Kriti Sanon: बॉलीवुड की खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है. फिर चाहे एथनिक लुक हो या वेस्टर्न लुक्स, उन पर हर लुक बेस्ट लगता है. हाल ही में कृति फिल्म प्रमोशन के दौरान हॉट लुक में नजर आई वहां पर उन्होंने डिजाइनर रेड प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी.

डिजाइनर रेड साड़ी और मॉर्डन फ्रिंज ब्लाउज

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के प्रमोशन के दौरान कृति ने डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की गई रेड अनुका अजरख हैंड ब्लौक प्रिंटेड प्रीड्रेप्ड साड़ी पहनी थी. साड़ी के साथ फ्रिंज ब्लाउज पहना जो हैंड-ब्लॉक प्रिंटेड अजरख की कला का एक आधुनिक उदाहरण है. रेड साड़ी के साथ बैक से बांधा हुआ स्लीवलेस ब्लाउज जिसके नैक के चारों ओर एबरोइडेरी इसे यूनिक बना रही है.

ट्रेडिशनल साड़ी और मॉडर्न स्टाइल के ब्लाउज की बेहतरीन मैचिंग इस साड़ी को और भी खूबसूरत दिखा रही है. रेड कलर हमेशा से शक्ति, सौंदर्य और उत्साह का प्रतीक रहा है और इस साड़ी को पहनें हुए कृति की पर्सनालिटी में सेल्फकॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा.

इकोफ्रेंडली डायस साड़ी-

एक्ट्रेस कृति सेनन की यह साड़ी गुजरात के स्थानीय समुदायों द्वारा तैयार की गई है. इस कला में धुलाई, रंगाई, छपाई और सुखाने की सोलह चरणों की गहन प्रक्रिया शामिल है. अनीता डोंगरे के सिद्धांतों के अनुरूप, यह साड़ी पर्यावरण-अनुकूल रंगों का उपयोग करके बनाई गई है. इस खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी को सेक्विन से और भी निखारा गया है. इस रेड साड़ी में खिले फ्लावर्स के प्रिंट देखने को मिले. यह प्रिंट न तो हैवी थे ना ही लाइट यह पारम्परिक रूप में नजर आ रहे थे.

दिखा नेचुरल लुक

कृति ने डिजाइनर रेड प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ अपने लुक को नेचुरल रखा. लाइट मेकअप के साथ हेयर भी सिंपल बनाया, बीच की मांग निकाल कर हेयर को पीछे की तरफ बांध रखा. फोरहेड पर ब्लैक स्माल राउंड बिंदी लगाई और ज्वेलरी के नाम पर उन्होंने फिंगर्स में स्टोन वाली रिंग्स, हाथों की कलाई पर हैवी बैंगल्स, कानों में लटकन वाले लॉन्ग इयररिंग पहने, जो उनके नैक तक लटक रहे थे. इसके साथ हाथों में कॉपर गोल्डन बटुवा उनके पूरे लुक में चार-चांद लगा रहा है.

Kriti Sanon

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...