Healthcare Tips: कोविड के इस मुश्किल समय में ख़ुद को कैसे सुरक्षित रखें?

त्योहारों का मौसम आ गया है और लोग छुट्टियों के मूड में आ चुके हैं. दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं, ऐसे में इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि इस त्योहार को सुरक्षित, स्वस्थ और जिम्मेदार तरीके से कैसे मनाया जाए.

पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम के पल्मोनोलॉजी प्रमुख तथा सीनियर कंसल्टेंट डॉ अरुणेश कुमार ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा, “चूंकि दिवाली सभी कम्यूनिटी को एक साथ लाती है, लेकिन महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत अभी भी एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है.  इसलिए स्वास्थ्य या सुरक्षा से समझौता किए बिना रोशनी का त्योहार मनाने के लिए उचित सावधानी और सावधानी बरतना ज़रूरी है.  दिवाली के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या स्वास्थ्य पर नुक़सान से बचने के लिए कुछ सामान्य एहतियाती उपाय करना भी ज़रूरी है. ”

मैग्नेटो क्लीनटेक के सीईओ श्री हिमांशु अग्रवाल ने कहा, “दिवाली नजदीक आने से हमें प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी होने से सावधान रहना चाहिए, यह प्रदूषण घर के अंदर और बाहर दोनों जगह मौजूद है और इसलिए खुद को उसी के अनुसार तैयार करें.  वैसे देखा गया है कि मुख्य रूप से बाहरी स्थानों में प्रदूषण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, हमें यह याद रखने की जरूरत है कि हमारे घरों के अंदर प्रदूषण का स्तर 5 गुना ज्यादा हो सकता है और यह हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम, हार्ट और इम्यूनिटी सिस्टम के लिए खतरनाक है.  वर्तमान समय में वायु प्रदूषण और भी खतरनाक है क्योंकि इससे कोरोनावायरस फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.  दिवाली पर पटाखों से दूरी बनाए रखना नामुमकिन है, इसलिए  प्रदूषण रहित दिवाली उत्सव की वस्तुओं जैसे हरे और पर्यावरण के अनुकूल पटाखे और दीयों का विकल्प चुनना चाहिए.  चूंकि हम भी कुछ पटाखे घर के अंदर ही फोड़ते हैं, इसलिए हमें ऐसा करने से बचना चाहिए.  अपने घरों के अंदर धार्मिक गतिविधियों के लिए इको फ्रेंडली अगरबत्ती जलानी चाहिए.  जितना संभव हो सके घर में वेंटिलेशन में सुधार करना चाहिए.  हालांकि सबसे अच्छा विकल्प यह है कि अपने घरों में एक हाई क्वालिटी  वाला एयर प्यूरीफायर  उपकरण स्थापित किया जाए, जो न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक दिवाली से संबंधित प्रदूषकों का खात्मा कर सकें, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर सके कि हम दिवाली के बाद अपने घरों में भी स्वस्थ शुद्ध हवा में सांस लेते रहें. ”

ये भी पढ़ें- अर्टिकैरिया से छुटकारा पाना है आसान

हेल्थकेयर विशेषज्ञों दुवारा पूरे उत्साह के साथ दिवाली का आनंद लेने के लिए 8 महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं.

फिजिकल डिस्टेंसिग बनाए रखें

दिवाली का त्योहार न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है बल्कि यह लोगों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए उन्हे एक साथ लाता है.  हालाँकि इस दिवाली, चाहे कोई भी मज़ा और उत्साह हो, फिजिकल डिस्टेंसिग बनाए रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर के खतरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.  फिजिकल डिस्टेंसिगदूरी कोविड-19 के फैलाव को कम करने में मदद करती है.  इसका मतलब है कि एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर समय बिताने से बचना चाहिए.

मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले सैनिटाइजर के इस्तेमाल से बचें

मोमबत्ती या दीया जलाने के दौरान विशेष रूप से अल्कोहल वाला सैनिटाइज़र का उपयोग नहीं करना चाहिए.  सैनिटाइज़र बहुत ज्वलनशील होता हैं और तुरंत आग पकड़ सकते हैं जिससे गंभीर आग का खतरा हो सकता है.  मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले हमेशा हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए.

मास्क लगाए रखें

कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए एहतियाती उपाय बरतने के अलावा दिवाली के दौरान मास्क का उपयोग करना बहुत जरूरी है.  पटाखों के जलने से निकलने वाला धुंआ सांस की समस्या से जूझ रहे मरीजों को गंभीर समस्या पैदा कर सकता है और घरघराहट, खांसी या आंखों में जलन जैसे सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है.

कपड़े ढंग से पहनें

दिवाली के दौरान लोग भव्य रूप से तैयार होते है, लेकिन सुरक्षित रूप से तैयार होना हमेशा महत्वपूर्ण होता है.  शिफॉन, जॉर्जेट, साटन और रेशमी कपड़े ऐसे ट्रेंडिंग कपड़े हैं जो त्योहारों के दौरान पहनना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन ऐसे रेशों में आग लगने की आशंका ज्यादा होती है.  इसके बजाय सूती रेशम, सूती या जूट के कपड़ों को पहनना ज्यादा बेहतर होता है.  दिवाली समारोह के दौरान ढीले-ढाले कपड़ों से भी बचना चाहिए.

पोषणयुक्त और स्वस्थ भोजन खाएं

दिवाली में अक्सर मिठाई, स्नैक्स और अन्य आकर्षक चीज़ें बहुत खाई जाती  है.  इन चीज़ों को बहुत ज्यादा खाने से पेट खराब हो सकता है, गैस बन सकती है और हार्ट बर्न हो सकता है.  इसलिए पेट पर अनावश्यक दबाव डाले बिना दिन भर में थोड़ा थोड़ा भोजन करना  अच्छा होता है.  स्वस्थ, पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ, फल और मेवे खाएं.  खुद को हाइड्रेट और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए खूब पानी पिएं.  साथ ही नाश्ता और दोपहर का भोजन मिस न करें और हर तरह  की शारीरिक गतिविधि में भाग लें.

ये भी पढ़ें- आयरन की कमी को न करें नजरअंदाज

पटाखे न जलाएं

भारत में दुनिया का सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण है और दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 22 शहर भारत के हैं.  दिवाली के दौरान किसी भी प्रकार के पटाखे या कचरा जलाने से स्थिति और ख़तरनाक हो जायेगी.  पटाखे फोड़ने से निकलने वाले कार्बन के कण पहले से मौजूद एलर्जी को बढ़ा सकते हैं.  इसके अलावा वाष्प के कण लंबे समय तक नथुने से चिपके रह सकते हैं जो एलर्जिक राइनाइटिस की संभावना को बढ़ा सकते हैं और यहां तक ​​कि अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के अटैक को भी बढ़ा सकते हैं.  साथ ही जश्न के नाम पर पटाखे फोड़ने से कोविड संक्रमित मरीजों की हालत और खराब हो सकती है.  प्रदूषण रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करता है और  कोरोनावायरस से भी सांस लेने में समस्या होती है.  कहा जाता है कि फेफड़ों के संक्रमण वाले लोगों में कोविड -19 के लिए प्री मोर्बिड कंडीशन होती है और उनके वायरस से संक्रमित होने की संभावना होती है.  इसलिए, इस कोविड में धुआं पैदा करने वाले पटाखों का फोड़ना विनाशकारी हो सकता है.

अपनी दवाओं को नियमित रूप से खाएं

दिवाली का त्यौहार अधिकांश परिवारों के लिए एक व्यस्त समय हो सकता है, यह महत्वपूर्ण है कि रोजमर्रा के कामों को न भूलें और समय पर दवाएं लेना याद रखें.  दवा खाने के लिए लोग अपने मोबाइल फोन पर रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं या रिमाइंडर नोट लिख सकते हैं और इसे बाथरूम के पीछे, सामने के दरवाजे या किसी अन्य जगह पर चिपका सकते हैं जहां यह ठीक से दिखाई दे.  अगर कोई व्यक्ति दवा लेना भूल जाता है, तो बेहतर होगा कि यथाशीघ्र दवा को खाएं  और तुरन्त अपने डॉक्टर से सलाह लें.

कोविड वैक्सीन लगवाएं

आपको चाहे कोविड हुआ हो या नहीं, आपको कोविड की वैक्सीन लगवानी बहुत ज़रूरी है.  इस बात के सबूत मिले हैं कि लोगों को पूरी तरह से टीका लगवाने से कोविड से बेहतर सुरक्षा मिलती है.  कोविड-19 की वैक्सीन किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमार होने से बचाने में भी मदद करती हैं.  वैक्सीन  लगवाने से अन्य लोगों को भी सुरक्षा  हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कहीं सेहत न बिगाड़ दें Tight Jeans

Diwali Special: कोरोना काल में उत्सव की मिठास 

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार दिवाली को अलग ढंग से मनाने की प्लानिंग सभी कर रहे है. बच्चे हो या वयस्क हर व्यक्ति घर में रहकर अपने परिवार के साथ इसे एन्जॉय करने वाले है, क्योंकि बाहर जाना उचित नहीं. कोविड 19 ने त्योहारों की खुशियों को कम जरुर किया है, पर इसकी मिठास को कम नहीं कर पायी, क्योंकि अब इस त्यौहार को नए और अनोखे अंदाज़ में मनाने की कोशिश छोटे पर्दे के कलाकार कर रहे है. आइये जाने, कैसे वे इस बार कोरोना काल में दिवाली की मिठास को बनाये रखेंगे और उनकी प्लानिंग क्या है?

सावी ठाकुर 

धारावाहिक ‘पोरस’ में कनिष्क की भूमिका निभाकर चर्चित हो चुके अभिनेता सावी कहते है कि मुझे दिवाली का त्यौहार बहुत पसंद है. इस साल कोरोना की वजह से कोई प्लान नहीं है. दिवाली पूरे परिवार के साथ मनाये जाने में ही मज़ा है, जो इस बार नहीं हो सकता. इस बार मैं अपने परिवार और घर को मिस कर रहा हूं. इस दिन मैं हिमाचल में अपने दोस्तों के साथ घुमा करता था और बाज़ार की रौनक देखा करता था. चारों तरफ रौशनी से सजे घर आंगन और दुकाने खूबसूरत लगती थी, लेकिन इस बार मैं मुंबई से ही वर्चुअल मीटिंग कर सबसे बातें करूँगा.

savi-thakur

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

राजश्री रानी 

rajshree-rani

अभिनेत्री राजश्री कहती है कि ये दिवाली मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं 7 साल बाद अपने परिवार के साथ इस त्यौहार को मना रही हूं. मेरी शादी थोड़े दिनों में होने वाली है और मुझे इस अवसर पर अपने बचपन की याद आती है. बच्चों की तरह पटाखे चलाना, बेसन के लड्डू और मठरी खाना, ये सब कुछ मुझे बहुत पसंद था. मेरे पिता इस अवसर पर हमें कुछ जेब खर्च भी देते थे, जो मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी.

ऐश्वर्या शर्मा 

aishwarya-sharma

टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा हर साल अपने होम टाउन दिवाली मनाने जाती है, पर इस साल वह कोरोना की वजह से नहीं जा पायेंगी. वह कहती है कि अभी मैं शूटिंग कर रही हूं और इस समय किसी गेस्ट को आमंत्रित करना भी सुरक्षित नहीं. इस साल मैं बहुत उत्साहित नहीं, लेकिन उस दिन मैं अपने परिवार के साथ बातें करुँगी और अपने घर को सजाऊँगी.

ध्रुवी हल्दंकर 

dhruvi-haldankar

त्रिदेवियां फेम एक्ट्रेस ध्रुवी हल्दंकर कहती है कि मेरे लिए इस बार की दिवाली ‘मेक इन इंडिया’ होने वाली है. हर व्यक्ति अब कोरोना संक्रमण में रहना सीख लिया है, इसलिए फेस्टिव मूड सबकी बहुत अच्छी होने वाली है. मैं अपने घर को मिट्टी के पॉट, दिए, गेंदे के फूल और आम के पत्तों से सजाने वाली हूं. दिवाली, विजय को सेलिब्रेट करने का त्यौहार है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसलिए अगर हम सब अपनी स्प्रिट को हाई रखेंगे, तो ये ख़राब समय पर भी हम विजय प्राप्त कर लेंगे. इसके अलावा मैं मिठाई घर पर बनाउंगी और अपने थोड़े दोस्त और रिश्तेदारों को खिलाऊँगी.

विजयेन्द्र कुमेरिया 

vijendra

टीवी शो उड़ान से चर्चित होने वाले अभिनेता विजयेन्द्र कुमेरिया का कहना है कि दिवाली को मैं हमेशा अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करता हूं. मेरे पेरेंट्स अहमदाबाद में है. मैं सड़क के रास्ते उन्हें मुंबई ले आऊंगा, क्योंकि मैं इस कोरोना काल में हवाई जहाज से उन्हें सफर करने नहीं देना चाहता. इस बार मैं दिवाली पार्टी को स्किप करूँगा, इस समय एक साथ बहुत सारे लोगों का इकठ्ठा होना ठीक नहीं. मेरे हिसाब से इस बार की दिवाली सुरक्षित तरीके से सबको परिवार के साथ मनाने की जरुरत है.

अक्षित सुखीजा  

akshit

धारावाहिक ‘शुभारम्भ’ में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता अक्षित सुखीजा कहते है कि इस बार दिवाली मैं पेरेंट्स के साथ मनाने वाला हूं, जो मैं पिछले दो दिवाली से नहीं कर पा रहा था. मैंने 13 और 14 तारीख को एक छोटी पार्टी करूँगा और कुछ खास दोस्तों को बुलाने की इच्छा है, जिनके माता-पिता उनके साथ मुंबई में नहीं है. इसके अलावा मैं अपने घर को सजाने वाला हूं, होम मेड फ़ूड और सबके साथ बैठकर कुछ अच्छे टीवी शो को एन्जॉय करने वाला हूं.

प्राकृति नौटियाल 

prakriti

अभिनेत्री प्राकृति नौटियाल कहती है कि इस दिवाली को मैं एनवायरनमेंट फ्रेंडली तरीके से मनाने वाली हूं. मैं अपने माँ और बहन के साथ अपने क्लोज फ्रेंड के घर जाने वाली हूं. वहां एक अच्छी शाम मैं बिताने वाली हूं. मैं दिवाली पर बनने वाली लजीज मिठाईयां जैसे गुजिया, काजू कतली, सोनपापड़ी आदि खाने के लिए उत्सुक हूं. इस बार मैं भटके हुए जानवरों को खाना खिलने वाली हूं, क्योंकि दिवाली के पटाखे से वे डरकर भूखे रहते है. मैं चाहती हूं कि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से इस त्यौहार को मनाये और पर्यावरण को बचाने के लिए पटाखे कम से कम जलाये. साथ ही कोरोना संक्रमण से खुद को बचाएँ और स्वस्थ रहे.

ये भी पढ़ें- खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

मीरा देवोस्थले 

meera

मेरे लिए दिवाली हमेशा खुशियों का त्यौहार रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से घर पर रहना है, इसलिए उसदिन मैं अपने घर को सुंदर तरीके से सजाउंगी. रंगोली बनाने के अलावा अच्छी ड्रेसअप करुँगी. इस बार मेरा पहनावा अलग तरीके का होगा, जिसकी प्लानिंग मैने कर ली है. कोरोना की वजह से पिछले कुछ महीने मुझे घर पर रहकर मुश्किल से समय बिताना पड़ा है, इसलिए मैं अपने घर में पोजिटीविटी और खुशियाँ थोड़ी अधिक लाने की कोशिश करुँगी. थोड़े फॅमिली गेस्ट को घर पर बुलाऊंगी और सिर्फ बेसिक अनुष्ठान करने की इच्छा है.

प्रणिता पंडित  

pranita

कवच फेम अभिनेत्री प्रणिता पंडित का कहाँ है कि मैंने काफी पहले से दिवाली की तैयारी शुरू कर दी है. मैं घर पर दिए को सुंदर रंगों से पेंट करने वाली हूं, ताकि मुझे बाहर जाकर दिए खरीदने न पड़े. इसके लिए मैंने कुछ पुराने दिए को नया रूप देने की कोशिश की है और कुछ बाहर से मंगवाएं है. इसके अलावा मैं इस बार बाहर से मिठाई न खरीद कर घर पर बनाउंगी.

रोहित चौधरी 

rohit

अभिनेता रोहित चौधरी इस बार दिवाली को पिछले कई दिवाली से अलग तरीके से मनाने वाले है. हर साल वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह वे ऐसा नहीं करेंगे. वे कहते है कि कोरोना ने सबकी जीवन शैली को बदल दिया है. मैं इस बार अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने वाला हूं और मिठाई भी घर पर ही बनाने की कोशिश है. गेस्ट इस बार घर पर नहीं आयेंगे, क्योंकि एक दिन के एन्जॉय से बहुत सारे लोगों को खतरा कोरोना संक्रमण का हो सकता है. अपने परिवार के साथ दिवाली को मनाना ही इस साल का बेस्ट आप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें