Ibrahim Ali Khan अपनी आलोचना सुन हुए नाराज, पत्रकार को दे दी धमकी

सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan की हाल ही डेब्यू फिल्म नादानियां रिलीज हुई जिसमें उनके साथ श्री देवी की बेटी खुशी कपूर मुख्य भूमिका में थी. सोशल मीडिया पर अपने गुड लुक्स की वजह से छाए रहने वाले इब्राहिम की जब नादानियां रिलीज हुई तो सभी को उनसे बहुत उम्मीदें थी. लेकिन सिर्फ इस फिल्म ने ही नहीं इस फिल्म में काम कर रहे इब्राहिम के अभिनय ने भी सबको निराश कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई होनी शुरू हो गई एक आलोचक ने यहां तक कॉमेंट कर दिया कि फिल्म में इब्राहिम की नाक और श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर के सिर्फ दांत नजर आ रहे है.

एक्टिंग के नाम पर दोनों जीरो है. ऐसी ही कई आलोचनाएं इस फिल्म के लिए एक्टर को सुननी पड़ी. जिसे सुनकर इब्राहिम बौखला गए और इसी आलोचना के तहत एक पत्रकार तैमूर ने नादानियां में इब्राहिम के खराब अभिनय ओर लंबी नाक पर कमेंट कर दिया .जिसके बाद इब्राहिम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और इब्राहिम ने आव देखा ना ताव उस पत्रकार को ना सिर्फ भला बुरा कह दिया बल्कि उसको मारने पीटने की धमकी तक दे डाली.

जिसके बाद अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर वह बहुत ट्रोल हो रहे है. लोग उन्हें यही सलाह दे रहे है कि आलोचक और आलोचना को पॉजिटिव लेना सीखे तभी वो कुछ अच्छा कर पाएंगे. गौरतलब है सैफ अली खान को भी अपने करियर के शुरुआत में बहुत आलोचना सुननी पड़ी थी तब कही जा कर वो स्टार ओर अच्छे एक्टर कहलाए है. सो इब्राहिम को भी अपने पिता से संयम सीखना होगा. तभी वह अपने अभिनय कैरियर में कुछ अच्छा काम कर पाएंगे.

अलविदा 2020- सारा अली खान से लेकर श्रद्धा कपूर तक, ड्रग्स मामले में कंट्रोवर्सी का शिकार हुए ये सितारे

जब सेलेब्रिटी पर आई मुसीबत- 2020 बॉलीवुड के लिए कितना ख़ास रहा और कितना नहीं, ये तो वहीं सेलेब्रिटी समझ सकते हैं, जिन्होनें इसे झेला. नई दुनिया में कदम रखने से लेकर दुनिया को अलविदा करने तक का 2020 का ये सफ़र अधूरा रहेगा अगर हम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग के मामले पर बात न करें. असल में ये 2020 का सबसे बड़ा चर्चित मामला रहा जिसने तूल पकड़ा. बात जब ड्रग कनेक्शन्स की जांच में आई तो छोटी से बड़ी उस हर सेलेब्रिटी का नाम सामने आया, जिससे उनके फैंस निराश हो गये. तो चलिए अब जानते हैं 2020 में ड्रग से जुड़े सेलेब्रिटी के बारे में भी.

1. दीपिका पादुकोण- दीपिका के फैंस को तब झटका लगा जब दीपिका का नाम ड्रग्स के मामले में सामने आया. जहां दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम भी समाने आया था. बता दें दीपिका की अपनी मैनेजर से चैट वायरल हुई थी जिसमें वो ‘माल’ के बारे में पूछ रही थीं. मामले को लेकर दीपिका से एनसीबी ने भी पूछताछ की थी.

2. सारा अली खान- बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स के मामले में सामने आया था. हालांकि एनसीबी की पूछताछ में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिलेशन की बात भी कबूली थी. उन्होंने ये भी बताया की शूटिंग के दौरान उन्होंने सुशांत को ड्रग्स लेते हुए देखा भी था.

ये भी पढें- अलविदा 2020: गौहर से लेकर नेहा कक्कड़ तक, इस साल शादी के बंधन में बंधे ये 9 सेलेब्स

3. अर्जुन कपूर- बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी इस आरोप से खुद को नहीं बचा पाए. जब घंटों तक शक के आधार पर अर्जुन से एनसीबी ने पूछताछ की तो उन्होंने ड्रग लेने की बात से साफ़ इंकार कर दिया.

4. श्रद्धा कपूर- लाखों दिलों की धड़कन बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए भी 2020 कम मुश्किलों भरा नहीं रहा है. एनसीबी ने जब श्रद्धा कपूर से पूछताछ की तो उन्होंने इस बात से पर्दा उठाते हुए बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को शूटिंग के दौरान वैनिटी में ड्रग्स लेते हुए पकड़ा था.

5. भारती सिंह- हंसी ठिठोली करने वाली भारती सिंह भी 2020 की इस मुसीबत से नहीं बच पायीं. एनसीबी ने भारती के घर में में छापेमारी कर गांजा बारामद किया था. और उन्होंने ड्रग्स लेने की बात भी कबूली. इसके लिए भारती और उनके पति को गिरफ्तार भी किया गया था.

6. प्रितिका चौहान- टीवी एक्ट्रेस प्रितिका चौहान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया था. जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. उनके उपर ड्रग्स लेने और सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था.

7. रिया चक्रवर्ती- जैसे-जैसे बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर मामले सामने आए, वैसे-वैसे कई सेलेब्रिटी के नाम भी सामने आये. जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे ऊपर रहा. जब से सुशांत की मौत हुई उसके बाद से ही रिया पर लगातार आरोप लगते रहे. कड़ाई से एनसीबी ने जब पूछताछ की तो रिया ने ड्रग की सप्लाई और लेने की बात कबूली. जिसके लिए रिया को जेल की हवा भी खानी पड़ी.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: सुशांत से लेकर इरफान खान तक, इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा

8. रकुल प्रीत सिंह- ड्रग्स मामले में जब रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया तो उनकी साथ रकुल प्रीत सिंह की चैट भी सोशल मिडिया पर वायरल हुई. एनसीबी की पूछताछ में उन्होंने चैट को माना और बताया की चैट 2018 की थी. उन्होंने बताया कि एक बार रिया उनके घर पर ड्रग्स छोड़कर चली गयी थीं, जिसके लेकर रकुल ने उन्हें मैसेज किया था.

तो देखा आपने कि कैसे 2020 बॉलीवुड के लिए शाॅकिंग से भरा रहा. ये साल ही कुछ ऐसा था, जिसे ये सितारे कभी चाहकर भी नहीं भुला पायेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें