Monsoon Special: नाश्ते में परोसें सत्तू से बने ये टेस्टी स्नैक्स और हेल्दी ड्रिंक

सत्तू का सेवन कई जगहों पर किया जाता है.सत्तू को पसंद किये जाने का कारण सिर्फ इसका स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत से जुड़े इसके अनमोल फायदे हैं. इसलिए आज हम जानेंगे सत्तू से बने स्नैक्स और हेल्थ ड्रिंक के बारे में.ये न केवल खाने या पीने में स्वादिष्ट है बल्कि ये आपके पेट के लिए भी बहुत लाभदायक हैं.

सत्तू के पराठे

पराठे हर किसी को पसंद होते है और अगर स्टफ्ड पराठे खाने को मिल जाये तो कहना ही क्या.फिर चाहे वो गोभी का हो,आलू का हो या प्याज़ का.पर अगर आप उन लोगों में से है जो अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते है और कोई भी स्नैक्स या परांठे खाने से पहले 100 बार सोचते हैं तो आज हम आपके लिए लाये है सेहत और स्वाद से भरपूर सत्तू का पराठा .
तो चलिए बनाते है सत्तू का पराठा-

हमें चाहिए-

भरावन के लिए

सत्तू -2 कप
प्याज़ -2 medium आकार के बारीक कटे हुए
लहसुन-5 कलियाँ
हरी मिर्च -2 बारीक कटी हुई
धनिया का पत्ता-2 चम्मच बारीक कटा हुआ
आजवाइन -1/2 छोटी चम्मच
नीम्बू का रस-2 चम्मच
सरसों का तेल-2 चम्मच

ये भी पढ़ें- गरमा गरम पराठें के साथ परोसें दम आलू

नमक-स्वादानुसार
आंटे के लिए
गेहूं का आटा – 3 कप
मोयन के लिए घी या रिफाइंड आयल-2 चम्मच
नमक –स्वादानुसार

बनाने का तरीका-

1-सबसे पहले एक बाउल में गेहूं का आटा,मोयन के लिए घी और नमक दाल कर पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ लें.
2-अब एक बड़ी प्लेट में सत्तू निकाल लें.उसमे बारीक कटा प्याज़,लहसुन,हरी मिर्च, हरा धनिया,नीम्बू का रस, आजवाइन ,नमक और सरसों का तेल दाल कर उसे अच्छे से मिला ले.याद रखे सरसों का तेल सिर्फ 2 छोटी चम्मच डालना है.
3-अब इस stuffing में 1 से 2 चम्मच पानी के छीटें लगा ले ताकि stuffing में थोड़ी नमी बनी रहे इससे परांठे में भरने में आसानी रहेगी.
4-अब आंटे की लोई को काट लें.और उसमे 2 चम्मच stuffing भरें और उसका मुंह बंद करके पराठा बेल लें.
5-अब गैस को on करके उसपर तवा रखे .जब तवा हल्का गर्म हो जाए तो उस पराठे को डाल दे.जब एक तरफ पराठे पर लाल चित्ती पद जाये तो use पलट कर दूसरी तरफ भी सेक ले.अब घी या तेल लगाकर उसे दोनों तरफ से सेंक लें.जब पराठे का रंग हल्का भूरा हो जाये तब use तवे से उतार ले .
6-तैयार है सत्तू का पराठा .आप इसे आलू बैगन के चोखे या अचार या चाय के साथ भी नाश्ते में खा सकते हैं.

सत्तू की हेल्थ ड्रिंक

ये तो आप जानते ही है की गर्मियों में सत्तू का सेवन कितना फायदेमंद होता है.और जब इसे एक हेल्थ ड्रिंक की तरह बनाया या पिया जाता है तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं.सत्तू से बना ये हेल्थ ड्रिंक या नमकीन शरबत न सिर्फ आपको इस उमस भरी गर्मी से राहत देगा बल्कि आपको कई बीमारियों से भी बचाएगा.
तो चलिए बनाते है सत्तू का नमकीन शरबत-

हमें चाहिए-

सत्तू- 3 बड़े चम्मच
पानी-4 कप
पिसा हुआ भुना जीरा-1 छोटी चम्मच
सफ़ेद नमक या काला नमक-स्वादानुसार
नीम्बू का रस-3 छोटे चम्मच

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं बिहार की फेमस लिट्टी 

बनाने का तरीका –

1-सबसे पहले एक जग में सत्तू डालकर उसमे 4 बड़े कप पानी डालिए और उसे ब्लेंडर या मथानी से अच्छे से मिला लीजिये ताकि सत्तू में गुठलियाँ न रह जाए.
2-जब अच्छे से ये मिल जाए तब इसमें भुना हुआ जीरा,काला नमक,और नीम्बू का रस दाल कर फिर अच्छे से मिलाये .
3-तैयार है सत्तू का नमकीन शरबत .आप चाहे तो इसमें ऊपर से बर्फ के टुकड़े और बारीक कटा हरा धनिया डाल कर भी इसे सर्व कर सकती हैं.

वज़न कम करने से लेकर glowing स्किन तक, बेमिसाल है सत्तू के फायदे

ये तो हम सभी को पता है की गर्मियों में कई तरह की healthy ड्रिंक्स और फूड्स को खाने की सलाह दी जाती हैं जिससे हमारा शरीर स्वस्थ्य और निरोग रहे.ऐसी ही एक healthy चीज़ और है जो न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है बल्कि इसके अनेकों फायदे भी है.जी हाँ हम बात कर रहे हैं चने से बने सत्तू की जो न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि आपके कई रोगों को ठीक करने में भी लाभकारी होता है . यह एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो प्राचीन समय से ही हमारे आहार का प्रमुख हिस्‍सा रहा है.विशेष रूप से इसे गर्मीयों के मौसम में खाया जाता है.

सत्तू न सिर्फ प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकता है बल्कि यह गर्मियों में कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद माना जाता है. बूढें व्यक्तियों के लिए तो सत्तू अमृत के समान है. बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति को कई समस्याएं घेर लेती हैं जिनमें खराब पाचन, पेट फूलना, कब्ज, एसिडिटी और दिल से जुड़ी कई बीमारियां हो जाती हैं इनमें सत्तू काफी लाभदायक होता है.डॉक्टर्स तो इसे पेट के रोगों के लिए रामबाण इलाज मानते हैं.

आयुर्वेदिक विशेषज्ञों की मानें तो आज के समय में लगभग 90 % लोग गैस्ट्रोइंट्रोटाइटिस नामक रोग से पीड़ित रहते हैं. हर समय जल्दबाजी, तनाव और मिर्च-मसालों का अधिक सेवन करने से पेपटिक ग्रंथि से गैस्ट्रिक रस का रिसाव होता है, जो सेहत के लिए हानिकारक होता है. सत्तू का सेवन करने से इस रिसाव को कम करने में काफी मदद मिलती है.

आइये जानते है चने के सत्तू से होने वाले और फायदों के बारे में-

1-मोटापा कम करने में है सहायक-

कई बार ऐसा होता है की हम पतले होने के चक्कर में सुबह का नाश्ता skip कर देते है .कुछ लोग तो ऐसे है जो भूखे रहकर मोटापा कम करने की कोशिश करते हैं.इससे मोटापा तो कम हो जाता है लेकिन इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

पर क्या आप जानते है की चने के सत्तू में एक सम्पूर्ण आहार के लिए जरूरी सभी तत्व पाए जाते हैं. इसलिए इसे खाने या पीने से लम्बे समय तक व्यक्ति को भूख नहीं लगती है. जो वजन कम करने में व्यक्ति की मदद करता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: सुबह के नाश्ते में बनाएं हेल्दी और टेस्टी ब्रेड का पोहा

2- शरीर को energy देता है और ठंडक पहुंचाता है

सत्तू की तासीर ठंडी होने की वजह से गर्मियों में इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है. इसमें पेट को ठंडा रखने के साथ-साथ ही कई तरह की पेट की बीमारियों को भी दूर करने वाले गुण होते हैं.एसिडिटी के मरीज को चने के सत्तू का सेवन करते रहने से बहुत राहत मिलती है, क्योंकि इसमें मौजूद तत्व एसिडिटी को दूर करने का काम करता है.

लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए भी सत्तू सबसे बेहतरीन उपाय होता है . सत्तू का खाली पेट सेवन करने से शरीर का तापमान कंट्रोल रहता है.

चने के सत्तू में मिनरल्स, आयरन, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है जो आपके शरीर की थकान मिटाकर आपको आपको अंदर से ताकत देता है और आप जल्दी थकते नहीं हैं और आप स्वस्थ्य रहते हैं. इसके अलावा चने के सत्तू में पाई जाने वाली प्रोटीन लिवर के लिए फायदेमंद होती है.

3- महिलाओं को एनीमिया से निजात दिलाता है-

अक्सर देखा गया है की प्रेग्नेंसी दौरान आयरन की कमी के कारन महिलाओं में एनीमिया की समस्या हो जाती है.सत्तू का शर्बत रोज पाने से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है.
सत्तू में मौजूद विटामिन्स और प्रोटीन्स शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर देते हैं.

4- डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत देता है –

सत्तू एक लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली ड्रिंक है जो डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है.सत्तू में मौजूद बीटा-ग्लूकेन शरीर में एक्स्ट्रा ग्लूकोज की मात्रा को कम करता है और शुगर लेवल को नियंत्रित रखता हैं. सत्तू का सेवन रोजाना करने से डायबिटीज काफी हद तक नियंत्रित रहती है. ध्यान रखें इस रोग से पीड़ित लोगों को चीनी वाले सत्तू का सेवन नहीं करना चाहिए.
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को सत्तू को पानी में घोलकर उसमें नमक डालकर लेने की सलाह दी जाती है. सत्तू की मौजूद हाई फाइबर शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल के साथ बैलेंस बनाकर हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करती है.

5- ग्लोइंग स्किन

सत्तू सिर्फ हमारे शरीर ही नहीं हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.इसका नियमित सेवन करने से हमारी त्वचा हाइड्रेट रहती है और नई कोशिकाओं को बनने में भी मदद मिलती है.

6- बालों के लिए

लंबे, घने, सुंदर और काले बालों की चाह किसको नहीं होती .पर पोषक तत्वों की कमी की वजह से बाल पतले होना, बालों का झड़ना और वक्त से पहले सफेद हो जाना जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं और हमारे शरीर की ही तरह हमारे बालों को भी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. सत्तू में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट इस कमी को पूरा कर देते हैं.इसलिए हमें रोज़ इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: फैमिली के लिए बनाएं स्पाइसी इडली

ये तो थे सत्तू के फायदे .चलिए अब जानते है की घर पर ही हम सत्तू कैसे बना सकते है.

घर पर कैसे बनाएं सत्तू

सबसे पहले चने को एक कड़ाही में भूनना है या भुना हुआ चना खरीदना है, जो मार्किट में बहुत ही आसानी से उपलब्ध होता है. अब इस चने को ग्राइंडर में पीस ले. अगर आप इसे घर पर भून रहे हैं, तो इसे ठंडा होने दें. फिर एक ग्राइंडर पीस लें . सत्तू तैयार है.

ध्यान रहे- पथरी के रोगियों और कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए चने के सत्तू का सेवन हानिकारक है़ इसलिए उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें