दीवाली पर घर की साफ सफाई करके भांति भांति की सजावटी चीजों से सजाया जाता है परन्तु हर दीवाली पर नई नई चीजें खरीदना न तो हर किसी के वश में होता है और न ही खरीदने में बुद्धिमानी है. नया सामान खरीदने से बेहतर है कि घर मे उपलब्ध सामान से ही घर को सजाने का प्रयास किया जाए इससे आपका अनावश्यक खर्चा भी नहीं होगा और आपके घर को भी नया लुक मिल जाएगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कम से कम खर्चे में अपने थोड़े से प्रयास से ही अपने घर को आसानी से नया लुक दे पाएंगी-
1-यदि सम्भव है तो सर्वप्रथम अपने घर के फर्नीचर के स्थान को बदल लें मसलन डायनिंग टेबल और सोफे की दिशा को बदल दें इससे ही आपके कमरे को नया लुक मिल जाएगा.
2-यदि आप सोफे पर अभी तक बड़े कुशन्स रखतीं आईं हैं और घर में छोटे कुशन्स हैं तो बड़े छोटे कुशन्स की मैचिंग करके रखें.
3-बेकार हो चुके कुशन्स को जोड़कर इसके किनारों पर किसी चमकीले दुपट्टे से पट्टियां काटकर लगाएं. इस शानदार कार्पेट को आप घर के किसी भी स्थान पर डाल दें.
4-सुतली या गोटे को फेविकोल की मदद से चिपकाएं और इन्हें अपने ड्राइंग और डायनिंग रूम में रखें.
5-घर में प्रयोग न आने वाले कांच के ग्लासों के बीच में फेविकोल की मदद से चमकीली लेस लगाएं और इनमें दीवाली पर दिए रखकर घर में रखें.
6-प्लास्टिक की अनुपयोगी किसी भी आकार की डलिया या ट्रे पर साटन, बनारसी या कोई भी चमकीला कपड़ा चिपकाएं और फिर इसे मेहमानों को नाश्ता सर्व करने के लिए प्रयोग करें.
7-कांच के खाली जारों में रंग बिरंगी एल ई डी लाइट्स डाल दें और दीवाली वाले दिन इन्हें जलाएं.
8-घर की साफ सफाई के दौरान निकले बेकार कप्स, ग्लास और जारों को मनचाहे आयल पेंट से रंगे और फिर कन्ट्रास कलर से फूल पत्ती, पोल्का डॉट्स आदि से सजाकर मनी प्लांट, सिंगोनियम और कैक्टस जैसे कम पानी की आवश्यकता वाले पौधे लगाएं.
9-डायनिंग और सेंट्रल टेबल के पुराने कवर को काटकर अपनी कवर्ड और किचिन की ड्रॉअर का कवर बना लें.
10-डायनिंग टेबल पर नए कवर के स्थान पर घर मे उपलब्ध किसी खूबसूरत चादर को बिछाकर ऊपर से पारदर्शी कवर बिछाएं.
11-नए पर्दे खरीदने के स्थान पर अपनी अनुपयोगी साडियों को मिक्स एंड मैच करके पर्दे बनाएं. आप कमरों के पर्दों की अदला बदली करके भी अपने घर को नया लुक दे सकतीं हैं.