Diwali Special: 8 ब्यूटी पैक से पाएं निखरी व मुलायम Skin

दिवाली का त्यौहार आने में कुछ ही समय शेष रह गए हैं. अगर आप भी इस दिवाली सुंदर व आकर्षक दिखना चाहती हैं तो यह खबर हम खास आपके लिए ही लेकर आए हैं. आज हम आपको 8 ब्यूटी पैक के बारें में बताने जा रहे हैं. इस पैक को लगाकर आप अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं.

1. मलाई-चंदन पाउडर

बराबर मात्रा में मलाई, चंदन पाउडर, गुलाब जल और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे और गले पर लगाएं. 30 मिनट के बाद धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार यह प्रक्रिया दोहराएं.

2. मलाई-आलिव आयल

त्वचा का रंग निखारने के लिए आलिव आयल बेहतरीन उपाय है. 1 टेबलस्पून मलाई में 10 बूंद आलिव आयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.

3. बेसन-हल्दी

बेसन और हल्दी, दोनों त्वचा में निखार लानेवाले पुराने, लेकिन असरदार उपाय हैं. एक चुटकी हल्दी में मलाई और बेसन मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद धो लें. चेहरा दमक उठेगा. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

4. राइस पाउडर-बादाम

त्वचा पर निखार लाने के लिए चावल का आटा बहुत उपयोगी है. इसके लिए चावल का आटा, बादाम पाउडर और मलाई को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से पहले चेहरा गीला करें और स्क्रब करते हुए पेस्ट निकालें. इससे जल्द ही आपको त्वचा में निखार दिखेगा.

5. मिल्क-एलोवेरा जेल

डल और पैची स्किन को रिमूव करने का सबसे आसान तरीका है ये. इसके लिए 2 टेबलस्पून दूध में 1 टीस्पून बादाम पेस्ट, 1 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें.

6. सैंडलवुड-रोज वाटर

ये तो आप भी जानती होंगी कि हर ब्यूटी क्रीम में सैंडलवुड यानी चंदन का यूज किया जाता है. कभी चंदन पाउडर तो कभी चंदन का तेल क्रीम में मिलाया जाता है. आप भी घर पर इसका यूज करके 2 टोन निखरी त्वचा पा सकती हैं. 2 टेबलस्पून चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करें.

7. तुलसी-मिंट पैक

स्वास्थ्यवर्धक तुलसी और पुदीना चेहरे की खूबसूरती निखारने में भी लाभकारी हैं. बराबर मात्रा में तुलसी और पुदीना की पत्तियों को लें और पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

8. केसर-मलाई

खूबसूरती निखारने के लिए केसर से बढ़िया और कुछ हो ही नहीं सकता. आमतौर पर लोग रात को सोने से पहले दूध में केसर मिलाकर पीते हैं. इससे त्वचा में निखार आता है. आप केसर और मलाई को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. जल्द ही फर्क महसूस होगा.

Diwali Special: पाएं फूलों जैसा सुंदर चेहरा

हर लड़की का ख्‍वाब चमकदार और स्‍पॉट लेस चेहरा पाना होता है. अगर स्‍किन स्‍वस्‍थ है तो खुद के अंदर आत्‍मविश्‍वास आता है और मूड भी बढ़िया रहता है.

ऐसा चेहरा पाने के लिये आपको किसी पार्लर जाने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको फूलों जैसा सुंदर चेहरा पाने के लिये कुछ फेस पैक बनाने की वधि बताएंगे जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं.

त्वचा के स्वभाव के अनुसार गेंदा, गुलाब, चमेली, हिबिस्कस, लेवेंडर आदि फूलों से बने हुये फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से स्किन बेदाग और चमकदार बनाई जा सकती है. बहुत आसान नुस्‍खा है फूल तो आपके घर पर ही मिल जाएंगे, तो बस करना सिर्फ इतना है कि उनकी पंखुडियों का या तो पेस्‍ट बना कर इस्‍तमाल करें या फिर उन्‍हें सुखा कर पावडर बना कर लगाएं.

अब आइये जानते हैं इन फूलों के फेस पैक को कैसे बनाया जाता है.

1. रोज और वीट मास्‍क

इसे बनाने के लिये 2 चम्‍मच गुलाब की पंखुडियों का पावडर, 1 चम्‍मच गेहूं का चोकर और 2 चम्‍मच दूध मिक्‍स करें. फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने दें. फिर इसे धो कर चेहरा पोछ लें. आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा.

2. चमेली और दही पैक

इस पैक को लगाने से चेहरे से डेड स्‍किन निकल जाएगी और चेहरे पर ग्‍लो आएगा. इससे आप गोरी भी दिखेंगी. इसे बनाने के लिये 1 चम्‍मच दही, 1 चम्‍मच शक्‍कर और मुठ्ठीभर चमेरी के फूलों की पंखुडियां पीस लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें फिर 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

3. लैवेंडर और ओट्स पैक

लैंवेडर आपकी त्‍वचा को स्‍क्रब करेगा और ओट्स आपकी स्‍किन को गोरा करेगा. इसे बनाने के लिये 1 चम्‍मच ओट्स का पावडर तैयार करें. उबली हुई लैवेंडर की पत्‍तियों को छान कर पेस्‍ट बनाएं. इस पेस्‍ट में ओट्स पावडर मिलाएं और चेहरे तथा गर्दन में लगाएं. सूखने के बाद चेहरा धो लें.

4. गुलाब और चंदन पैक

ऑइली स्‍किन के लिये यह पैक अच्‍छा होता है. इसे लगाने से चेहरे से पिगमेंटेशन दूर होगा और चेहरा साफ बनेगा. इस पैक को बनाने के लिये 3 मध्‍यम आकार के गुलाब लें और उनकी पंखुडियों को उबाल लें. फिर इन्‍हें छान कर पीस लें और उसमें चंदन पावडर तथा दूध मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं. इस पेस्‍ट को चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें.

5. गुड़हल, गुलाब और मुल्तानी मिट्टी पैक

यह एक ब्राइडल पैक भी है जिसे बनाने के लिये आपको 9-10 गुलाबी की पंखुडियां, मुठ्ठीभर गुड़हल की पत्‍तियां और 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी और 1 चम्‍मच दही चाहिये. इन सभी चीजों का पेस्‍ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तब इसे हथेलियों पर हल्‍का पानी लगा कर चेहरे को स्‍क्रब करें. फिर चेहरे को धो लें, आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा.

6. गेंदा और सूखा आंवला पैक

1 कप गेंदे के फूल की पंखुडियां, 1 चम्‍मच सूखा आमला पावडर, 2 चम्‍मच दही और 1-2 चम्‍मच नींबू का रस. इसे बनाने के लिये गेंदे की पंखुडियों को सुखा कर पावडर बना लें. फिर इसमें सूखे आमले का पावडर, नींबू का रस और दही मिला कर पेस्‍ट तैयार करें. इस पेस्‍ट को चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और सूखने दें. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें