तो अब ये एक्ट्रेस निभाएंगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सोनू’ का किरदार

टीवी का पौपुलर कौमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कुछ दिनों से अपने किरदारों को लेकर काफी सुर्खियों में है. एक तरफ सब दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ शो में ‘सोनू’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने भी अपनी पढ़ाई पर फोकस करने की वजह से शो छोड़ दिया था. शो के निर्माता भी निधि के शो छोड़ने के बाद से सोनू के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस को खोज रहे थे और अब उनकी ये तलाश खत्म हो गई है.

सोनू के किरदार में ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस मिल गई है और उस एक्ट्रेस का नाम है पलक सिधवानी. पलक सिधवानी अब सोनू का किरदार निभाएंगी. बता दें कि पलक कई छोटी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.पलक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- MTV Ace Of Space 2: अब TV पर धूम मचाएगा रेसलिंग की दुनिया का ये हैंडसम पहलवान

11 साल से शो कर रहा है एंटरटेन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बात करें तो ये शो 11 साल से सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है. इस शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पौन्स मिलता आ रहा है. शो में कई उतार-चढ़ाव आए. कभी कोई एक्टर शो छोड़कर गया तो कभी कुछ लेकिन फिर भी इस शो को दर्श पसंद करते आ रहे हैं.

नई दया का है लोगों को इंतजार

बता दें कि पिछले कुछ समय से तो शो अपने पौपुलर किरदार ‘दया बेन’ को लेकर काफी चर्चा में है. दरअसल, काफी समय से दया बेन शो से गायब हैं. ‘दया’ ने प्रेगनेंसी  के समय मैटरनिटी लीव ली थी, लेकिन उसके बाद से अभी तक वो शो में वापस नहीं आई हैं. शो के प्रोड्यूसर से लेकर फैन्स तक सभी दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ना तो अभी वो वापस आई हैं और ना ही उनके आने की खबर. कुछ दिनों पहले शो के प्रोड्यूसर ने कहा था कि अगर दया बेन समय पर वापस नहीं आईं तो उन्हें किसी नई एक्ट्रेस को लेकर आना होगा.

ये भी पढ़ें- बिकिनी फोटोज की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई अनुष्का, फैंस ने ऐसे उड़ाया 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब कभी नहीं लौटेंगी ‘दयाबेन’

कौमेडी सीरियल्स में सालों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लंबे समय से ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी के वापस लौटने का इंतजार कर रही औडियंस के लिए बुरी खबर है. हाल ही में खबरें थीं कि ‘दयाबेन’ के कैरेक्टर में नजर आने वाली दिशा वकानी दोबारा सीरियल में वापसी करेंगी, लेकिन अब सीरियल के प्रौड्यूसर ने उनके सीरियल में वापस न आने की खबरों पर मोहर लगा दी है.

प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

Bharat mata ki jay #wc2k19?

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

हाल ही में आई रिपोर्ट्स की माने तो अब दिशा वकानी ‘दयाबेन’ के तौर पर कभी भी शो का हिस्सा नहीं बन पाएगी. ये बात सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान की. इंटरव्यू में असित मोदी ने बताया है कि, अब वो ज्यादा दिन दिशा का इंतजार नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर- मैं कबीर सिंह बनकर घर नहीं जा सकता था…

असित के मुताबिक, अब वह दिशा को शो से बाहर कर चुके हैं. ऐसे में अब दिशा शो में कभी नजर नहीं आएंगी. वो बात अलग है कि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, ‘दयाबेन’ का किरदार आगे जारी रखा जाएगा या नहीं.

‘दयाबेन’ के फैंस को होगा दुख

 

View this post on Instagram

 

❤️?❤️?❤️?❤️?❤️?❤️?❤️?❤️?❤️?❤️?❤️?❤️

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

इतना ही नहीं अभी इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि किसको ‘दयाबेन’ के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. अपने इस बयान के साथ ही असित ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि अब दिशा वापसी तो नहीं करेंगी. ऐसे में अब आप ‘दयाबेन’ के रूप में दिशा वकानी को जरूर मिस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने किया प्यार का इजहार, फोटो वायरल…

बता दें, ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी ने  साल नवंबर 2015 में शादी की थी, जिसके बाद नवंबर 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था और तब से वह मैटरनिटी लीव पर थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें