Diwali Special: इन 11 टिप्स से कम खर्चे में घर को दें नया लुक

दीवाली पर घर की साफ सफाई करके भांति भांति की सजावटी चीजों से सजाया जाता है परन्तु हर दीवाली पर नई नई चीजें खरीदना न तो हर किसी के वश में होता है और न ही खरीदने में बुद्धिमानी है. नया सामान खरीदने से बेहतर है कि घर मे उपलब्ध सामान से ही घर को सजाने का प्रयास किया जाए इससे आपका अनावश्यक खर्चा भी नहीं होगा और आपके घर को भी नया लुक मिल जाएगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कम से कम खर्चे में अपने थोड़े से प्रयास से ही अपने घर को आसानी से नया लुक दे पाएंगी-

1-यदि सम्भव है तो सर्वप्रथम अपने घर के फर्नीचर के स्थान को बदल लें मसलन डायनिंग टेबल और सोफे की दिशा को बदल दें इससे ही  आपके कमरे को नया लुक मिल जाएगा.

2-यदि आप सोफे पर अभी तक बड़े कुशन्स रखतीं आईं हैं और घर में छोटे कुशन्स हैं तो बड़े छोटे कुशन्स की मैचिंग करके रखें.

3-बेकार हो चुके कुशन्स को जोड़कर इसके किनारों पर किसी चमकीले दुपट्टे से पट्टियां काटकर लगाएं. इस शानदार कार्पेट को आप घर के किसी भी स्थान पर  डाल दें.

4-सुतली या गोटे को फेविकोल की मदद से चिपकाएं और इन्हें अपने ड्राइंग और डायनिंग रूम में रखें.

5-घर में प्रयोग न आने वाले कांच के ग्लासों के बीच में फेविकोल की मदद से चमकीली लेस लगाएं और इनमें दीवाली पर दिए रखकर घर में रखें.

6-प्लास्टिक की अनुपयोगी किसी भी आकार की डलिया या ट्रे पर साटन, बनारसी या कोई भी चमकीला कपड़ा चिपकाएं और फिर इसे मेहमानों को नाश्ता सर्व करने के लिए प्रयोग करें.

7-कांच के खाली जारों में रंग बिरंगी एल ई डी लाइट्स डाल दें और दीवाली वाले दिन इन्हें जलाएं.

8-घर की साफ सफाई के दौरान निकले बेकार कप्स, ग्लास और जारों को मनचाहे आयल पेंट से रंगे और फिर कन्ट्रास कलर से फूल पत्ती, पोल्का डॉट्स आदि से सजाकर मनी प्लांट, सिंगोनियम और कैक्टस जैसे कम पानी की आवश्यकता वाले पौधे लगाएं.

9-डायनिंग और सेंट्रल टेबल के पुराने कवर को काटकर अपनी कवर्ड और किचिन की ड्रॉअर का कवर बना लें.

10-डायनिंग टेबल पर नए कवर के स्थान पर घर मे उपलब्ध किसी खूबसूरत चादर को बिछाकर ऊपर से पारदर्शी कवर बिछाएं.

11-नए पर्दे खरीदने के स्थान पर अपनी अनुपयोगी साडियों को मिक्स एंड मैच करके पर्दे बनाएं. आप कमरों के पर्दों की अदला बदली करके भी अपने घर को नया लुक दे सकतीं हैं.

Festive Special: पार्टी के लिए करें इनोवेटिव डैकोरेशन

आप भी अपनी शादी की पार्टी की डैकोरेशन को यादगार बनाना चाहते हैं, लेकिन आप का बजट इतना नहीं है और न ही आप के यहां पर्याप्त जगह है तो निराश न हों. कुछ इनोवेटिव आइडियाज और ऐक्सपर्ट्स की मदद से आप पार्टी डैकोरेशन को शानदार बना सकती हैं.

एक ही शहर में एक ही कंपनी में काम करने वाले अनिकेत और अंकिता एकदूसरे को इस कदर भाए कि दोनों ने वैवाहिक बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. चूंकि दोनों की नौकरी भी नईनई थी और वे अपने पेरैंट्स पर भी आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहते थे, इसलिए दोनों ने शादी के आयोजन पर बहुत अधिक खर्च करने के बजाय पहले कोर्ट मैरिज की और बाद में घर पर ही एक पार्टी के आयोजन का निर्णय लिया.

इस पार्टी में वे अपने पेरैंट्स, नजदीकी रिश्तेदारों व खास दोस्तों को शामिल करना चाहते थे लेकिन अनिकेत और अंकिता के सामने सब से बड़ी समस्या यह थी कि छोटी जगह में घर पर ही कम बजट में पार्टी की डैकोरेशन बेहतर ढंग से कैसे करें.

अनिकेत और अंकिता जैसी समस्या बड़े शहरों में रहने वाले अधिकांश युवाओं के सामने आती है, लेकिन कम बजट व छोटी जगह में पार्टी की डैकोरेशन क्या सचमुच इतनी मुश्किल है? इस का जवाब है, ’’ नहीं, यह बिलकुल भी मुश्किल नहीं है. बस, जरूरत है, तो थोड़ी सी प्लानिंग और इनोवेटिव आइडियाज की,’’ यह कहना है, वैडिंग प्लानर नीता सोनी का. नीता सोनी ने  बताया कि घर में पार्टी की डैकोरेशन से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

– पार्टी छत पर करना चाहते हैं या घर के अंदर

– पार्टी में आने वाले मेहमानों की संख्या कितनी है

– पार्टी दिन में करना चाहते हैं या रात में

– पार्टी डैकोरेशन का बजट कितना है

– बजट तय करने के बाद यह निर्धारित कर लें कि किन चीजों पर कम और किन पर अधिक खर्च करना है. मसलन, फूलों पर अधिक और लाइट्स पर कम, अपहोलस्ट्री पर अधिक और डैकोरेटिव आइटम्स पर कम खर्च करेंगे.

– पार्टी की तैयारी के लिए आप दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद लेंगे या प्रोफैशनल मदद लेंगे. यह आप के बजट पर निर्भर करेगा. अगर बजट कम है तो दोस्तों, रिश्तेदारों की मदद लें और बजट थोड़ा अधिक है तो आसपास के लोकल डैकोरेटर की भी मदद ले सकते हैं.

डैकोरेशन के शानदार आइडियाज

– कलरफुल दुपट्टों, नैट व सिल्क की साडि़यों से घर की दीवारों और खिड़कियों को इंद्रधनुषी लुक दें.

– परंपरागत तरीके से घर की डैकोरेशन करना चाहते हैं तो गेंदे, गुलाब व रजनीगंधा के फूलों से घर को सजाएं. अगर आधुनिक तरीके से सजावट करना चाहते हैं तो एक्जोटिक और्किड, लिली व कारनेशन के फूलों का चयन करें.

– फ्रैश फ्लावर न मिलें तो ड्राइफ्लावर औैर ट्विस्टेड स्ट्क्सि को भी लें. कांच या मिट्टी के वास में सजा कर डैकोरेशन को डिफरैंट लुक दें.

– फूलों के बुके को रिबन व नैट फैब्रिक से बांध कर साइड टेबल और डाइनिंग टेबल पर रख कर भी आप घर की शोभा बढ़ा सकते हैं.

– फूलों की लडि़यां बना कर प्रवेश द्वार पर बंदनवार की तरह लगा सकते हैं.

– कमरे में अगर जगह कम हो और आप कुरसियों के खर्च को बचाना चाहते हैं, तो कमरे में लोअर सीटिंग अरेंजमैंट करें. लोअर सीटिंग को और आकर्षक बनाने के लिए टाई एेंड डाई, बीड्स, जरदोजी वर्क, सिल्क, वैल्वेट या टिश्यू वाले कुशन व मसनद का प्रयोग करें.

– पार्टी के स्थान पर इनडोर बोनसाई प्लांट्स रखें. यह आप की डैकोरेशन को इकोफ्रैंडली लुक देगा.

– पार्टी सजावट में सैंटेड कैंडल्स व फ्लोटिंग कैंडल्स को भी स्थान दें. यह पार्टी के माहौल को कूल व फ्रैश इफैक्ट देगा.

– मिट्टी के बड़े से वास पर ब्रौंज, सिल्वर, गोल्डन व कौपर कलर कर के आर्टिफिशियल फ्लावर स्ट्क्सि लगाएं. यह आप की डैकोरेशन को कलात्मक रूप देगा.

– पुरानी वाइन व शैंपेन की बोतल को सितारों व ग्लिटर से सजा कर कैंडल्स को कलर्ड पैबल्स के साथ रखें. यह घर की सजावट को रोमांटिक लुक देगा.

– हार्ट शेप बैलून को भी अपनी डैकोरेशन में शामिल करें. यह आप दोनों की नजदीकियों को भी बढ़ाएगा.

– सस्ते पर आकर्षक पेपर शेंडलियर को अपनी डैकोरेशन का हिस्सा बनाएं. कलरफुल पेपर शेंडलियर से बिखरती रोशनी न केवल पार्टी में रंग बिखेरेगी बल्कि आप की जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी.

– फ्लोर को डैकोरेटिव ऐंगल देने के लिए आप कारपेट व कलरफुल रग्स का भी बखूबी प्रयोग कर सकते हैं.

New Year 2022: पार्टी की तैयारी में टेबल लेनिन को न करें नजरअंदाज

सच में पार्टी का आयोजन करना एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह एक कलात्मक कार्य जैसा ही है. किसी भी पार्टी को सफल बनाने के लिए हर चीज का व्यवस्थित होना आवश्यक है. आप के मेहमान आप की पार्टी में मौजूद हर चीज पर ध्यान देते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप की पार्टी का हर हिस्सा आकर्षक दिखे.

पार्टी में खाना खाने के दौरान आप के मेहमान उस टेबल पर जरूर गौर करेंगे जिस पर खाना परोसा गया है. इसलिए टेबल पर बिछे लिनेन पर भी विशेष ध्यान दें. अगर टेबल लिनेन आकर्षक होंगे तो आप बाकी हिस्सों के साथसाथ इस हिस्से को भी आकर्षण का केंद्र बना सकती हैं.

बच्चे की बर्थडे पार्टी

अगर आप अपने बच्चे की बर्थडे पार्टी का आयोजन करने जा रही हैं, तो गहरे रंगों जैसे लाल, नीले, पीले, गुलाबी, हरे टेबल लिनेन का प्रयोग करें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लिनेन पर आकर्षक डिजाइन अंकित हों. ऐसे रंगों और डिजाइनों को देख कर बच्चे बहुत आकर्षित होते हैं. इतने सुंदर रंगों को देख कर वे खुश हो जाएंगे. ऐसा माहौल आप की पार्टी को खुशगवार बना कर उस में जान डाल देगा.

किट्टी पार्टी

अगर आप किट्टी पार्टी का आयोजन कर रही हैं, तो अपनी कढ़ाई बुनाई के हुनर को सब को दिखाने का यह एक बेहतर अवसर है. यह वह मौका है जब आप उन टेबल लिनेन का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिन्हें कभी आप ने सलाइयों, क्रोशिए की मदद से बड़ी लगन से बनाया था. लेकिन आजकल के रैडीमेड चीजों के प्रयोग के जमाने में वे अलमारी में ही दबे रह गए. इन का प्रयोग करने से आप को कई फायदे हो सकते हैं. पहला- आप अपने हुनर से अपने घर को सजा पाएंगी, दूसरा- आप को अपनी सहेलियों से प्रशंसा मिलेगी, जिस से आप का आत्मविश्वास बढ़ेगा और तीसरा- इन्हें खरीदने के लिए बाजार जा कर आप को पैसे और समय दोनों ही खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- New Year 2022: नए साल में घर को दें नया लुक

फौर्मल पार्टी

अगर आप कामकाजी महिला हैं या फिर आप के पति को औफिस में तरक्की मिली है या ऐसा कोई अन्य कारण जिस में पार्टी का आयोजन औफिस के लोगों के बीच करना हो तो पार्टी का माहौल थोड़ा फौर्मल हो जाता है. इस प्रकार की पार्टी के लिए आप सफेद, क्रीम, भूरे, ग्रे जैसे सिंपल फौर्मल रंगों के टेबल लिनेन का चयन करें. ऐसे प्रिंट्स का चयन करें जिन पर छोटे या बड़े चैक्स बने हों या फिर एक ही रंग का प्रयोग किया गया हो.

युवाओं की पार्टी

अगर पार्टी का आयोजन युवाओं के लिए है तो सादे रंगों के अलावा आप हर तरह के रंग के टेबल लिनेन का चुनाव कर सकती हैं. युवा हर रंग को पसंद करते हैं. वैसे उन्हें लुभाने के लिए आप लेटैस्ट डिजाइनों और प्रिंट्स का चयन करें. कोशिश करें कि आप जो भी पसंद कर रही हैं वह फैशन में हो क्योंकि नई पीढ़ी को फैशन के साथ चलना सब से ज्यादा पसंद है.

फैमिली फंक्शन

अगर यह एक फैमिली फंक्शन है, तो ऐसी पार्टी के लिए चटक रंगों और पारंपरिक डिजाइनों, जो किसी जगह या परंपरा विशेष को दर्शाते हों, के टेबल लिनेन का प्रयोग करें. इन में किसी रेगिस्तान का, ऊंटों का या फिर किसी अन्य विशेष चीज का चित्र अंकित हो सकता है. ऐसे प्रिंट्स बहुत आकर्षक लगते हैं. ये आप की पार्टी को विशेष पहचान देंगे.

ये भी पढ़ें- New Year 2022: लाइफ को इन 9 टिप्स से बनाएं खुशहाल

Christmas Special: किटी पार्टी में ऐसे सजाएं अपना घर

आज कल महिलाएं अपने खाली समय को अच्‍छे ढंग से उपयोग करने के लिए घर पर किटी पार्टी करती हैं. अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं तो आपके सामने एक समस्‍या जरूर आती होगी और वह समस्‍या है घर को कैसे सजाया जाए.

यदि इस बार आपके घर पर किटी पार्टी है, तो सहेलियों पर अपनी धाक जमाने के लिए अपने घर को आकर्षक ढंग से सजाएं, ताकि आने वालों को लगे कि वे वास्तव में किसी पार्टी में ही एंज्वाय करने आए हैं.

1. फूलों से सजाएं

फूल न तो जेब पर भारी पड़ते हैं और न ही देखने में किसी को बुरे लगते हैं. आप ताजे फूलों को सेंटर पीस के तौर पर डाइनिंग टेबल या लिविंग रूम में सजा सकती हैं, जिससे कि उस कमरे में जीवंतता आएगी.

2. आकर्षक सेंटर पीस

सेंटर पीस आपके कमरे में चार्म पैदा कर सकता है. यदि आपने आकर्षक सेंटर पीस टेबल पर रख दिया है तो पूरा कमरा नए सिरे से सजाने की जरूरत नहीं है, यह स्वयं ही उसे नया लुक दे देगा.

3. कटलरी सेट

पार्टी कोई भी हो, उसमें खाना सर्व न किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता, तो कोशिश करें कि आपकी पार्टी में अच्छे कटलरी सेट्स जरूर हों. आकर्षक कटलरी में परोसा गया खाना आपकी मेहमाननवाजी का खास अंदाज बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर कर रही हैं क्रिसमस पार्टी तो ऐसे सजाएं घर

4. खूबसूरत शैंपेन के गिलास

आजकल कुछ महिलाएं किटी पार्टी में ड्रिंक सर्व करना भी पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप खूबसूरत शैंपेन के गिलास या वाइन गिलास भी सजा सकती हैं, जो आपकी सजावट को मौडर्न लुक देगा.

5. सोफा

किटी पार्टी अक्सर लिविंग रूम में ही आयोजित की जाती है, इसलिए अपने सोफे पर सुंदर सा कवर बिछाएं और उस पर स्टाइलिश कुशन भी सजा दें.

6. डाइनिंग टेबल

डाइनिंग टेबल को सेंटर पीस से सजाएं तथा इस पर मैचिंग टेबल मैट्स और नैपकिन्स रखें.

7. कालीन

खाली फर्श को कालीन से ढंक दें. यह कमरे की थीम से मैच हो. आप ब्लैक, व्हाइट, बीज या मैरून रंग के कालीन भी बिछा सकती हैं. ये हर प्रकार की थीम से मैच हो जाते हैं.

8. झालर

कमरे में झालर लगाने से पार्टी में जान आ जाएगी और आपकी पार्टी क्लासी दिखेगी.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: Emergency Funds भी है जरूरी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें