सब टीवी के पौपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दया’ के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है. हाल ही में हमने आपको ‘दयाबेन’ के गोकुलधाम सोसायटी में पहुंचने की बात बताई थी, जिसके चलते ‘जेठालाल’ की खुशी का कोई ठिकाना नही था. वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटोज में ‘दयाबेन’ की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘दयाबेन’ की वापसी की खास फोटोज…..
वीडियो चैट पर दिखाई दीं ‘दयाबेन’
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में ‘दयाबेन’ पारंपरिक कपड़ों में खूबसूरत नजर आ रही हैं. वायरल फोटोज में ‘दयाबेन’ वीडियो चैट पर ‘जेठालाल’ से बातचीत करती दिख रही हैं. ‘जेठालाल’ भी सिर पर कलरफुल साफा बांधे नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे दीवाली की तैयारी में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि दिशा वकानी, ‘दयाबेन’ के रोल में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो में उनका कैमियो रोल होगा और ये तस्वीरें उसी सीन की हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में ‘गोकुलधाम’ पहुंचीं ‘दया बेन’, लेकिन ‘जेठालाल’ को करना होगा इंतजार
‘जेठालाल’ ने चाहत हुई पूरी
हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘जेठालाल’ के दया के बिना गरबा न खेलने की कसम खाई थी. जिसके बाद ‘जेठालाल’ के साले सुंदर ने दया को वापस लाने की कसम खाई थी.
सुंदर ने खेला ये खेल
अपने जीजाजी को परेशान करने के लिए ‘सुंदर’ घूंघट में कईं औरतों को लाता है और ‘जेठालाल’ को इन औरतों में से ‘दयाबेन’ को पहचानने के लिए कहता हैं.
फैंस हैं एक्साइटेड
‘दयाबेन’ के रूप में दिशा वकानी के इंतजार में बैठे फैंस भी शो में उनकी एंट्री के चलते काफी एक्साइटेड हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी वापसी के लिए कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ ने ‘नायरा’ को दी kairav की कस्टडी, सबके सामने ऐसे मांगी माफी
बता दें कि ‘दयाबेन’ का किरदार में नजर आने वाली दिशा वकानी मैटरनिटी लीव के चलते साल सितबंर 2017 से शो से गायब हैं. वहीं कुछ दिनों पहले खबर थी कि ‘दयाबेन’ के रोल में किसी और एक्ट्रेस को लाया जाएगा.