट्री के बाद से नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो में जल्द ही समर और नंदिनी की सगाई का सेलिब्रेशन भी देखने को मिलेगा. हालांकि शो की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में शाह परिवार के सामने नंदिनी के अतीत का सच सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी शो में आने वाला नया ट्विस्ट…

अनुपमा ने कही ये बात

अब तक आपने देखा कि अनुपमा की बीमारी के बारे में जानकर वनराज तलाक के लिए मना कर रहा है. लेकिन काव्या उसके पीछे पड़ी है कि अनुपमा को तलाक देना ही पड़ेगा. वहीं डौक्टर अद्वैत, वनराज को अनुपमा को खुश रखने के लिए कह रहा है. वहीं वनराज के तलाक ना लेने के फैसले को अनुपमा ने मानने से इंकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि समर और नंदिनी की सगाई के बाद वह परिवार को बता दे कि दोनों तलाक ले रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RayMiss Media (@raymiss_media)

ये भी पढ़ें- सुगंधा मिश्रा के पति ने दिखाया शादी के बाद का हाल, Video Viral

सगाई के साथ सामने आएगा नंदिनी के अतीत का सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

दूसरी तरफ समर, नंदिनी के अतीत का सच जानता है. लेकिन वह अपनी मां और परिवार को बता नही रहा. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में नंदिनी, अनुपमा और पूरे परिवार को अपना सच बताने की बात कहेगी. क्योंकि उसका कहना है कि अगर वह यह बात नही बताएगी तो ये उनके साथ धोखा करेगी. हालांकि समर, नंदिनी को सगाई के बाद सच बताने के लिए कहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

ये है नंदिनी का सच

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि नंदिनी कभी मां नहीं बन सकती है. लेकिन खबरों की मानें तो इसके साथ ही नंदिनी का पहले तलाक भी हो चुका है, जिसका कारण उसका मां ना बन पाना है. वहीं समर को पूरा सच पता है. लेकिन वह यह बात अपने परिवार को बताना नहीं चाहता. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में ये सच पूरे शाह परिवार के सामने आ जाएगा, जिसके बाद काफी बवाल भी देखने को मिलेगा. वहीं अनुपमा सच जानने के बाद हैरान होगी तो वहीं बा शादी से मना करने की बात कहती हुई नजर आएगी.

अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ बीते कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. जिसके चलते शो के मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह सीरियल को पहले नंबर से हटने ना दें. इसी बीच शो में भी नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी में नया मोड़ आएगा. दरअसल, हाल ही हमने आपको बताया था कि अनुपमा शाह हाउस की जिम्मेदारी वनराज को छोड़कर घर छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा ये कदम उठाने से रुक जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के चलते वनराज ने लिया फैसला

करेंट ट्रैक की बात करें तो महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर घर में काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां समर और वनराज की बहस के कारण घर में लड़ाई देखने को मिली तो वहीं अनुपमा का गुस्सा भी देखने को मिला, जिसके कारण उसने समर पर हाथ भी उठा दिया. वहीं वनराज घर छोड़ने का फैसला भी कर लेता है. हालांकि काव्या किसी तरह उसे समझाती है, जिसके बाद वह फैसला करता है कि ना वह शाह हाउस को छोड़ेगा और ना ही काव्या घर छोड़कर जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

राखी को होगा काव्या पर शक

शाह हाउस में लड़ाई होते देख और वनराज के फैसले के बाद जहां पूरा परिवार परेशान होता है तो वहीं किंजल की मां राखी को बार-बार काव्या की कही गई बात याद आती है कि जब वो शाह परिवार को उनकी असली औकात दिखाने का सपना देख रही थी. इसी कारण आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी को बार-बार ऐसा लगेगा कि काव्या ने मोलेस्टेशन का ड्रामा सिर्फ और सिर्फ वनराज को पाने के लिए  कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

अनुपमा को करेगी आगाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

खबरों की मानें तो घर के बदले माहौल को देखकर राखी परेशान नजर आएगी, जिसके बाद वह अनुपमा (Rupali Ganguly) को अकेले में काव्या की सच्चाई बताती नजर आएगी और आगाह करते हुए राखी, अनुपमा से कहेगी कि काव्या बहुत ही चालाक है और उसे अब उसकी हर एक हरकत पर नजर रखनी चाहिए. हालांकि अनुपमा को इस बात पर भरोसा नही होगा. अब देखना ये है कि क्या राखी की बातों को सच मान पाएगी और क्या अपनी परिवार को टूटने से बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें- बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल Anupamaa में जल्द ही नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां शाह हाउस में काव्या की एंट्री हो गई है तो वहीं वनराज और समर के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में वनराज के खिलाफ जाकर समर अपने प्यार नंदिनी को चुनता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

नंदिनी से शादी करेगा वनराज

समर पूरी कोशिश कर रहा है कि पूरे परिवार को नंदिनी के लिए मना सके. लेकिन बा और वनराज इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हैं. पर खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड्स में समर सभी के सामने नंदिनी से शादी करने का ऐलान करता नजर आएगा, जिसके कारण वनराज और पूरा परिवार हैरान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी की झूठी खबर पर भड़कीं गौहर खान, सोशलमीडिया पर कही ये बात

नंदिनी का सच छिपा रहा है समर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

अब तक आपने देखा कि समर, नंदिनी के प्यार को हारना नही चाहता, जिसके लिए वह अपने परिवार और अनुपमा से नंदिनी के मां ना बन पाने का सच छिपा कर बैठा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को ये सच पता लगने वाला है. इसी बीच समर, वनराज को मनाने के लिए शिवरात्रि के मौके पर तांडव करता नजर आएगा, जिसमें उसका साथ नंदिना और अनुपमा देते नजर आएंगे.

सौतन की शादी कराएगी अनुपमा

दूसरी ओर बा को घर में काव्या की मौजूदगी खटकने लगी है. वह काव्या को वनराज के करीब जाता देख परेशान है. हालांकि वह पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज और अनुपमा को एक साथ ला सके. लेकिन अनुपमा ऐसा नही चाहती, इसी कारण वह वनराज और काव्या की शादी कराने का फैसला लेगी.  अब देखना ये है कि क्या काव्या और वनराज की शादी हो पाएगी. वहीं क्या समर को उसका प्यार मिल पाएगा.

ये भी पढे़ं- सौतन काव्या की वनराज से शादी कराएगी अनुपमा तो समर उठाएगा ये कदम

अनुपमा और वनराज के तलाक से टूटा पाखी का दिल, होगी डिप्रेशन का शिकार

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है. हालांकि इस सफर में उसके सामने कई नई मुसीबतें आ रही हैं. लेकिन इस सफर में अनुपमा का परिवार साथ दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ काव्या की हरकतों का असर अब पाखी पर पड़ रहा है. इसी बीच शो में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे सभी परेशान हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज-अनुपमा का होता है तलाक

जारी ट्रैक के अनुसार बा नही चाहती की अनुपमा और वनराज का तलाक हो जाए. लेकिन अनुपमा डिवोर्स पेपर पर साइन कर देती है. हालांकि इस दौरान दोनों काफी इमोशनल नजर आते हैं. वहीं दूसरी तरफ वनराज के जन्मदिन को लेकर काव्या काफी उत्साहित है. लेकिन बा चाहती है कि वनराज घर पर उनलोगों के साथ बर्थडे मनाए. लेकिन काव्या ऐसा होने नही देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

ये भी पढे़ं- क्या ‘The Kapil Sharma Show’ में होगी डॉ. गुलाटी की वापसी, जानें क्या है मामला

काव्या कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा किंजल को ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए कहेगी, लेकिन वो ऐसा करने से मना कर देगी. दूसरी तरफ काव्या, वनराज से पाखी को एक दिन के लिए अनुपमा के घर भेज देने की बात कहेगी ताकि हमदोनों साथ में समय बिता पाए. वहीं काव्या की ये बातें पाखी सुन लेगी और वह दुखी हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama_showi)

डिप्रेशन का शिकार होगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

आने वाले एपिसोड में जहां काव्या, वनराज का बर्थडे सेलिब्रेट करेगी तो वहीं पाखी, वनराज से दूर रहना शुरू कर देगी. वहीं जब अनुपमा पाखी से बात करने की कोशिश करेगी तो उसे पाखी के बर्ताव में बदलाव नजर आएगा, जिसके बाद उसे पता चलेगा कि धीरे-धीरे पाखी डिप्रेशन का शिकार हो रही है. वहीं यह बात जब वह वनराज को बताएगी तो दोनों उसके साथ समय बिताने की कोशिश करेगें. अब देखना होगा कि क्या अनुपमा और वनराज पाखी को डिप्रेशन से बाहर निकाल पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की इस प्यारी जोड़ी का हुआ ब्रेकअप, फैंस को लगा झटका

अनुपमा की नई मुश्किल, क्या बेटी की खातिर अपने सिर लेगी ये इल्जाम

सीरियल अनुपमा में काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज को उसके परिवार से अलग कर सके. वहीं इसी के चलते काव्या ने समर को जेल भेज दिया था. हालांकि बेटे के लिए अनुपमा ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम उठाते हुए नजर आती है. लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में नई मुसीबत का सामना करने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

पाखी के स्कूल में लगती है आग

अब तक आपने देखा कि अनुपमा , पाखी के स्कूल में काम करती है, जहां वह एक फंक्शन में बच्चों के साथ खेलती नजर आती है. हालांकि इसी दौरान आग लग जाती है और अनुपमा बच्चों को बचाने की कोशिश करती हुई दिखती है. लेकिन बच्चों को बचाने के चक्कर में अनुपमा खुद आग में फंस जाती है. वहीं समर और पाखी मां को खोता देख परेशान हो जाते हैं और वनराज को इस बारे में बता देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by special.khabri 🧿 (@special.khabri)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रातों रात घर से बेघर हुए Abhinav Shukla तो फैंस को आया गुस्सा, सुनाई खरी खोटी

वनराज बचाता है जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa_abstract

पाखी, अनुपमा के आग में फंसने की खबर जैसे ही वनराज को बताती है. वह घबरा जाता है और स्कूल की तरफ भागता है. जहां वह अनुपमा को बचाने की कोशिश करता नजर आता है. हालांकि इसमें समर भी उसकी मदद करता है.

अनुपमा के सामने आएगी नई मुसीबत

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आग से बचने के बाद जब अनुपमा घर पर होती है तो स्कूल की प्रिंसिपल आकर अनुपमा से कहती है कि अगर वह अपनी नौकरी को बचाना औऱ बेटी पाखी को स्कूल में रखना चाहती है तो उसे ये इल्जाम खुद पर लेना पड़ेगा, जिसे सुनने के बाद पूरा शाह परिवार हैरान हो जाता है. अब देखना ये है कि अनुपमा कौन सा कदम उठाती है.

बता दें, जल्द ही शो में एक नई एंट्री होने वाली है, जो अनुपमा की जिंदगी में एक नई उम्मीद बनकर आएगी. लेकिन इसके साथ ही अनुपमा की जिंदगी में कई और नई मुसीबत आएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या बेटे समर को बचाने के लिए वनराज-काव्या को जेल भेजेगी अनुपमा?

‘अनुपमा’ के लिए वनराज कहेगा ऐसी बात, टूट जाएगा काव्या का दिल

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में इन दिनों वनराज, अनुपमा के लिए अपने दिल की बात करता हुआ नजर आता है, जिसके लिए अनुपमा से बात करने का वो कोई ना कोई नया बहाना ढूंढता रहता है. वहीं वनराज का बदला बिहेवियर देखकर काव्या गुस्से होती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा की कहानी और नए धमाके होने वाले हैं आइए आपको बताते हैं क्या होगा…

वनराज देखता है सपना

बीते एपिसोड में आपने देखा कि परिवार के जाने के बाद वनराज, अनुपमा को रोक लेता है और दूसरा मौका मांगता है. वो कहता है कि उसे वो माफ कर दें औऱ उसे एक्सेप्ट कर ले. वनराज कहता है मुझे फिर से तुमसे प्यार हो गया है औऱ मैं चाहता हूं कि तुम इस हमारे रिश्ते को एक मौका दो. वहीं वनराज की बात सुनकर अनुपमा रोने लगती है और कहती है कि मैं पहले आपकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती थी, लेकिन जब उस दिन आपको गाड़ी के पास देखा तो मुझे समझ आया कि 25 सालों का रिश्ता इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकता. अनुपमा कहती है कि आप मेरे विश्वास को तोड़ तो नहीं देंगे ना. इसके जवाब में वनराज कहता है कि वो उसका यकीन फिर से नहीं तोड़ने वाला. हालांकि ये पूरा सीन वनराज का एक सपना होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

ये भी पढ़ें- वनराज को माफ करेगी ‘अनुपमा’! क्या करेगी काव्या?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

काव्या का टूटेगा दिल

एक्सीडेंट के बाद से वनराज के बदले व्यवहार को देखकर जहां काव्या का दिल टूट गया. इसी बीच आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल की मां अनुपमा के नीचा दिखाने के लिए वौशिंग मशीन खरीदने की बात कहती है. लेकिन इसी बीच वनराज कहता है कि आप हमारी संबंधी है इसीलिए मैं तब से चुप था और अपनी वाइफ अनुपमा की बेइज्जती सुन रहा था. वहीं ये भी कहता है कि अगर उसकी वाइफ को किसी चीज की जरुरत होगी तो वह खुद चीज लाकर देगा. वहीं इस बात को काव्या सुन लेगी, जिससे उसका दिल टूट जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tellydrama0

ये भी पढ़ें- वनराज करेगा प्यार का इजहार, तो अनुपमा लेगी तलाक फैसला!

Anupmaa: एक्सीडेंट के बाद वनराज लेगा ये बड़ा फैसला तो सभी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां वनराज का एक्सीडेंट हो चुका है तो वहीं अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आ खड़ा हुआ है. वहीं इसी बीच वनराज की जान बचाने की दुआ करती अनुपमा के सामने काव्या दीवार बनकर आ खड़ी हुई है. वहीं परिवार और वनराज की जिम्मेदारी से अनुपमा की परेशानियां और भी बढ़ गई है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

वनराज को अस्पताल ले जाती है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि वनराज, काव्या को छोड़कर गाड़ी से निकलते हुए सोचता है कि वह अपनी शादी और प्यार दोनों में असफल हो गया है. वहीं वह यह फैक्ट सहन नही कर पाता कि उसने अपनी एक बड़ी गलती से सब कुछ खो दिया. इसी बीच वनराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं वनराज की एक्सीडेंट की खबर समर, अनुपमा को देगा, जिससे वह और पूरा परिवार टूट जाता है. हालांकि अनुपमा खुद को संभालते हुए वनराज को अस्पताल ले जाती है, जिसके बाद वनराज का इलाज शुरु हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Updates (@anupamaastarplus)

वनराज के लिए लड़ती है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaमाँ🔥 (@_anupamaa_fc_)

वनराज के साथ लड़ाई के बाद जब काव्या को उसके एक्सीडेंट की खबर मिलती है तो वह परेशान हो जाती है और रोने लगती है. वहीं अस्पताल पहुंच कर वह वनराज पर हक जताने की कोशिश करती है. लेकिन बा, काव्या को भला बुरा सुनाकर अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mypictures_fun (@mypicturesfun)

वनराज लेगा ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusha_deb7)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज की तबीयत बिगड़ जाएगी, जिसके बाद डौक्टर अनुपमा से कहेंगे कि वनराज के हाथ पैर काम नही कर रहे हैं. वहीं यह सब सुनकर सभी परेशान हो जाएंगे. हालांकि अनुपमा वनराज की देखभाल करती नजर आएगी. लेकिन अनुपमा का वनराज की केयर करना काव्या को पसंद नही आएगा और वह वनराज को अपने साथ घर ले जाने की बात कहेगी. हालांकि बा उसे मना करती नजर आएगी. इसी बीच वनराज फैसला लेगा कि वह अपने परिवार के साथ ही रहेगा.

काव्या को छोड़ वापस घर पहुंचा वनराज, क्या माफ करेगी अनुपमा?

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों बड़ी उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां अनुपमा अपने परिवार को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है तो वहीं वनराज और काव्या अपनी लव लाइफ को एंजौय करने में लगे हैं. लेकिन अब दोनों की जिंदगी में एक नए तूफान की एंट्री हो चुकी है, जिसका नाम है अनीरुद्ध. दरअसल, बीते एपिसोड में आपने देखा कि जहां वनराज और काव्या एकदूसरे के साथ रोमांटिक पल इंज्‍वॉय कर रहे होते हैं तो वहीं काव्या के एक्स हस्बैंड अनिरुद्ध की एंट्री होती है, जिसके बाद काव्या का वनराज के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. लेकिन अब वनराज की जिंदगी में और भी नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या के साथ रहेगा अनिरुद्ध

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज को काव्या के साथ रहता देख अनिरुद्ध फैसला करता है कि वह उसी घर में काव्या के साथ रहेगा और काव्या से कहता है कि वह वनराज और उसे दोनों को मैनेज करे, जिसके साथ वनराज को बहुत गुस्सा आ जाता है क्योंकि एक तरफ जहां अनिरुद्ध उसके चरित्र पर सवाल उठाता है. तो वहीं काव्या के लिए अपना घर छोड़ने दिया. वह अब अपने एक्स हस्बैंड का साथ दे रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa_addicted

ये भी पढ़ें- बेटे परितोष के कारण क्या जेल जाएगा अनुपमा का परिवार? पढ़ें खबर

वनराज कहता है ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitesh Bhavsar (@sonysub_starplus)

काव्या पर गुस्सा जताते हुए वनराज कहता है कि उसकी हालत ‘धोबी के कुत्‍ते जैसी हो गई है जो ना घर का रहा ना घाट का’ की. क्योंकि उसने अपना घर, अपनी पत्नी, अपने परिवार और अब काव्या के घर को भी खो दिया है. हालांकि काव्या रो पड़ती है और वनराज को रोकने की पूरी कोशिश करती है लेकिन वनराज उसका घर छोड़ देता है और अपने घर यानी शाह हाउस पहुंच जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitesh Bhavsar (@sonysub_starplus)

बता दें, शो में इन दिनों अनुपमा बेटे परितोष के प्यार किंजल का रिश्ता जोड़ने की कशमकश में चल रही है. जहां एक तरफ अनुपमा के लिए उसके बेटे परितोष का प्यार है तो वहीं किंजल के मां की दहेज के झूठे आरोप लगाने की धमकी, जिसके कारण अनुपमा काफी परेशान हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: अर्शी खान से लड़ाई के चलते शो से बाहर हुए विकास गुप्ता, जानें क्या है मामला

गुस्से में अनुपमा पर हाथ उठाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां वनराज के हाथ से उसके अधिकार छिनते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वह गुस्से में नजर आ रहा है और इसी गुस्से के कारण वह अनुपमा पर हाथ उठाता नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या ने दिया वनराज को जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

बीते एपिसोड में आपने देखा कि दिवाली की तैयारियों के बीच जहां अनुपमा खुद के लिए भी सजती-संवरती नजर आई तो वहीं वनराज, काव्या के घर को ट्रेडिनशल तरीके से सजा देख वनराज गुस्सा हो गया और वह काव्या से लड़ बैठा. हालांकि वनराज को जवाब देते हुए काव्या कहा कि तुम यहां से चले जाओ. मैं अनुपमा नहीं हूं जो तुम्हारा चिल्लाना बर्दाशत कर लूंगी.

दिवाली पर पर अनुपमा करती है ये काम

काव्या से मिलने के दौरान लक्ष्मी पूजा में वनराज का इंतजार करते पूरे घरवाले परेशान होते दिखे, जिसके बाद बापूजी सुझाव देते हैं कि अनुपमा खुद लक्ष्मी पूजा करेगी. हालांकि बा को ये फैसला पसंद नहीं आया लेकिन बापूजी को वह मना नहीं कर पाई. वहीं पूजा के दौरान वनराज जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि अनुपमा लक्ष्मी पूजा कर रही है. वहीं यह सब देखने के बाद घर पर बहुत हंगामा हुआ.

अनुपमा पर हाथ उठाएगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS ⭐➕ (@starplusshow)


अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को पूजा करता देख वनराज गुस्से में उसपर हाथ उठाने की कोशिश करता नजर आएगा, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा उसे रोक लेगी और कहेगी कि वह ये हक खो चुका है.

ये भी पढ़ें खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

बता दें, जायदाद को अनुपमा के नाम पर करने के बाद से कुछ घरवाले इस फैसले से नाराज हैं, जिसके चलते घर दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें