मेरे कानों में दर्द रहता है, मुझे बताएं इस समस्या से कैसे छुटकारा पाऊं?

सवाल

मैं 25 साल का कामकाजी युवक हूं. मेरे कानों में अकसर दर्द बना रहता है. कई बार कानों में खड़खड़ की आवाजें भी आती हैं. बताएं इस समस्या से कैसे छुटकारा पाऊं?

जवाब

जिन लोगों की त्वचा बहुत तेलीय होती है, उन के कानों मे वैक्स ज्यादा जमा होता है. सफाई के बाद यह फिर से जमने लगता है. ज्यादा समय तक वैक्स की सफाई नहीं करने पर वह धीरेधीरे संख्त होने लगता है, जिस से दर्द की समस्य होती है. आप की समस्या से यह साफ है कि आप के कानों में वैक्स जमा हो गया है. सख्त वैक्स के कारण ही कानों में सनसनाहट (बंद होने का अनुभव) होती है और खड़खड़ की आवाजें आती हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डाक्टर से संपर्क करें. इसे खुद निकालने की कोशिश बिलकुल न करें.

अकसर हवाईयात्रा करते समय मेरे कानों में दर्द होने लगता है, मुझे क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

सवाल-

अकसर हवाईयात्रा करते समय मेरे कानों में दर्द होने लगता है. मुझे क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

जवाब

हवाईजहाज में सफर के दौरान अकसर लोगों को कानों में दर्द की शिकायत होती है. कानों के परदों पर भी दबाव महसूस होता है. यह समस्या प्लेन के लैंडिंग करते समय अधिक होती है. इस से बचने के लिए इयर प्लग का इस्तेमाल करें. आप चूइंगम चबा कर भी इस समस्या से बच सकती हैं. इस के अलावा अगर कोई और समस्या हो या प्लेन में यात्रा करने के अलावा भी कानों में दर्द महसूस हो तो डाक्टर को दिखाएं.

सवाल-

पिछले महीने एक दुर्घटना में मेरे कान के परदे में छेद हो गया है. इस के उपचार के कौनकौन से विकल्प हैं?

जवाब-

अगर कोई जानलेवा घटना जैसे कि विस्फोट या वाहन चलाते समय कोई दुर्घटना घटित होने से कान में अचानक तेज दर्द हो तो समझिए कि कान के मध्य भाग को नुकसान पहुंचा है. अगर कान के परदे में छोटा छेद हो गया है तो वह अपनेआप ही भर जाता है. लेकिन अगर बड़ा छेद हो तो उपचार कराना जरूरी हो जाता है. मैडिकेटेड पेपर से कान के परदे वाले स्थान पर पैचिंग कर दी जाती है. गंभीर मामले में शरीर के दूसरे भाग से ऊतक ले कर छेद को बंद करने के लिए वहां लगा दिए जाते हैं. समय रहते उपचार न कराया जाए तो कान में तेज दर्द हो सकता है और संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- मंगेतर शादी से पहले संबंध बनाना चाहता है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं एक डिस्को बार में काम करती हूं, पिछले कुछ दिनों से मुझे थोड़ा कम सुनाई दे रहा है. क्या करूं?

जवाब-

आंतरिक कान में छोटीछोटी हेयर सैल्स की एक कतार होती है. ये मस्तिष्क को संकेत पहुंचाते हैं. तेज आवाज में संगीत सुनने से ये हेयर सैल्स चपटे हो जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद फिर से अपनी सामान्य स्थिति में आ जाते हैं.

लंबे समय तक चलने वाला ध्वनि प्रदूषण इन्हें क्षतिग्रस्त कर नष्ट कर सकता है. उम्र बढ़ने के साथ यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जिस से सुनने की क्षमता समाप्त हो जाती है.

तेज आवाज से बचाव के लिए हियरिंग प्रोटैक्शन डिवाइसेज जैसे इयर प्लग और इयर मफस का इस्तेमाल करें. अगर जौब के कारण इन का इस्तेमाल संभव न हो तो जौब बदल लें, क्योंकि युवावस्था में ही सुनने की क्षमता सुरक्षित रखने का प्रयास करना जरूरी है.

सवाल-

मेरे कानों में बहुत मैल जमा होता है. थोड़ा कड़ा भी हो जाता है. क्या करूं?

जवाब-

अधिकतर लोग सोचते हैं कि शरीर की तरह कानों को भी साफ रखना चाहिए. लेकिन कानों के मामले में आप को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ये

स्वयं अपनेआप को साफ कर लेते हैं. कई बार हम कानों को साफ करने के चक्कर में उन में कोई नुकीली चीज डाल देते हैं, जिस से अस्थायी रूप से सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है या कान का परदा फट सकता है. इसलिए कानों में बिना सोचेसमझे कुछ न डालें. इयर वैक्स अपनेआप इयर कैनल से बाहर आ जाता है. अगर इयर वैक्स कड़ा हो गया है और इयर कैनल को अवरुद्ध कर रहा है, तो डाक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें- स्कैल्प की मसाज के लिए कौन-कौन से तेल सही होते हैं?

सवाल-

मेरे बेटे की उम्र 6 माह है, लेकिन वह ताली बजाने और कोई आवाज करने पर सिर नहीं घुमाता है. क्या उस की सुनने की क्षमता सामान्य नहीं है?

जवाब-

सामान्यतया 4 माह तक बच्चा ताली बजाने और आवाज करने पर उस तरफ सिर या आंख की पुतली नहीं घुमाता है. लेकिन आप का बच्चा 6 माह का हो गया है और आवाज के प्रति कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो आप किसी अच्छे ईएनटी से उस की श्रवण क्षमता की जांच कराएं.

अगर वह सामान्य रूप से सुन नहीं पा रहा है तो उसे सुनने की मशीन लगवा देनी चाहिए. अगर वह अत्यधिक बहरेपन का शिकार है, तो 1 साल की उम्र में काक्लियर इंप्लांट करा देने चाहिए. इस से ऐसे बच्चे भी सामान्य रूप से बोलना और सुनना शुरू कर लेते हैं.

-डा. अभय कुमार

एमएस, वीएमसीसी और सफदर जंग अस्पताल, दिल्ली.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे बेटे की उम्र 2 साल है, उसे 2-3 बार कानों का संक्रमण हो गया है, मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल-

मेरे बेटे की उम्र 2 साल है, उसे 2-3 बार कानों का संक्रमण हो गया है. बताएं क्या करूं?

जवाब-

शिशुओं और छोटे बच्चों में मध्य कान का संक्रमण अधिक होता है. इसे चिकित्सकीय भाषा में ओटिटिस मीडिया कहते हैं. आप को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक अनुमान के अनुसार लगभग 75% बच्चे अपने जीवन के पहले 3 सालों में कम से कम

50% बच्चे 1 से अधिक बार इस संक्रमण के शिकार होते है.

बच्चों में यह समस्या इसलिए अधिक होती है क्योंकि उन की यूस्टेशियन ट्यूब्स व्यस्कों की तुलना में छोटी और सीधी होती हैं इसलिए बैक्टीरिया और वायरस के लिए उन में घुसना आसान होता है.

बच्चों को नहलाते समय कानों में पानी घुसने से भी संक्रमण हो जाता है, इसलिए उन्हें नहलाते समय इयर प्लग का इस्तेमाल करें. धूल, मिट्टी और दूसरे कणों से होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए जब भी बच्चे को बाहर ले जाएं उस के कानों को कपड़े या टोपी से अच्छी तरह ढक लें. समस्या गंभीर होने पर डाक्टर को दिखाएं.

ये भी पढ़ें

नए बच्चे के आगमन के साथ पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है. मातापिता के लिए अपने बच्चे की मुसकान से अधिक कुछ नहीं होता. यह मुसकान कायम रहे, इस के लिए जरूरी है बच्चे का स्वस्थ रहना. शिशु जब 9 माह तक मां के गर्भ में सुरक्षित रह कर बाहर आता है तो एक नई दुनिया से उस का सामना होता है, जहां पर हर पल कीटाणुओं के संक्रमण के खतरों से उस के नाजुक शरीर को जू झना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है, उस के खानपान और रखरखाव में पूरी तरह हाईजीन का खयाल रखना.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- नया बच्चा और हाईजीन

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें