Balika Vadhu 2: 5 साल बाद लौटा पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’’, मिलिए नई आनंदी और जगया से

21 जलाई 2008 को  ‘‘कलर्स’’ टीवी की शुरूआत के साथ ही बाल विवाह पर राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित सीरियल‘‘बालिका वधू’’की शुरूआत हुई थी.सीरियल ‘‘बालिका वधू’’को जबरदस्त शोहरत मिली और इसी के साथ ‘कलर्स’टीवी चैनल भी हर घर का सदस्य बन गया था.कई वर्षों तक यह सीरियल ‘कलर्स’चैनल का ड्ायवर सीरियल बना रहा.सीरियल ‘बालिका वधू’’में  बाल आनंदी के किरदार में अविका गौर ने जबरदस्त शोहरत हासिल की थी.और पूरे आठ वर्ष बाद 31 जुलाई 2016 को ‘बालिका वधू’’का अंतिम एपीसोड प्रसारित हुआ था.मगर ‘बालिका वधु’’की एक शक्तिशाली कहानी ने टेलीविजन पर एक नए युग की शुरुआत को चिह्नित करने के साथ ही समाज की बुराई से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को मनोरंजन तरीके से पेश कर उसका दर्शकों के दिमाग पर लंबे समय तक प्रभाव छोड़ा.इसके पात्रों आनंदी,जग्या व दादीसा तो करोड़ो भारतीयों के दिलों को छुआ था।लोग आज भी इस सीरियल को याद करते हैं.2020 में लॉक डाउन के वक्त जब इसके पुराने एपीसोड प्रसारित किए गए,तब भी लोगो ने इसे काफी देखा था.और लंबे समय से इसके दूसरे सीजन की मांग दर्शकोें की तरफ से उठती रही है.इसी के चलते अब ‘‘कलर्स’’ टीवी पर पूरे पॉंच वर्ष बाद इसके दूसरे सीजन के साथ नई आनंदी नौ अगस्त से आने जा रही है.

जी हॉ! 13 वर्ष पहले ‘‘कलर्स’’ टीवी  ने अपने पथप्रदर्शक सीरियल ‘‘बालिका वधू’’का प्रसारण कर भारतीय टेलीविजन पर एक नई क्रांति का बिगुल बजाया था.बाल विवाह के विषय को सरल लेकिन शक्तिशाली तरीके से संबोधित किया था.और इसने देश को झकझोर कर रख दिया था.इस सीरियल के ही चलते कई लोगों के जीवन और मानसिकता में बदलाव आया था.मगर अभी भी हमारे देश के कुछ हिस्सों में ‘बाल विवाह‘ की बुरी प्रथा प्रचलित है और फल-फूल रही है.समाज से बाल विवाह की प्रथा को खत्म करने के लिए एक बदलाव लाने और बातचीत को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से और दर्शकों की मांग को पूरा करने के लिए ‘‘कलर्स’’ अब ‘‘बालिका वधू सीजन 2’’की शुरूआत करने जा रहा है.जिसमें एक ‘नई आनंदी’ की यात्रा की कहानी नजर आएगी, जिसे श्रेया पटेल अपने अभिनय से संवार रही है।वह अपने साथ हुए अन्याय से लड़ने और उसे पूर्ववत करने के लिए निश्चित कदम उठाती है. इसका प्रसारण ‘कलर्स’पर नौ अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सीरियल ‘‘बालिका वधू सीजन 2’’की चर्चा करते हुए  ‘‘वायकॉम18’’की हिंदी मास एंटरटेनमेंट और किड्स टीवी नेटवर्क की प्रमुख नीना एलाविया जयपुरिया ने कहा- “पिछले कुछ माह में हमने अपने दर्शकों को संपूर्ण विविधतापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए अपनी कुछ सबसे बड़ी संपत्तियों को पेश किया है.केप टाउन में सेट खतरों के खिलाड़ी के बिल्कुल नए सीजन को लॉन्च करने से लेकर विजुअल- आधारित क्विज शो, द बिग पिक्चर विद रणवीर सिंह होस्ट की घोषणा तक की।इसी गति को आगे बढ़ाते हुए हम ‘‘बालिका             वधू’’ के दूसरे सीजन को लेकर आते हुए काफी  उत्साहित हैं, जो एक क्रांतिकारीसीरियल होने के साथ ही चैनल के लोकाचार का पर्याय है.एक नई कहानी और पात्रों के साथ हम पुनः एक सामाजिक संदेश के साथ सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सीरियल का प्रदर्शन करने जा रहे हैं,जिसकी प्रासंगिकता आज भी है. ”

पिछली बार ‘‘बालिका वधू’’ की कहानी की पृष्ठभूमि में राजस्थान का ग्रामीण अंचल था.मगर इस बार ‘‘बालिका वधू सीजन 2’’की कहानी की पृष्ठभूमि गुजरात का ग्रामीण अंचल है.यह कहानी गुजरात के देवगढ़ के देहाती इलाके की कहानी दो दोस्तों प्रेमजी (सनी पंचोली) और खिमजी (अंशुल त्रिवेदी) की कहानी है.यह दोनो इतना गहरा बंधन साझा करते हैं कि वह हमेशा अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने और एक परिवार बनने की कामना करते हैं. भाग्य के रूप में खिमजी की पत्नी एक लड़की आनंदी को जन्म देती है,जबकि एक छोटा लड़का जिगर (वंश सयानी ) प्रेमजी के यहां पैदा होता है.उसी दिन प्रेमजी और खिमजी आनंदी और जिगर की शादी करने का एक-दूसरे से वादा करते हैं और जल्द ही वह दिन आता है,जब आनंदी और जिगर का बाल विवाह हो जाता है.अब आनंदी और जिगर की यह  यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी? आनंदी अपने साथ हुए अन्याय से कैसे लड़ेगी?यह अभी से बताना ठीक नही हैं.

ये भी पढ़ें- वाइफ के घरेलू हिंसा का आरोप पर बोले Honey Singh, कही ये बात

सीरियल की अवधारणा के बारे में बात करते हुए हिंदी मास एंटरटेनमेंट, वायकॉम 18 की मुख्य कंटेंट अधिकरी मनीषा शर्मा ने कहा-‘‘हमारे लिए सीरियल ‘बालिका वधू’एक सीरिसल से अधिक एक भावना है.दर्शकों की एक ऐसी पीढ़ी रही है जो प्यार करते हुए और शो देखते हुए बड़े हुए हैं और अब भी करते हैं.बदलते और बदलते समय को ध्यान में रखते हुए, हम बालिका वधू के नए सत्र की शुरुआत कर रहे हैं जो बाल विवाह की प्रथा को एक नए दृष्टिकोण से संबोधित करता है.यह दर्शकों को एक नई आनंदी और एक बाल वधू के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों से परिचित कराएगा.नई आनंदी अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगी और निश्चित रूप से ऐसी ही कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेंगी और हमारे दर्शकों के दिल और दिमाग को छू लेंगी.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘‘स्फीयर ओरिजिन्स’’ के निर्माता संजॉय वाधवा ने कहा-“हमने हमेशा कहानियों की ताकत और उनके द्वारा लाए जा सकने वाले बदलाव में विश्वास किया है. पूरा देश इस बात का गवाह है कि कैसे बालिका वधू ने देश भर में लाखों लोगों की धारणा और भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदल दिया. हम अभी भी इसकी अवधारणा की शक्ति में विश्वास करते हैं.क्योंकि हमारे समाज का एक वर्ग आज भी बाल विवाह की प्रथा की पुष्टि करता है.‘‘

इसी को आगे बढ़ाते हुए  कोमल वाधवा ने कहा-‘‘इस बार बालिका वधू के माध्यम से, हम दर्शकों को नुक्कड़ पर ले जाएंगे. गुजरात के नई आनंदी की कहानी बताने के लिए. बहुत सारी लड़कियां अभी भी हर दिन बाल विवाह में होने की इस लड़ाई को लड़ रही हैं और हमारी कहानी और पात्र उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे.हमें एक बार फिर कलर्स के साथ हाथ मिलाने की खुशी है और हम जादू पैदा करने के लिए तत्पर हैं.‘‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आनंदी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री श्रेया पटेल ने कहा-“मेरे परिवार ने हमेशा मुझे उस विशेष स्थान के बारे में बताया,जो आनंदी का चरित्र कई भारतीयों के दिलों में है.मैं एक ऐसे किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ा नर्वस भी हूं, जिसने सभी पर इतना प्रभाव छोड़ा. आनंदी का मेरा किरदार कई मायनों में वैसा ही है जैसा मैं हूं, वह बहादुर है, खुश है और गरबा करना पसंद करती है. मैं नई यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.‘‘

सीरियल ‘‘बालिका वधू -2’’  में अंशुल त्रिवेदी, रिद्धि शुक्ला, सनी पंचोली, शिजू कटारिया और सीमा मिश्रा सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले है.

ये भी पढ़ें- डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

Shocking! आर्थिक तंगी से सब्जी बेचने को मजबूर हुए ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर, पढ़ें खबर

कोरोनावायरस लौकडाउन के कहर ने आम से लेकर सेलेब्स की जिंदगी में भूचाल ला दिया है. जहां एक तरफ कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं. तो वहीं सैलरी की कटौती ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. इसी बीच टीवी इंडस्ट्री के लोगों पर भी इसकी गाज गिरी है. दरअसल, जहां बीते दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिवांगी जोशी स्टारर ‘बेगुसराय’ के एक्टर राजेश करीर ने सोशलमीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगी थी तो वहीं अब खबर है कि ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर की हालत भी कुछ ठीक नही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सब्जी बेच रहे हैं डायरेक्टर

टीवी के सुपरहिट सीरियल्स में से एक ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ का कोरोना महामारी के बीच रामवृक्ष सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं. और इसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. दरअसल, अब तक 25 बड़े सीरियल्स को डायरेक्ट कर चुके रामवृक्ष की झोली में ‘बालिका वधू’ के अलावा ‘सुजाता’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘ज्योति’ जैसे सीरियल्स के नाम शामिल है.

bal

ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से ‘बिग बॉस 14’ में बदलें 8 नियम, देखें लिस्ट

आजमगढ़ में हैं रामवृक्ष

रामवृक्ष गौड़ इस समय अपने होमटाउन आजमगढ़ में हैं. वह अपनी बेटियों को परीक्षा दिलवाने के लिए ही आजमगढ़ आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण से वहीं पर फंसे रहे गए. धीरे-धीरे रामवृक्ष की सारी इनकम खत्म हो गई. जब पूरे परिवार का खर्चा उठाने के लिए जब उन्हें कोई भी रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने सब्जी बेचकर पैसा कमाने का कदम उठाया.

मदद के लिए आगे आए अनूप सोनी

‘बालिका वधू’ में आनंदी के ससुर भैरव धरमवीर सिंह का रोल प्ले करने वाले अनूप सोनी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि हमारी टीम रामवृक्ष की मदद करने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है. ट्वीट में अनूप सोनी ने लिखा, ‘यह बहुत ही दुख की बात है. हमारी ‘बालिका वधू’ की टीम को इस बारे में पता चला और वह मदद के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है.’

बता दें, साल 2002 में अपने सपनों को साकार करने के लिए रामवृक्ष गौड़ सपनों की नगरी मुंबई में पहुंचे थे. शुरूआती दिनों में कई बड़ी फिल्मों में बतौर असिस्टेंड डायरेक्ट काम करने के बाद वह सीरियल्स भी डायरेक्ट करने लगे थे. हालांकि लौकडाउन के कारण उनके आर्थिक हालत खराब हो गई.

ये भी पढ़ें- इमोशनल पोस्ट लिखकर ‘ये रिश्ता…’ के ‘कायरव’ ने शो को कहा अलविदा, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें