दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई PHOTO

सब टीवी के पौपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दया’ के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है. हाल ही में हमने आपको ‘दयाबेन’ के गोकुलधाम सोसायटी में पहुंचने की बात बताई थी, जिसके चलते ‘जेठालाल’ की खुशी का कोई ठिकाना नही था. वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटोज में ‘दयाबेन’ की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘दयाबेन’ की वापसी की खास फोटोज…..

वीडियो चैट पर दिखाई दीं ‘दयाबेन’

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में ‘दयाबेन’ पारंपरिक कपड़ों में खूबसूरत नजर आ रही हैं. वायरल फोटोज में ‘दयाबेन’ वीडियो चैट पर ‘जेठालाल’ से बातचीत करती दिख रही हैं. ‘जेठालाल’ भी सिर पर कलरफुल साफा बांधे नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे दीवाली की तैयारी में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि दिशा वकानी, ‘दयाबेन’ के रोल में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो में उनका कैमियो रोल होगा और ये तस्वीरें उसी सीन की हैं.

 

View this post on Instagram

 

One of Best cutest & funny moments from yesterday’s episode Dramebaaz Daya dekho toh Shuru ho gai Dramebaaz daya ki drama bazi Drama queen ya Dramebaaz daya ne apni drama Baazi Shuru kar di aur vah bhi Apne Tappu ke Papa ke samne Piche se uski maa ne usko awaaz dekar Nahin bula rahi thi yah usko koi bhi awaaz dekar Nahin bula rahi thi… Dekho to Daya kaise shuru kar Di aur Kis tarah se karne lagi Tappu ke Papa ke samne Apne drama Baazi Piche se uski maa usko Nahin Bulaya tha yah koi awaaz karke usko Nahin bula rahi thi lekin daya Tappu ke Papa ko yah bol rahi hai Tappu ke Papa man bula rahi hai ???? Jethalal : tu mandir mein hi hai na Daya : Haan Mandir Mein hi hun Jethalal : haan to mataji ke samne Kasam Kha…ab se tu Gokuldham mein aaegi na to agale 10 saal tak wapas se Ahmedabad jaane ka naam Nahin lenge Iske baad shuru hoti hai Dramebaaz ya dream queen daya ke drame baazi Daya :Haan Haan maa aaee Tappu ke Papa maa bula rahi hai chalo ab main phone rakhti hun Yah thi dream queen daya ke drama baazi Piche se uski maa usko Nahin bula rahi thi Nahi koi koi awaz karke uski maa ne usko Bulaya

A post shared by DILIP JOSHI & DISHA VAKANI??❤️ (@jeya.fanclub) on


ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में ‘गोकुलधाम’ पहुंचीं ‘दया बेन’, लेकिन ‘जेठालाल’ को करना होगा इंतजार

‘जेठालाल’ ने चाहत हुई पूरी

हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘जेठालाल’ के दया के बिना गरबा न खेलने की कसम खाई थी. जिसके बाद ‘जेठालाल’ के साले सुंदर ने दया को वापस लाने की कसम खाई थी.

सुंदर ने खेला ये खेल

अपने जीजाजी को परेशान करने के लिए ‘सुंदर’ घूंघट में कईं औरतों को लाता है और ‘जेठालाल’ को इन औरतों में से ‘दयाबेन’ को पहचानने के लिए कहता हैं.

फैंस हैं एक्साइटेड

‘दयाबेन’ के रूप में दिशा वकानी के इंतजार में बैठे फैंस भी शो में उनकी एंट्री के चलते काफी एक्साइटेड हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी वापसी के लिए कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ ने ‘नायरा’ को दी kairav की कस्टडी, सबके सामने ऐसे मांगी माफी

बता दें कि ‘दयाबेन’ का किरदार में नजर आने वाली दिशा वकानी मैटरनिटी लीव के चलते साल सितबंर 2017 से शो से गायब हैं. वहीं कुछ दिनों पहले खबर थी कि ‘दयाबेन’ के रोल में किसी और एक्ट्रेस को लाया जाएगा.

फिल्मी स्टाइल में ‘गोकुलधाम’ पहुंचीं ‘दया बेन’, लेकिन ‘जेठालाल’ को करना होगा इंतजार

सब टीवी के पौपुलर फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द ही ‘दयाबेन’ की एंट्री होने वाली है, जिसकी जानकारी हमने आपको दी थी. अब हाल ही में शो के नए प्रोमो में आया है कि ‘दया’ की एंट्री किस तरह होने वाली है. वहीं ‘दयाबेन’ के इंतजार में बैठे ‘जेठालाल’ के रिएक्शन का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं शो में कैसे होगी ‘दयाबेन’ की एंट्री…

गरबा के दौरान होगा ‘दया’ की एंट्री

गोकुलधाम सोसाइटी में इन दिनों गरबे की धूम है और इसी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए निर्माता चाहते हैं कि ‘जेठालाल’ की जिंदगी में ‘दया’ की एंट्री करवाने की सोची है.

ये भी पढ़ें-2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo

शो के नए प्रोमो में ‘दया’ की झलक

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के वीडियो को सबटीवी ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रोमो में है ये खास

प्रोमो में ‘जेठालाल’ को जैसे ही पता चलता है कि दया गोकुलधाम सोसाइटी में आ चुकी है. वह ‘दया’ से मिलने के लिए बेचैन हो जाता है. इसे देखकर ‘सुंदर’ ‘जेठालाल’ के साथ गेम खेलने का मन बनाता है. वहीं ‘सुंदर’ ‘जेठालाल’ के सामने नौ महिलाएं लेकर आता है, जिन्होंने घूंघट ओढ़ रखा है, और कहता है कि जीजाजी इनमें से पहचानो बहन कहां है. इस तरह ‘जेठालाल’ की जिंदगी आसान होते-होते फिर से मुश्किल बन जाती है.

 पहले भी शेयर हो चुका है एक प्रोमो

बता दें इससे पहले शो के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें ‘दयाबेन’ के इंतजार में बैठे ‘जेठालाल’ ने गरबा न खेलने की कसम खा ली थी. वहीं ‘जेठालाल’ के साले सुंदर को जब ये बात पता चलती है तो वह ‘दयाबेन’ को वापस गोकुलधाम लाने का वादा करता है. अब देखना है कि क्या ‘दयाबेन’ की एंट्री के बाद कहानी क्या मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लंबे समय से दूर चल रही ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी एक बार फिर वापस लौटने वाली हैं. जहां खबर थी कि ‘दयाबेन’ गरबा सेलिब्रेशन के समय शो में दोबारा एंट्री लेंगी, वहीं ‘दयाबेन’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. आइए बताते हैं कैसे होगी ‘दयाबेन’ की एंट्री…

मेकर्स ने किया शो का प्रोमो रिलीज  

‘दयाबेन’ के इंतजार में बैठे फैंस के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है. शो के प्रोमों में ‘जेठालाल’ ‘दयाबेन’ का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

‘दयाबेन’ के बिना ‘जेठालाल’ ने खाई गरबा न करने की कसम

लेटेस्ट प्रोमो में ‘जेठालाल’ का सब्र अब टूट चुका है. तभी ‘जेठालाल’ ने कसम खाई है कि, वह अपनी पत्नी ‘दयाबेन’ के बिना इस साल गरबा नहीं करने वाला है. गोकुलधाम की महिलाएं ‘जेठालाल’ की इस कसम के बारे में सुंदर को बता देती हैं. जिसके बाद सुंदर ‘जेठालाल’ से फोन करके इस बारे में पूछता है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोमो में ‘जेठालाल’ अपने साले सुंदर से कहता नजर आ रहा है कि, ‘मैं आज ‘दयाबेन’ के बिना गरबा नहीं करुंगा.’

‘सुंदर’ लाएगा ‘दयाबेन’ को वापस

‘जेठालाल’ की इस जिद को सुनकर सुंदर कहता है कि, ‘मैं आज रात को ही दयाबेन को वापस लेकर आ रहा हूं. देखते हैं कि, फिर आप गरबा कैसे नहीं करेंगे.’ यह बात सुनकर जेठालाल खुशी से झूमने लग जाता है.

ये भी पढ़ें- गुंडों से ‘नायरा’ को नहीं बचा पाएगा ‘कार्तिक’, दोनों हो जाएंगे किडनैप

बता दें, शो से काफी समय से दूर चल रही एक्ट्रेस दिशा वकानी अपनी पर्सनल प्रौब्लम्स के चलते शो से दूर चल रही थी, जिसके बाद खबरें थी कि ‘दयाबेन’ के लिए नई एक्ट्रेस को हायर किया जाएगा. पर अब खबरें हैं कि ‘दयाबेन’ की जगह दिशा वकानी दोबारा शो में हिस्सा लेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें