जब कोरोना काल शुरु हुआ और चारों तरफ-तरफ सिर्फ कोरोना महामारी फैल रही थी तो उसको देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया और सारे ट्रांसर्पोट बंद हो गए लोगों का कहीं भी आना- जाना बंद हो गया और इतना ही नहीं कहीं बाहर खाना – पीना भी बंद हो गया लोग एक-दूसरे के घर तक नहीं जाते थे और ना ही कुछ खाते थें.यहां तक की शादियां होनी भी बंद गई धीरे- धीरे संपूर्ण लॉकडाउन लग गया. इस तरह से उस वक्त लोगों के लिए शादियां करना किसी चुनौती से कम नहीं था. जिनकी मजबूरी थी शादी करना ही है क्योंकि सारी तैयारियां हो चुंकी थीं तो उन लोगों ने बिना किसी को बुलाए घर –परिवार में ही शादी को छोटे रूप में निभा लिया.लेकिन कुछ महिनों बाद जब धीर-धीरे जब लॉकडाउन खुलने लगा तो सरकार ने यह आदेश दिया कि अब शादी – ब्याह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं लेकिन अब धीरे –धारे वही 50 मेहमान वाली शादी ट्रेंड बनती नजर आ रही है जिसे अब माइक्रो वेडिंग का नाम दे दिया गया है… और अब तो ज्यादातर लोग इसे एक अवसर की तरह ले रहें हैं क्योंकि वो इससे सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं.
जानिए क्या है माइक्रो वेडिंग ?
नार्मली माइक्रो वेडिंग उसे कहेंगे जो छोटे पैमाने पर होता है.आज कल लोग अपने घरों की शादियों में ज्यादा लोगों को नहीं बुला रहे हैं सिर्फ उनके परिवार वाले और कुछ रिश्तेदार होतें हैं जिन्हें वो बुलाते हैं इतना ही नहीं खाने का इंतजाम भी लिमिटेड ही रहता है.सब कुछ बहुत थोड़े में ही सिमट जाता है और अब ये माइक्रो वेडिंग ट्रेंड बनता जा रहा है. लोग ज्यादा लोगों को बुलाते नहीं हैं शादी करने के बाद भले ही एक बड़ी सी पार्टी दे दें लेकिन वेडिंग माइक्रो ही रख रहे हैं.ये माइक्रो वेडिंग ट्रेंड एक वृहद रूप की शादी से बिल्कुल अलग और खास होता जा रहा है.
माइक्रो वेडिंग के फायदे
माइक्रों वेडिंग में सबसे बड़ा फायदा ये आ रहा है कि अब लॉन या होटल बुक करने की लोगों को जरूरत नहीं पड़ती है और घर में सारी रस्में निपट जाती हैं.सामान भी इधर- उधर नहीं करना पड़ता है क्योंकि जब भी किसी होटल या लॉन से शादी की जाती है तो लोगों को शादी से एक दिन पहले सारा सामान लॉन तक पहुंचाना होता था क्योंकि लॉन या होटल तो सिर्फ एक दिन के लिए बुक किया जाता है लेकिन उसका खर्च चार से पांच लाख तक का आता है औऱ कोई महंगी जगह हो तो वो तो और महंगा पड़ जाता है…तो उसका खर्चा बच रहा है अब क्योंकि इस शादी का पैमाना छोटा है.ये जरूरी नहीं है कि आप जबरदस्ती घर में ही करें शादी आप चाहें तो अपने मनपसंद के हिसाब से अपना लोकेशन चूज करके कहीं बाहर भी जाकर शादी कर सकते हैं और अपनी शादी को बेहद ही खास बना सकते हैं.क्योंकि वहां सिर्फ आपके परिवार और कुछ रिश्तेदार ही जाएंगे इसलिए खर्च ज्यादा नहीं आएगा और आपकी ड्रीम वेडिंग का सपना भी पूरा होगा.
अब चूंकि शादी में लोग कम आते हैं इसलिए ज्यादा रिश्तेदार जैसे फूफा, जीजा जी जैसे लोगों के ज्यादा नखरें नहीं उठाने पड़ते हैं क्योंकि वो अब आते भी हैं तो बस एक दिन के लिए और फिर अपने घर को चल देते हैं.तो ये भी एक बड़ा फायदा ही है. इसलिए ये माइक्रो वेडिंग एक ट्रेंड के तौर पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.