बौलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर बिजी चल रही हैं. हाल ही में दीपिका ने एक फैशन मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह स्टाइलिश और फैशनेबल दिख रही हैं. दीपिका का फोटोशूट के लिए ये फैशन आप घर से लेकर मौनसून में आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं दीपिका फोटोशूट फैशन, जिसे आप कभी भी ट्राय कर सकती हैं.
1. नाइट ड्रेस के लिए दीपिका का ये फैशन करें ट्राय
फोटोशूट में दीपिका एक सैटिन की नाइट ड्रेस में दिखीं, जिसे आप भी नाइट ड्रेस के लिए ट्राय कर सकती हैं. दीपिका की ये नाइट ड्रेस आप अपने आप को सेक्सी दिखाने के लिए ट्राय कर सकती हैं. ये फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल भी है.
ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स पर खूब जंचेगी विद्या बालन की ये साड़ियां
2. आउटिंग के लिए परफेक्ट है दीपिका का ये लुक
अगर आप कहीं आउटिंग के लिए जाने का सोच रही है तो दीपिका का ये लुक परफेक्ट है. वाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस के साथ ब्राउन कलर का लौंग कोट आउटिंग के लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं अगर आप इस लुक के साथ वाइट लुक कैरी करेंगी तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.
3. कौलेज के लिए परफेक्ट है दीपिका का ये डैनिम लुक
अगर आप कौलेज स्टूडेंट है और फैशन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका का ये लुक परफेक्ट औप्शन है. डैनिम की लाइट रफ जीन्स के साथ औफ स्लीव टौप कौलेज के लिए आप ट्राय कर सकती हैं. इस कौम्बिनेशन के वाइट शूज और लौंग कोट का कौम्बिनेशन भी परफेक्ट रहेगा. ये समर से लेकर विंटर तक के लिए बेस्ट औप्शन है.
4. ब्लैक कलर है परफेक्ट
अगर आप किसी पार्टी में हौट एंड सेक्सी दिखना चाहती हैं तो दीपिका की ये ड्रेस परफेक्ट औप्शन है. अघर आप हेल्दी हैं और अपने आप को सेक्सी दिखाना चाहती हैं तो दीपिका की औफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.
ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं अक्षय की बीवी
बता दें, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार की नई फिल्म छपाक में नजर आएंगी, जिसमें वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी के रोल को अदा करती दिखेंगी. दीपिका फिल्म में अपने लुक की एक फोटो भी शेयर कर चुकी हैं, जो सोशल मीडिया में काफी पौपुलर हुई थी.