सवाल-

मेरी उम्र 35 साल है. अगले महीने मेरे भाई की शादी है और 5 दिन बाद मेरी सगाई है. मेरे फेस पर अकसर दाने हो जाते हैं. मेरी स्किन बहुत सैंसिटिव है. मैं ऐसा क्या कर सकती हूं जिस से स्किन ग्लो करे, दाने भी कम हो जाएं और स्किन पहले से ज्यादा सौफ्ट हो जाए?

जवाब-

सैंसिटिव स्किन में मुख्यतौर पर स्किन रैशेज होने के कारण स्किन में पाए जाने वाले ऐसिड व ऐल्कलाइन का बैलेंस बिगड़ जाता है.

स्किन टाइप जैसी होती है, सैंसिटिविटी और इरिटेशन भी उसी तरह रिएक्ट करती है. यदि सैंसिटिव औयली स्किन है तो पिंपल्स और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं और अगर ड्राई स्किन है तो लाल रैशेज आ जाएंगे या चेहरे पर छोटेछोटे दाने हो सकते हैं.

आप के लिए अपनी स्किन टाइप को जानना बहुत जरूरी है. ऐसा होने के कई कारण होते हैं, जिस के लिए आप चैकअप करवा के ट्रीटमैंट ले सकती?हैं. लेकिन इस में समय लगेगा.

यदि आप के पास ज्यादा समय नहीं है तो आप इस के साथसाथ ओजोन ट्रीटमैंट भी ले सकती हैं. इस ट्रीटमैंट में हाई फ्रीक्वेंसी मशीन के जरीए स्किन रिवाइटलाइज और रीजूविनेट की जाती है, जिस से हीलिंग प्रोसैस की प्रक्रिया तेज हो ती है.

इस ट्रीटमैंट में त्वचा के आसपास की औक्सीजन ओजोन में बदलने के कारण इस से बनने वाले एंटीसैप्टिक गुण त्वचा को क्लीन करते हैं साथ ही इस के ऐंटीफंगल और ऐंटीबैक्टीरियल गुण से इन्फैक्टेड स्किन जल्दी ठीक होने लगती है. आप को मनचाही ग्लोइंग स्किन मिलती है.

यदि पिंपल्स की प्रौब्लम हारमोनल नहीं है तो रैड लेजर और ओजोन का इस्तेमाल कर के इस प्रौब्लम को बहुत जल्दी ठीक कर के मनचाहा रिजल्ट पा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...