Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर 66 वर्षीय संजय दत्त अपने अभिनय करियर के अलावा पर्सनल जिंदगी में भी कई सारे उतार-चढ़ाव देख चुके हैं, तीन शादियों से लेकर जेल जाने तक काफी सारे दुखसुख और झटके झेले हैं, जिसका इल्जाम भी उन्होंने पूरे ईमानदारी से अपने ऊपर लिया. और चाहे कितनी मुसीबत आ कर गई हो, संजय दत्त ने जिंदगी में कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा, बस सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया. हजारों मुश्किलों के बावजूद संजय दत्त ने अभिनय करियर कभी नहीं छोड़ा और हमेशा अभिनय में सक्रिय रहे.
बतौर हीरो एक समय में फिल्मों में छाए रहने वाले संजय दत्त ने अन्य फिल्मों में छोटे बड़े रोल सभी किए, लेकिन एक्टिंग कभी नहीं छोड़ी. इसी बात का नतीजा है, कि संजय दत्त आज भी हिट हैं, फिल्मों में सक्रिय है और इतना सब कुछ होने के बावजूद नायक से खलनायक तक का सफर तय करने के बावजूद उनके लाखों फैंस है जो संजय दत्त को क्रिमिनल या गलत इंसान नहीं, बल्कि एक अच्छा एक्टर और सुलझा हुआ इंसान मानते हैं.
अपनी गलतियों को हमेशा मानने वाले और गलतियों से सीखने वाले संजय दत्त के कई फैंस में एक फैन ऐसी निकली जिसने अपनी 100 करोड़ की प्रौपर्टी मरते मरते संजय दत्त के नाम कर दी.
संजय दत्त ने अपने इस जबरदस्त फैन के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, संजय दत्त के अनुसार मुझे एक बार पुलिस स्टेशन से फोन आया और मुझे मिलने आने के लिए बोला तो मैं थोड़ा डर गया कि अभी मैंने ऐसा क्या कर दिया कि पुलिस स्टेशन से फोन आया, तो पुलिस वाले ने भी मेरी चिंता देखकर कहां कोई ऐसी गलत बात नहीं है आप आ जाओ फिर बात करते हैं, जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंचा तो वह पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मेरी एक प्रशंसक जो कि साउथ मुंबई में रहती थी जिसका नाम निशा पाटिल है वह काफी बीमार चल रही थी उसने मरने से पहले करीबन 100 करोड़ की प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दी है.
यह सुनकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ लेकिन मुझे ये नहीं सही लगा कि मैं उनकी प्रॉपर्टी लूं जिनको मैं जानता भी नहीं था, इसलिए मैंने उनके परिवार वालों को बुलाया और सारी प्रॉपर्टी उनको ही दे दी, इस शर्त के साथ कि वह प्रापर्टी पैसों का सही जगह इस्तेमाल करेंगे. उस दिन मुझे खुशी के साथ इस बात का एहसास हुआ कि अपने फैंस और उनके प्यार की वजह से ही आज मैं जिंदा हूं, और फिल्मों में सक्रिय हूं और हजारों तकलीफों के बाद भी इस मुकाम पर हूं.
Sanjay Dutt
