फेस से जुड़ी प्रौब्लम का कारण और इलाज बताएं?

सवाल

मेरी आयु 30 साल है. मेरा फेस बिलकुल साफ था, लेकिन एक महीने से बिलकुल सांवला होता जा रहा है. कृपया मेरे चेहरे पर पहले जैसा रंग लाने का कोई घरेलू उपाय बताएं. मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ है.

जवाब-

ऐसा अकसर बदलते मौसम की वजह से होता है, क्योंकि बदलते मौसम को स्किन बरदाश्त नहीं कर पाती. इस के लिए रूटीन प्रोडक्ट का प्रयोग करें. सुबहशाम फेसवाश करें. स्किन के अनुसार क्लींजर, टोनर व मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. धूप में 30 एसपीएफ लोशन लगा कर ही घर से बाहर निकलें. त्वचा के अनुसार पैक लगाएं.

सवाल-

मेरे चेहरे पर काले रंग के दागधब्बे हैं. फेस पर ऐक्स्ट्रा बाल भी हैं. मैं बहुत परेशान हूं. कृपया कोई उपाय बताएं?

जवाब-

ऐक्स्ट्रा हेयर हारमोन असंतुलन की वजह से होते हैं. ये पीरियड प्रौब्लम से ज्यादा होते हैं. मीठी चीज ज्यादा न खाएं. दागधब्बे अंदरूनी कमी के कारण या सनबर्न के कारण होते हैं. स्किन के दागधब्बों के लिए मैडिकेटिड क्रीम का प्रयोग करें. केसर स्क्रब व पैक भी लगाएं. इस से दागधब्बे दूर हो कर रंग साफ होगा.

सवाल-

मेरी उम्र 23 साल है. मेरे फेस, नोज व आईब्रोज पर पिगमैंटेशन हो गई है. कृपया कोई उपाय बताएं?

जवाब-

आप की स्किन में ड्राइनैस ज्यादा है, इसलिए इस को कवर करने के लिए अपना खानपान सही रखें. खाने में प्रोटीनयुक्त चीजें ज्यादा लें. आमंड औयल और जैतून के तेल से सुबहशाम चेहरे की मसाज कर कोई ग्लो पैक लगाएं. पानी ज्यादा पीएं. पानी की कमी से भी ऐसा होता है. इस के अलावा चेहरे पर टमाटर रगड़ें. इस से दाग कम होंगे.

सवाल-

मैं 15 वर्षीय युवती हूं. मेरी आंखों के आसपास काले घेरे हो गए हैं. कृपया कोई ऐसा उपाय बताएं, जिस से वे 1 हफ्ते में ही ठीक हो जाएं?

जवाब-

या तो आप नींद पूरी नहीं ले रही हैं या फिर आप के शरीर में विटामिन ई की कमी है. आप गुलाबजल, खीरे के टुकड़े या फिर आलू का गूदा काले घेरों पर लगाएं. इस से आराम मिलेगा. इस के अलावा विटामिन ई के कैप्सूल को पिन से बे्रक कर के उस से आंखों के नीचे हलकी मसाज करें. फिर इस को साफ कर के गुलाबजल का पैड काले घेरों पर रखें. सेब का गूदा लगाना भी फायदेमंद रहेगा. पर पहले गूदे को दबा कर उस का रस निकाल लें ताकि रस आंखों में न जाए.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे चेहरे पर बहुत जल्दी रैशेज हो जाते हैं, रैशेज से बचने के लिए मैं क्या करुं?

सवाल 

मैं नेपाल की हूं. मेरे चेहरे पर बहुत जल्दी रैशेज हो जाते हैं. रैशेज से बचने के लिए मुझे क्या करना चाहिए और क्या कोई उपाय है जिस से मेरा चेहरा साफ-सुथरा और स्किन शाइन करे?

जवाब 

अगर आप की त्वचा का रंग लाल हो रहा है या फिर उस में खुजली या रैशेज हो रहे हैं तो ये सब ऐलर्जी होने के लक्षण हैं. त्वचा में ऐलर्जी किसी को भी हो सकती है. ऐलर्जी का मुख्य कारण हमारी जीवनशैली और दिनचर्या है. साथ ही प्रदूषण जैसे कारक भी ऐलर्जी का कारण बन सकते हैं. आप को जान कर हैरानी होगी कि खाने सेहवा सेपानी सेप्रदूषण से त्वचा ऐलर्जी का शिकार हो जाती है.

अगर ऐलर्जी है तो आप  त्वचा में खुजली न करें. ऐलर्जी होने पर त्वचा को केवल पानी से धोएं. जिस साबुन या फेसवाश का आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर रही हैं उस का इस्तेमाल करना बंद कर दें. साबुन के कारण त्वचा रूखी हो जाती है और खुजली बढ़ जाती है. रोज नहाएं और डाक्टर की सलाह से साबुन का इस्तेमाल करें.

सब से महत्त्वपूर्ण बात यह कि अगर आप को पता लगे कि किस चीज से आप को ऐलर्जी होती है तो उस से दूर रहें. ऐलर्जी होने पर फिटकरी के पानी से प्रभावित स्थान को धो कर साफ करें. आंवले की गुठली जला कर राख कर लें. उस में 1 चुटकी फिटकरी और नारियल का तेल मिला कर पेस्ट बना लें. इसे लगाती रहें. कैलामाइन लोशन फायदेमंद रहता है. डाक्टर की सलाह से ऐंटीऐलर्जिक दवाएं लें.

मेरे फेस पर अकसर दाने हो जाते हैं, इसका इलाज बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 35 साल है. अगले महीने मेरे भाई की शादी है और 5 दिन बाद मेरी सगाई है. मेरे फेस पर अकसर दाने हो जाते हैं. मेरी स्किन बहुत सैंसिटिव है. मैं ऐसा क्या कर सकती हूं जिस से स्किन ग्लो करे, दाने भी कम हो जाएं और स्किन पहले से ज्यादा सौफ्ट हो जाए?

जवाब-

सैंसिटिव स्किन में मुख्यतौर पर स्किन रैशेज होने के कारण स्किन में पाए जाने वाले ऐसिड व ऐल्कलाइन का बैलेंस बिगड़ जाता है.

स्किन टाइप जैसी होती है, सैंसिटिविटी और इरिटेशन भी उसी तरह रिएक्ट करती है. यदि सैंसिटिव औयली स्किन है तो पिंपल्स और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं और अगर ड्राई स्किन है तो लाल रैशेज आ जाएंगे या चेहरे पर छोटेछोटे दाने हो सकते हैं.

आप के लिए अपनी स्किन टाइप को जानना बहुत जरूरी है. ऐसा होने के कई कारण होते हैं, जिस के लिए आप चैकअप करवा के ट्रीटमैंट ले सकती?हैं. लेकिन इस में समय लगेगा.

यदि आप के पास ज्यादा समय नहीं है तो आप इस के साथसाथ ओजोन ट्रीटमैंट भी ले सकती हैं. इस ट्रीटमैंट में हाई फ्रीक्वेंसी मशीन के जरीए स्किन रिवाइटलाइज और रीजूविनेट की जाती है, जिस से हीलिंग प्रोसैस की प्रक्रिया तेज हो ती है.

इस ट्रीटमैंट में त्वचा के आसपास की औक्सीजन ओजोन में बदलने के कारण इस से बनने वाले एंटीसैप्टिक गुण त्वचा को क्लीन करते हैं साथ ही इस के ऐंटीफंगल और ऐंटीबैक्टीरियल गुण से इन्फैक्टेड स्किन जल्दी ठीक होने लगती है. आप को मनचाही ग्लोइंग स्किन मिलती है.

यदि पिंपल्स की प्रौब्लम हारमोनल नहीं है तो रैड लेजर और ओजोन का इस्तेमाल कर के इस प्रौब्लम को बहुत जल्दी ठीक कर के मनचाहा रिजल्ट पा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

बेदाग स्किन की चाह हर महिला रखती है. मगर यदि चेहरे पर एक भी पिंपल आ जाए तो सुंदरता में कमी आ जाती है. पिंपल्स दूर करने के लिए महिलाएं न जाने कितने प्रयास करती हैं पर रिजल्ट कोई खास नहीं निकलता. मगर अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप को कुछ ऐसे होममेड फेस पैक की जानकारी दे रहे हैं, जो चेहरे पर दिखाई देने वाले दागों व जिद्दी पिंपल्स को जड़ से खत्म कर आप को देंगे चमकती-दमकती स्किन.

क्यों होते हैं मुंहासे

वैसे तो मुंहासों की समस्या तैलीय त्वचा पर ज्यादा होती है, लेकिन आजकल हरकोई मुंहासों से परेशान रहता है. इस का कारण है खराब लाइफस्टाइल, हारमोनल बदलाव और गलत व जल्दीजल्दी कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स चेंज करना.

मुंहासे तब होते हैं जब स्किन के रोमछिद्रों में तेल व डैड स्किन इकट्ठी हो जाती है. यह मुंहासों का कारण बनती है. असल में सीबम औयल स्किन के रोमछिद्र में उत्पन्न होता है. सीबम खराब सैल्स को रोमछिद्र से बाहर लाने में मदद करता है, जिस से नए सैल्स बनते हैं. मगर कई बार हारमोंस की गड़बड़ी के कारण सीबम औयल ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, जिस से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे हो जाते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें ये 5 फेस पैक

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें