सब टीवी के पौपुलर फैमिली शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्द ही 'दयाबेन' की एंट्री होने वाली है, जिसकी जानकारी हमने आपको दी थी. अब हाल ही में शो के नए प्रोमो में आया है कि 'दया' की एंट्री किस तरह होने वाली है. वहीं 'दयाबेन' के इंतजार में बैठे 'जेठालाल' के रिएक्शन का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं शो में कैसे होगी 'दयाबेन' की एंट्री...

गरबा के दौरान होगा 'दया' की एंट्री

गोकुलधाम सोसाइटी में इन दिनों गरबे की धूम है और इसी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए निर्माता चाहते हैं कि 'जेठालाल' की जिंदगी में 'दया' की एंट्री करवाने की सोची है.

ये भी पढ़ें-2 साल बाद ‘तारक मेहता’ में ऐसे होगी दयाबेन की वापसी, सामने आया Promo

शो के नए प्रोमो में 'दया' की झलक

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के वीडियो को सबटीवी ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रोमो में है ये खास

प्रोमो में 'जेठालाल' को जैसे ही पता चलता है कि दया गोकुलधाम सोसाइटी में आ चुकी है. वह 'दया' से मिलने के लिए बेचैन हो जाता है. इसे देखकर 'सुंदर' 'जेठालाल' के साथ गेम खेलने का मन बनाता है. वहीं 'सुंदर' 'जेठालाल' के सामने नौ महिलाएं लेकर आता है, जिन्होंने घूंघट ओढ़ रखा है, और कहता है कि जीजाजी इनमें से पहचानो बहन कहां है. इस तरह 'जेठालाल' की जिंदगी आसान होते-होते फिर से मुश्किल बन जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...