Hema Malini: लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद मानो एक युग समाप्त हो गया, पूरी जिंदगी सबको प्यार बांटने वाले धर्मेंद्र की मौत के बाद सिर्फ उनके घर वाले ही फूटफूट कर नहीं रोए बल्कि सलमान खान से लेकर कपिल शर्मा तक जो धर्मेंद्र को अपना फादर फिगर मानते थे उनके भी आंसू अभी तक नहीं थम रहे. सबको हमेशा प्यार बांटने वाले धर्मेंद्र सबसे ज्यादा अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से बेइंतेहा प्यार करते थे, हेमा मालिनी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान वह सब कुछ कर रहे थे जिससे हेमा मालिनी प्रभावित हो.

आखिर कार धर्मेंद्र अपने प्यार के इजहार में सफल रहे और 1980 में धर्मेंद्र हेमा मालिनी की शादी हो गई. तब से लेकर अब तक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार में कोई कमी नहीं आई .

हाल ही में जब लीजेंड धर्मेंद्र की मौत हुई तो सभी के मन में यह सवाल उठा की धर्म जी हेमा मालिनी को और उनकी बेटियों को प्रॉपर्टी में हिस्सा देंगे की नहीं.

लेकिन जातेजाते भी धर्म जी सभी बच्चों के साथ पूरा न्याय करते हुए सबको प्रॉपर्टी का बराबर हिस्सा देकर गए. लेकिन हेमा मालिनी ने प्रॉपर्टी और पैसा लेने से इनकार कर दिया और सनी देओल को अपने घर बुलाकर दिल की बात की जो दिल को छूने वाली थी. सनी देओल जो हेमा मालिनी की बहुत इज्जत करते हैं वह धर्म पाजी की मौत के बाद हेमा मालिनी से भी लगातार टच में रहे हेमा मालिनी ने सनी देओल से कहा मैंने उनसे कभी कोई उम्मीद नहीं की थी सिवाय प्यार के. वह मेरे लिए हमेशा से साथ रहे थे जब भी मुझे जरूरत थी वह मेरे साथ थे, इसलिए मेरी इच्छा है कि धर्म जी के जाने के बाद भी देओल परिवार का साथ उनके साथ वैसे ही बना रहे जैसे धर्म जी के रहते था.

हेमा ने सनी देओल से वादा लिया कि धर्म पाजी की तरह सनी भी हेमा और उनकी बेटियों का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे, हेमा के अनुसार उनको धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी या पैसा कुछ नहीं चाहिए सिर्फ देओल परिवार का साथ और प्यार उनके परिवार को हमेशा मिलता रहे बस यही वादा चाहिए, क्योंकि सनी देओल अपने पिता से बेहद प्यार करते हैं इसलिए उन्होंने हेमा मालिनी की इच्छा का आदर करते हुए उनका पूरा सम्मान देते हुए हमेशा साथ निभाने का वादा किया.

Hema Malini

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...