Valentine’s Special: प्यार के रंग, सितारों के संग 

वैलेंटाइन डे पिछले कुछ वर्षों से लगातार मनाया जाता है, खासकर युवा पीढ़ी इसका पूरे साल बेसब्री से इंतज़ार करती है. इसे वे प्रेम दिवस भी मानते है और इस दिन वे प्रेम का इजहार अपने पार्टनर से करते है. फ़रवरी महीने की 7 तारीख से 14 तारीख को वैलेंटाइन वीक और 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. ये सही है कि कुछ लोग इसे पश्चिमी सभ्यता से आया हुआ मानते है और इसके विरोध में वे युवाओं पर डंडे बरसाने से भी नहीं कतराते, लेकिन ग्लोब्लाइजेशन के दौर में इसे मनाना गलत बात नहीं, पर इस दिन को मनाने के साथ-साथ प्यार पर विश्वास और कमिटमेंट रखना बहुत जरुरी है, ताकि रिश्ता न टूटे और प्यार हमेशा बना रहे. इस दिन के बारें में सेलेब्रिटी की कुछ खट्टी-मीठी बातें, जिसे उन्होंने खास गृहशोभा के लिए शेयर किया, आइये जाने.

मोहित डागा

mohit daga

भास्कर भारती फेम अभिनेता मोहित डागा कहते है कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति में कभी नहीं थी, लेकिन इस दिन की वजह से ग्रीटिंग्स कार्ड्स और फ्लावर्स की बिक्री बढ़ जाती है, जिससे कुछ लोगों को रोजगार मिल जाता है. मेरे हिसाब से केवल एक दिन ही इसे सेलिब्रेट करना जरुरी नहीं, अगर आप किसी से प्रेम करते है, तो अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए केवल एक दिन नहीं, बल्कि कभी भी और कही भी इसे किया जा सकता है.

कविता वर्मा 

kavita

अभिनेत्री कविता वर्मा कहती है कि ये अच्छी बात है कि वैलेंटाइन डे की वजह से एक दिन आपको अपनी भावनाओं को जाहिर करने का मौका मिल जाता है, लेकिन किसी भी रिश्ते को केवल एक दिन नहीं, हर दिन नर्चर करने की आवश्यकता होती है. हमारी आशाएं पार्टनर से बहुत अधिक बढ़ने और उसके न मिलने पर बोन्डिंग में बाधा उत्पन्न होती है. वैलेंटाइन डे केवल एक दिन के लिये ही होता है, जब हम साथ रहना चाहते है. इस साल मेरी वैलेंटाइन पेरेंट्स और बहन सोनिया को जाता है, क्योंकि वे सितारों के बीच भले ही हो, पर मैं दिल से उन्हें खुश रहने की दुआएं देना चाहती हूं.

सिद्धार्थ  सिपानी 

sidharth sipani

अभिनेता सिद्धार्थ कहते है कि वैलेंटाइन डे आजकल सभी मनाने लगे है. पूरा विश्व अगर इसे मना रहा है, तो आप भी इसे मनाएं, ये जरुरी नहीं. प्यार को जाहिर करने का केवल यही एक दिन नहीं होता. प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे आप किसी भी दिन अपने पार्टनर के साथ लजीज भोजन, सॉफ्ट म्यूजिक और बातचीत के साथ गुजार सकते है. वैलेंटाइन डे को अधिक रोमांटिक रूप दे दिया गया है, लेकिन इससे असली प्यार का अनुभव नहीं किया जा सकता.

अनुष्का रमेश

anushka ramesh

अभिनेत्री अनुष्का रमेश कहती है कि वैलेंटाइन डे प्यार के लिए मनाया जाने वाला एक खास दिन है, जिसमें कपल्स, दोस्त, या परिवार के कोई भी हो सकते है, जिन्हें आप प्यार करते है. मुझे वैलेंटाइन डे को सभी प्यारे लोगों के साथ मनाना पसंद है. इस बार मैं इसे मना नहीं सकती, क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त हूं. इस दिन को मनाने के बावजूद आजकल डिवोर्स रेट बढ़ा है, क्योंकि सभी यूथ आज आत्मनिर्भर हो चुके है, इसलिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहते. हर व्यक्ति अच्छी जिंदगी  की कोशिश बिताने की में लगा हुआ है, कम में किसी को भी संतुष्टि नहीं होती. पति-पत्नी में अगर अनबन हो रही है, तो उस रिश्ते को शांतिपूर्ण तरीके से छोड़कर अलग रहना ही सबसे बेहतर विकल्प है.

सृष्टि जैन 

shrishti jain

धारावाहिक मेरी दुर्गा से चर्चित हुई अभिनेत्री सृष्टि जैन का कहना है कि वैलेंटाइन डे मेरे लिए केवल एक दिन ही नहीं, बल्कि किसी भी दिन इसका इजहार किया जा सकता है. रिलेशनशिप और विवाह को टिकाये रखने के लिए हर दिन दोनों व्यक्ति को प्रयत्न करना पड़ता है, जो दोनों की मंजूरी से ही संभव होता है. शादियों के टूट जाने की वजह है, व्यक्ति कामकाज में इतने व्यस्त हो जाते है कि वे रिश्ते को टिकाये रखने के लिए कोशिश नहीं करते, जैसी उन्होंने शुरू में की थी. इससे उनके रिश्ते की डोर कमजोर होकर टूट जाती है. प्यार को सेलिब्रेट करने का यह दिन अच्छा है, लेकिन अगर आप किसी से प्यार करते है, तो हर दिन वैलेंटाइन डे होता है. इस बार मैं अपने परिवार के साथ इसे मनाना चाहती हूं, क्योंकि वे मेरे जीवन के सबसे प्यारे है.

अभिनन्दन जिंदल 

abhinandan

अभिनेता अभिनन्दन जिन्दल का मानना है कि केवल वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए दो लोग आपस में रिलेशनशिप में है, तो कोई भी इससे खुश नहीं रह सकता. आज लाइफ बहुत प्रैक्टिकल हो चुका है, जिसकी वजह से भावनाएं भी ख़त्म हो चुकी है, ऐसे में यही एक दिन है, जब कपल थोडा समय निकाल कर इसे सेलिब्रेट कर सकते है. वैलेंटाइन डे मना लेने के बावजूद कई असफल शादियां दिखाई पड़ रही है, क्योंकि कपल्स ने अपनी भावनाओं को एक दूसरे से शेयर करना बंद कर दिया है, जो इस रिश्ते में बहुत जरुरी होता है. मैं किसी रिलेशनशिप में अब नहीं हूं, लेकिन पहले जब मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में था, तो इस दिन मैं उसे हमेशा सरप्राइज दिया करता था.

मीरा देओस्थले

meera

अभिनेत्री मीरा हंसती हुई कहती है कि मैंने वैलेंटाइन डे कभी नहीं मनाया है. न तो मुझे कोई गिफ्ट मिला और न ही मैंने अपने बॉयफ्रेंड को कुछ दिया. मैं प्यार को एक दिन मनाने में विश्वास नहीं करती. किसी भी रिलेशनशिप में दोनों की एफर्ट रोज होनी चाहिए. आप जितना अपने पार्टनर को प्यार करते है, उसे भी उतना ही आपको प्यार करना जरुरी है. मैं जिसे डेट करती हूं, उसकी सोच मेरे जैसे ही है, जिससे हम दोनों को साथ समय बिताना अच्छा लगता है. ऐसे कई कपल मैंने देखे है, जो बाहर से खुश दिखते है, पर अंदर से वे एक दूसरे से नाखुश होते है. ऐसा क्यों होता है, ये बताना संभव नहीं, पर मेरे हिसाब से उनके बीच कोम्युनिकेशन का एक बड़ा गैप होता है, जबकि दोनों के बीच एक जैसी वेव लेंथ होना जरुरी है.

वीरेन्द्र कुमेरिया 

vijendra

धारावाहिक उडान फेम अभिनेता वीरेन्द्र कुमेरिया, वैलेंटाइन डे के बारें में कहते है कि ये एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिससे यूथ अधिक मात्रा में कार्ड्स, फ्लावर्स, गिफ्ट्स आदि अपने पार्टनर के लिए ख़रीदे. रियल जिंदगी में अगर लव ट्रू है, तो हर दिन, हर क्षण मनाया जा सकता है. समस्या ये है कि आज के कपल वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार को सोशल मीडिया पर अधिक दिखाना पसंद करते है, जबकि उन्हें अपने रिलेशनशिप के बारें में अच्छे और ख़राब बातों की चर्चा करने की आवश्यकता है, ताकि वे रिश्ते को मजबूती दे सकें. मेरे लिए वैलेंटाइन डे कोई माइने नहीं रखती, क्योंकि मैं अपने प्यार को एक दिन सेलिब्रेट नहीं करना चाहता.

Christmas Special: सेलेब्रिटी की बचपन की वो यादें, जो मुस्कराने पर विवश करें 

क्रिसमस का त्यौहार हर साल मनाया जाता है. यह त्यौहार एक सेलिब्रेशन का दिन है, जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई मनाना पसंद करते है. इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई कुछ नया करने की कोशिश करते है, ऐसे में सांता क्लॉज़ आकर बच्चों को सिक्रेट गिफ्ट का देना, हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान बिखेरती है और पेरेंट्स भी उस पल को बच्चों के साथ एन्जॉय करते है. कोविड 19 महामारी के चलते सभी सेलिब्रिटीज इस अवसर को मिस कर रहे है और बचपन की यादगार लम्हों को याद कर खुश हो रहे है. इस दिन को सेलिब्रिटीज ने बचपन में कैसे बिताया है, उन्होंने इसे खास गृहशोभा के लिए शेयर किया है, आइये जाने उनकी कहानी उन्ही की जुबानी.

अभिनन्दन जिंदल 

धारावाहिक ‘इंडिया वाली माँ’ फेम अभिनेता अभिनन्दन का कहना है कि मैं किसी भी त्यौहार को अधिक मनाने का खास शौक़ीन नहीं हूं, मेरा परिवार अधिकतर अपने जान पहचान और रिश्तेदारों से ही खासकर किसी भी त्यौहार में मिलते है, लेकिन ये जरुर चाहता हूं कि मेरा सीक्रेट गिफ्ट किसी टीवी शो में स्ट्रोंग लीड का होना होगा, जिससे मैं इंडस्ट्री में एक टॉप मोस्ट एक्टर बन जाऊ.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर युजवेंद्र ने मंगेतर धनश्री वर्मा से रचाई शादी, Photos Viral

विजयेन्द्र कुमेरिया 

अभिनेता विजयेन्द्र कहते है कि मैंने कान्वेंट स्कूल में पढाई की है, इसलिए क्रिसमस हॉलिडे से पहले इसे स्कूल में मनाया जाता था. मैं बहुत छोटा था और उस समय मुझे बहुत अच्छा लगता था, जब इस दिन गिफ्ट के साथ-साथ केक भी खाने को मिलता था.इसके अलावा सब बच्चों के साथ मिलकर मैं क्लासरूम को सजाता था, बहुत मज़ा आता था. इस साल मैं सीक्रेट सांता से मैं कोविड 19 की वैक्सीन गिफ्ट के रूप में पाना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि इस गिफ्ट को पाने में समय लगेगा, पर क्या करूँ, ‘दिल तो बच्चा है जी’.

प्रणिता पंडित 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pranitaa Pandit (@pranitaa_pandit)

प्रणिता कहती है कि क्रिसमस मेरे लिए हमेशा एक छोटे क्रिसमस ट्री को सजाने से रहा है, जिसमें पेरेंट्स एक गिफ्ट रख देते थे. मुझे याद आता है कि उस गिफ्ट को लेने मैं सुबह दौड़ कर पेड़ के पास जाती थी और गिफ्ट लेकर खुश हो जाती थी. मैं उन पलों को आज भी भूला नहीं पाती और  मुझमें जो बचपना है, वह आज भी इस तरह की गिफ्ट पाकर ख़ुशी महसूस करेगी. 

रोहित चौधरी 

rohit

फिल्म पद्मावत फेम रोहित चौधरी का कहना है कि इस त्यौहार को अधिकतर अमीर इंसान ही मनाते है, गरीब नहीं. मैं जब छोटा था, तो इस त्यौहार को मनाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते थे, इसलिए कभी नहीं मनाया, लेकिन आज मैं अपने बच्चों का सांता क्लॉज हूं और उनके बेड पर छुपाकर गिफ्ट रखता हूं. सुबह उठकर वे उसे देखकर बहुत खुश होते है, जो मुझे अच्छा लगता है. इसके अलावा मैं चाहता हूं कि मेरा सीक्रेट गिफ्ट कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व को मुक्त होना है,   ताकि इंडस्ट्री फिर से अच्छी तरह चल पड़े.

डेलनाज ईरानी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delnaaz irani (@officialdelnaazirani)

बचपन की कई यादगार लम्हे आज भी मैं मिस कर हंसती हूं,मुझे अच्छी तरह से याद है, जब मेरी  माँ की एक सहेली जर्मनी में सेटल्ड थी. मैं एक दिन उनके घर जाकर एक डॉल देखी, जो उनकी बेटी की थी. मुझे वह गुड़िया बहुत पसंद आई और मैंने सबसे कह दिया कि इस बार सांता क्लॉज़ मुझे एक सुंदर गुड़िया देने वाले है. मेरे पेरेंट्स ने उसे कैसे ऑर्गनाइज किया मुझे पता नहीं, पर मैं हुबहू वैसी गुड़िया देखकर चकित हो गयी. ऐसी कई बाते याद कर आज भी मेरे चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है. इसके अलावा मैं चाहती हूं कि आने वाले साल में लोग खूब काम करे और स्वस्थ रहे, क्योंकि वर्ष 2020 में हमने कई अपनों को कोविड 19 की वजह से खोया है.

आकांक्षा सिंह

akansha-singh

अभिनेत्री आकांक्षा कहती है कि मैंने बचपन में इस दिन को जयपुर के स्कूल में सेलिब्रेट किया है. इसमें गाने गाना, डांस करना और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करना आज भी याद कर अच्छा लगता है. मुझे छुट्टियां बहुत पसंद है, लेकिन वह स्पोंसर्ड हॉलिडे अगर हो, तो वह मेरे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होता है.पिछले साल मैंने न्यूयार्क में क्रिसमस मनाया और बहुत अच्छा लगा. 

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद पापा बनने वाले हैं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्टर, पढ़ें खबर

अनुष्का रमेश 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aanushka Ramesh (@aanushkaramesh)

अभिनेत्री अनुष्का कहती है कि मुझे याद है, बचपन में जहाँ मैं रहती थी. वहां बहुत सारे केथोलिक रहते थे और वे हमें प्लम केक, मिठाइयाँ आदि भेजते थे. मैं बहुत खुश होती थी और अपने दोस्त के घर जाकर क्रिसमस ट्री सजाती थी. मैं चाहती हूं कि सिक्रेट सांता इस बार सबको इस महामारी से उबारें और सबकों खुशियों का गिफ्ट बांटे. 

विजय पुष्कर 

vijay-pushkar

अभिनेता विजय पुष्कर अपने बचपन की यादों को लेकर बहुत ख़ुशी महसूस करते है. वे कहते है कि मुझे इस त्यौहार में गिफ्ट का मिलना सबसे अधिक याद आता है. इसके अलावा सर्दी के इस मौसम में परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलना भी एक अलग ख़ुशी है. लाल ड्रेस पहने सांता द्वारा दिए गए इस छोटे से गिफ्ट को मैं उत्सुकतावश जल्दी खोलकर देखता था, क्योंकि वह सरप्राइज गिफ्ट होती थी और उसे बड़ी जतन से अपने पास रखता था. सिक्रेट सांता से मैं इस बार एक अच्छी टीवी शो की कामना करता हूं. 

प्रतीक चौधरी 

pratik-chaudhari

अभिनेता प्रतीक क्रिसमस के त्यौहार को खुशियों का त्यौहार मानते है. उनका मानना है कि बचपन में दोस्तों के साथ इसे मनाने में बहुत ख़ुशी मिलती थी, क्योंकि इसमें सरप्राइज गिफ्ट मिलता था. अभी हम सब बड़े हो गए है और काम में व्यस्त है, इसलिए इसे मना नहीं पाता, पर बचपन की यादे आज भी मुस्कराने के लिए विवश करती है. मैं सिक्रेट सांता से कोविड 19 फ्री दुनिया गिफ्ट के रूप में पाना चाहता हूं, ताकि लोगों को मास्क, सेनीटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना पड़े और सभी पहले जैसे खुश रहे. एक दूसरे से गले मिल सकें और किसी भी त्यौहार को बिना किसी डर के मना सकें. 

ये भी पढ़ें- मैंने हिम्मत कर इस क्षेत्र में कदम रखा है- मृणाल ठाकुर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें