सवाल-

मेरी उम्र 35 साल है. अगले महीने मेरे भाई की शादी है और 5 दिन बाद मेरी सगाई है. मेरे फेस पर अकसर दाने हो जाते हैं. मेरी स्किन बहुत सैंसिटिव है. मैं ऐसा क्या कर सकती हूं जिस से स्किन ग्लो करे, दाने भी कम हो जाएं और स्किन पहले से ज्यादा सौफ्ट हो जाए?

जवाब-

सैंसिटिव स्किन में मुख्यतौर पर स्किन रैशेज होने के कारण स्किन में पाए जाने वाले ऐसिड व ऐल्कलाइन का बैलेंस बिगड़ जाता है.

स्किन टाइप जैसी होती है, सैंसिटिविटी और इरिटेशन भी उसी तरह रिएक्ट करती है. यदि सैंसिटिव औयली स्किन है तो पिंपल्स और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं और अगर ड्राई स्किन है तो लाल रैशेज आ जाएंगे या चेहरे पर छोटेछोटे दाने हो सकते हैं.

आप के लिए अपनी स्किन टाइप को जानना बहुत जरूरी है. ऐसा होने के कई कारण होते हैं, जिस के लिए आप चैकअप करवा के ट्रीटमैंट ले सकती?हैं. लेकिन इस में समय लगेगा.

यदि आप के पास ज्यादा समय नहीं है तो आप इस के साथसाथ ओजोन ट्रीटमैंट भी ले सकती हैं. इस ट्रीटमैंट में हाई फ्रीक्वेंसी मशीन के जरीए स्किन रिवाइटलाइज और रीजूविनेट की जाती है, जिस से हीलिंग प्रोसैस की प्रक्रिया तेज हो ती है.

इस ट्रीटमैंट में त्वचा के आसपास की औक्सीजन ओजोन में बदलने के कारण इस से बनने वाले एंटीसैप्टिक गुण त्वचा को क्लीन करते हैं साथ ही इस के ऐंटीफंगल और ऐंटीबैक्टीरियल गुण से इन्फैक्टेड स्किन जल्दी ठीक होने लगती है. आप को मनचाही ग्लोइंग स्किन मिलती है.

यदि पिंपल्स की प्रौब्लम हारमोनल नहीं है तो रैड लेजर और ओजोन का इस्तेमाल कर के इस प्रौब्लम को बहुत जल्दी ठीक कर के मनचाहा रिजल्ट पा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

बेदाग स्किन की चाह हर महिला रखती है. मगर यदि चेहरे पर एक भी पिंपल आ जाए तो सुंदरता में कमी आ जाती है. पिंपल्स दूर करने के लिए महिलाएं न जाने कितने प्रयास करती हैं पर रिजल्ट कोई खास नहीं निकलता. मगर अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप को कुछ ऐसे होममेड फेस पैक की जानकारी दे रहे हैं, जो चेहरे पर दिखाई देने वाले दागों व जिद्दी पिंपल्स को जड़ से खत्म कर आप को देंगे चमकती-दमकती स्किन.

क्यों होते हैं मुंहासे

वैसे तो मुंहासों की समस्या तैलीय त्वचा पर ज्यादा होती है, लेकिन आजकल हरकोई मुंहासों से परेशान रहता है. इस का कारण है खराब लाइफस्टाइल, हारमोनल बदलाव और गलत व जल्दीजल्दी कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स चेंज करना.

मुंहासे तब होते हैं जब स्किन के रोमछिद्रों में तेल व डैड स्किन इकट्ठी हो जाती है. यह मुंहासों का कारण बनती है. असल में सीबम औयल स्किन के रोमछिद्र में उत्पन्न होता है. सीबम खराब सैल्स को रोमछिद्र से बाहर लाने में मदद करता है, जिस से नए सैल्स बनते हैं. मगर कई बार हारमोंस की गड़बड़ी के कारण सीबम औयल ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, जिस से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे हो जाते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें ये 5 फेस पैक

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...